विंटर पार्टी में ट्राई करें सेलिब्रिटीज इंस्पायर्ड वेलवेट ड्रेस: Velvet Dresses
विंटर में आप वेलवेट के कई तरह के आउटफिट पहन सकते है।
Velvet Dresses : सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। इस मौसम में एक साथ कई शादियां और पार्टी होती है, जिसमें लोग अलग दिखना चाहते हैं। इस दौरान महिलाओं को समझ नहीं आता कि पार्टी में किस तरह की ड्रेस कैरी करें। जिसमें वो स्टाइलिश दिखने के साथ सर्दी से भी बच सकें। ऐसे मौसम में आप नॉर्मल कपड़ों के अलावा वेलवेट के कुछ सेलिब्रिटी इंस्पायर्ड ड्रेस ट्राई कर सकती है, जो देखने में काफी खूबसूरत लगते हैं। वेलवेट के कपड़े आपकों अंदर से गर्म रखते हैं और स्टाइलिश लुक भी देते हैं।
Also read : वेडिंग सीज़न में पर्पल कलर के इन लहंगों को करें रीक्रिएट
सान्या मल्होत्रा
सान्या ने रेड कलर का ऑफ शोल्डर वेलवेट गाउन पहना है, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही है। आउटफिट में स्वीटहार्ट नेकलाइन और थाई स्लिट की डिटेलिंग है। उन्होंने बालों को कर्ल करके हाई बन हेयर स्टाइल का लुक दिया है। शाइनी मेकअप और डायमंड डेगलर्स लुक को परफेक्ट बना रहे हैं।
सनी लियोन
मैरून कलर के कैप स्लीव्स वेलवेट गाउन में सनी लियोन की अदाएं देखने लायक है। लुक कंप्लीट करने के लिए उन्होंने रेड स्टोन स्टडेड इयरिंग्स और हाथों में डायमंड ब्रेसलेट कैरी किया है। स्मोकी आईज़ मेकअप और ग्लॉसी लिप्स उनके लुक में चार चांद लगा रहे हैं।
करिश्मा कपूर
करिश्मा कपूर ने ब्लैक कलर की वेलवेट शॉर्ट ड्रेस को सिल्वर ब्लॉक हील्स के साथ स्टाइल किया है। आउटफिट में पफ स्लीव्स की डिटेलिंग देखने में काफी अच्छी लग रही है। मैचिंग इयररिंग्स और हाई पोनीटेल हेयर स्टाइल से उन्होंने अपना लुक कंप्लीट किया है। न्यूड मेकअप के साथ उन्होंने हाथों में डायमंड रिंग पहना है। आप चाहे तो ऐसे आउटफिट के साथ अपने बालों को सॉफ्ट कर्ल करके ओपन भी रख सकती हैं।
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण ब्लैक कलर के फिश कट वेलवेट गाउन में काफी हॉट लग रही है। आउटफिट में स्वीटहार्ट नेकलाइन और ड्रॉप डाउन स्लीव्स की डिटेलिंग है। एक्ट्रेस ने मैसी हेयर बन के साथ गले में डायमंड पेंडेंट कैरी किया है। उनका न्यूड मेकअप लुक देखने में प्यारा लग रहा है।
कृति सेनन
कृति सेनन ने इलेक्ट्रिक ब्लू कलर के हॉल्टर नेक वेलवेट ड्रेस को मैचिंग हिल्स के साथ स्टाइल किया है। आउटफिट में थाई स्लिट की डिटेलिंग है। इस लुक के साथ उन्होंने कोई भी एक्सेसरीज कैरी नहीं की है। ग्लोइंग मेकअप के साथ उन्होंने बालों को स्ट्रेट करके खुला रखा है।
नोरा फतेही
नोरा फतेही ब्लैक कलर के वेलवेट गाउन में बेहद हॉट लग रही हैं। आउटफिट में फुल स्लीव्स और थाई-स्लिट की डिटेलिंग है। ड्रेस के बॉर्डर पर सिल्वर एंब्रॉयडरी देखने में काफी खूबसूरत लग रही हैं। एक्ट्रेस ने डायमंड इयरिंग्स और ग्लिटरी आई मेकअप के साथ अपने लुक को परफेक्ट बनाया है।
तारा सुतारिया
तारा सुतारिया ने एक कॉन्सर्ट में डेनिम शॉट्स के साथ मैरून कलर का वेलवेट क्रॉप टॉप पहना है, जिसमें बलून स्लीव्स की डिटेलिंग है। आउटफिट के साथ उन्होंने ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी कैरी किया है। माथे पर बिंदी और खुले बाल उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं। आप चाहें तो ऐसे टॉप के साथ स्कर्ट पहन सकती हैं।
