अपने एथनिक लुक को बना सकते हैं एकदम परफेक्ट, पहनें इन खास डिज़ाइन के इयररिंग्स को: Earring Designs
Earring Designs

एथनिक लुक को बना सकते हैं एकदम परफेक्ट, अपनाये इन इयररिंग्स के खास डिजाइन को : Earring designs

आज के आर्टिकल में हम आपको कुछ इयररिंग्स के डिजाइन के बारे में बताने जा रहे हैं आप अपने लुक को आकर्षक बना सकते हैं।

Earring Designs: महिलाएं अपने लुक को संवारने के लिए अलग-अलग चीजों का इस्तेमाल करती है। इसी वजह से उनके वार्डरोब में कपड़ों की भरमार भी मिलती है लेकिन इसी के साथ अगर देखा जाए तो ज्वेलरी के भी एक से बढ़कर एक कलेक्शन महिलाओं के पास होते हैं। अधिकतर इयररिंग्स का कलेक्शन महिलाओं के पास बहुत सारा मिलता है क्योंकि बहुत सारी महिलाएं ऐसी होती हैं जो अलग-अलग वैरायटी के इयररिंग्स पहनना पसंद करती हैं।

ऐसे में अगर आप भी इयररिंग्स के दीवाने हैं और आपको यह नहीं पता कि इस समय ट्रेंड में किस प्रकार के इयररिंग्स चल रहे हैं, तो आज के आर्टिकल में हम आपको कुछ इयररिंग्स के डिजाइन के बारे में बताने जा रहे हैं आप अपने लुक को आकर्षक बना सकते हैं।

झुमकी डिजाइन वाले इयररिंग्स

Earring Designs
jhumki style earrings

देखा जाए तो झुमकी कोई भी नया फैशन नहीं है लेकिन अधिकतर महिलाओं को झुमकियां पहनना बहुत ही ज्यादा पसंद होता है। झुमकियों में बहुत सारी वैरायटी मिल जाती है। झुमकी पहन कर हमें एकदम से ट्रेडिशनल लुक दिखाई देता है। अगर आप ट्रेडीशनल इयररिंग्स डिजाइन देख रहे हैं तो इसके लिए झुमकियों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस तरह की डिजाइनर झुमकी आपको गणेश जी की प्रतिमा के साथ, लक्ष्मी जी, विष्णु जी और अन्य धार्मिक चिन्ह वाली झुमकीय भी मिल जाएगी। दक्षिण भारत में इन चिन्ह का अलग-अलग अर्थ भी माना जाता है। लेकिन आप अपनी पसंद के अनुसार इनका चुनाव कर सकते हैं।

वहीं इसकी कीमत की बात की जाए, तो इसकी कीमत ₹250 से लेकर ₹500 तक होती है। इन्हें आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से खरीद सकते हैं। इन्हें साड़ी सलवार कमीज और लहंगे के साथ पहना जा सकता है।

गोल्ड टेंपल वाले इयररिंग्स डिजाइन

gold temple earrings design

अगर आपको इसमें मोती वर्क कुंदन वर्क या फिर जरकन वाला वर्क चाहिए तो इसमें सभी प्रकार के वर्क मिल जाते है।  इस तरह की डिजाइन देखने में बहुत ही ज्यादा सुंदर लगते हैं। इन्हें आप लॉन्ग और शर्ट इयररिंग्स डिजाइन में खरीद सकते हैं।

टेंपल इयररिंग डिजाइन में आपको मीना वर्क और स्टोन वर्क भी मिल जाता है। यह पहनने में बहुत ही ज्यादा सुंदर लगता है। इस तरह के इयररिंग्स किसी भी कलरफुल आउटफिट के साथ पहना जा सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह होती है कि टेंपल ज्वेलरी डिजाइन पूरे लुक को बदल देती है और यह लुक देखने में खूबसूरत लगता है। इसे आप किसी भी सिंपल आउटफिट के साथ पहन सकते हैं। इसकी कीमत केवल ₹500 के आसपास होती है। आप इसे ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरीके से खरीद सकते हैं।

टॉप्स टेंपल डिजाइन वाले इयररिंग्स

temple style tops earring
temple style tops earring

टेंपल इयररिंग्स में आपको टॉप्स भी मिल जाते हैं। यह पूरी तरह से आपकी पसंद पर निर्भर करता है। इसमें आप लाइट टॉप्स डिजाइन भी खरीद सकते हैं या फिर हैवीवेट टॉप्स डिजाइन भी खरीद सकते हैं।

अगर आप लटकाने वाले इयररिंग्स नहीं पहनना चाहते हैं तो आपके लिए यह बेस्ट विकल्प साबित हो सकता है। इस तरह के इयररिंग्स में बहुत सारी तरह की वैरायटी मिल जाती है।

इस तरह के इयररिंग्स को आप साड़ी सलवार कमीज या फिर लहंगे के साथ पहन सकते हैं। इसकी कीमत ₹200 से लेकर ₹500 तक होती है। इसे आप ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरीके से खरीद सकते हैं।

इस तरह के इयररिंग्स आप किसी भी ट्रेडीशनल आउटफिट के साथ पहन सकते हैं। यह पहनने में बहुत ही ज्यादा सुंदर लगते हैं और दिखने में उतने ही ज्यादा क्लासी लुक देते हैं। इस तरह के इयररिंग्स को आप अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकते हैं।