न्यू ईयर पार्टी में अभिनेत्रियों के ये शिमर ड्रेसेज लुक्स करें रीक्रिएट: Shimmer Dresses Looks
न्यू ईयर पार्टी में महिलाएं शिमर ड्रेसेज कैरी कर सकती हैं। ये आपकों स्टाइलिश लुक देंगे।
Shimmer Dresses Looks: क्रिसमस के बाद अब महिलाएं न्यू ईयर पार्टी की तैयारी में जुट गई है। ऐसे में वह काफी कन्फ्यूज हो रही है कि इस पार्टी में वह किस तरह का आउटफिट कैरी करें, तो आज हम आपकों बॉलीवुड अभिनेत्रियों के कुछ शिमर ड्रेसेज लुक्स के बारे में बताने वाले हैं, जिसे आप न्यू ईयर पार्टी में रीक्रिएट कर सकती है। यह पार्टी में आपकों बिल्कुल हॉट एंड ग्लैमरस लुक देंगे।
Also read : विंटर पार्टी में ट्राई करें सेलिब्रिटीज इंस्पायर्ड वेलवेट ड्रेस
सुहाना खान
सुहाना खान ने एक अवॉर्ड फंक्शन के लिए ब्लैक हॉल्टर डिप नेक शिमरी गाउन पहना है। इस गाउन में उनके कर्व्स जमकर फ्लॉन्ट हो रहे थे। इस गाउन को एक्ट्रेस ने हाईलाइटेड चीक्स और स्लीक मिडिल पार्टिंग बन के साथ पेयर किया है। जो देखने में जच रहा है।
कियारा आडवाणी
फोटो में कियारा आडवाणी ने येलो कलर का शिमर गाउन पहना है। इस थाई स्लिट वाले स्ट्रैपी गाउन में प्लंजिंग नेकलाइन दी गई है। अपने इस लुक को परफेक्ट बनाने के लिए एक्ट्रेस ने एक्सेसरीज को मिनिमल रखा है और हेयर को स्टाइल करने के लिए पोनीटेल रोप ब्रेड बनाया है। अगर आप हाई स्लिट में कंफर्टेबल नहीं है, तो आप इसे लो स्लिट का लुक दे सकती हैं। ऐसे गाउन के साथ चोकर या सिंपल पेंडेंट भी अच्छा लगेगा। मेकअप की बात करें तो उन्होंने ग्लॉसी मेकअप किया है। आप चाहें तो मैट बेस मेकअप कर सकती हैं।
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी ने वन शोल्डर स्लीव्स वाला मैरून शिमर ड्रेस पहना है। आउटफिट में थाई स्लिट और कट आउट की डिटेलिंग है। न्यूड बेस के साथ एक्ट्रेस ने स्मोकी आईज़ मेकअप किया है और हाथों में डायमंड में ब्रेसलेट पेयर किया है। लुक कंप्लीट करने के लिए एक्ट्रेस ने गले में पर्ल वर्क चोकर नेकलेस और बालों को कर्ल करके ओपन रखा है।
कटरीना कैफ
कटरीना कैफ ने इस फोटो में सिल्वर कलर का शॉर्ट स्ट्रैपी ड्रेस पहना है। जिसमें डीप वी नेकलाइन की डिटेलिंग खूबसूरत लग रही हैं। लुक कंप्लीट करने के लिए एक्ट्रेस ने न्यूड बेस के साथ स्मोकी आईज़ लुक क्रिएट किया है, जो देखने में काफी सुंदर लग रहा है। उन्होंने अपने पूरे मेकअप को गोल्डन टच दिया है। फ्रीज़ी हेयर स्टाइल के साथ एक्ट्रेस ने कानों में स्टोन स्टडेड इयरिंग्स कैरी किया है। आप चाहें तो बालों को कर्ल भी कर सकती हैं।
सोनाक्षी सिन्हा
फोटो में सोनाक्षी ने सीक्विन ब्लैक वन-शोल्डर ड्रेस पहनी है, जिसमें वह ग्लैमरस लग रही हैं। इस ड्रेस में एक पॉप कलर एड करने के लिए वेस्ट पर यलो, व्हाइट और पिंक थ्रेड से बना हुआ एक एंब्रायडर्ड फ्लावर बनाया है। उन्होंने लुक को ड्रॉप ईयररिंग्स, ढेर सारी रिंग्स और ब्लैक हील्स से पूरा किया हैं। एक्ट्रेस ने शिमरी आईशैडो, ब्लश और हाइलाइटेड चीक्स के साथ सॉफ्ट पिंक लिप शेड से अपना पूरा लुक कंप्लीट किया है।
जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर ने ब्राउन कलर का हॉल्टर नेकलाइन वाला शिमर ड्रेस पहना है, जिसमें वह स्मोकी हॉट लग रही हैं। आउटफिट में वी नेकलाइन और थाई स्लिट की डिटेलिंग है। एक्ट्रेस ने लुक कंप्लीट करने के लिए ग्लॉसी मेकअप किया है और बालों को मिडिल पार्टेड लुक देते हुए सॉफ्ट कर्ल करके ओपन रखा है। आप चाहें तो ऐसे आउटफिट के साथ बालों को पोनीटेल लुक भी दे सकती हैं और मेकअप के लिए ग्लॉसी लिपस्टिक के बजाय कोई डार्क शेड लिपस्टिक ट्राई कर सकती हैं।
