चैन स्टाइल इयररिंग्स लगते हैं बेहद लाजवाब, देखें डिज़ाइन्स: Chain Earrings
Chain Earrings Style

चैन स्टाइल इयररिंग्स डिज़ाइन्स ज़रूर देखिए

आइए आपको बताते हैं चैन स्टाइल के इयररिंग्स किस तरह के होते हैं और किस तरह के डिज़ाइन के मिलते हैं।

Chain Earrings: स्टाइलिश और मॉडर्न दिखने के लिए अक्सर ही लोग फैशन के नए-नए ट्रेड और पैटर्न को फॉलो करना पसंद करते हैं। इसी के साथ आउटफिट चुनने की जब बारी आती है, तो उसके लिए भी लेटेस्ट डिज़ाइन ही देखते हैं और परफेक्ट स्टाइल भी खोजते हैं। अगर स्टाइल की बात की जाए तो स्टाइल में एक्सेसरीज़ और ज्वेलरी भी बहुत ही ज्यादा मायने रखती है। इसलिए हर कोई ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से नई-नई ज्वेलरी खरीदना पसंद करता है। लोग अपने लुक में चार चांद लगाने के लिए अलग-अलग तरह की ज्वेलरी खरीदते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आजकल चैन स्टाइल इयररिंग्स लोग बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं, तो आइए आपको बताते हैं कि चैन स्टाइल के इयररिंग्स किस तरह के होते हैं और किस तरह के डिज़ाइन के मिलते हैं।

यह भी देखे-डेटिंग पर जा रहे हैं, तो इन एक्ट्रेस के इयररिंग्स से लें इंस्पिरेशन

Chain Earrings:डिज़ाइन – 1

Chain Earrings
Chain Earrings Design

इस तरह की इयररिंग्स देखने में बहुत ही ज्यादा सुंदर लगते हैं। यह आपको रू 300 से लेकर रू 1000 तक आसानी से मिल जाते हैं। इस तरह के इयररिंग्स को आप गाउन प्लेन साड़ी वेस्टर्न ड्रेस और इंडो वेस्टर्न ड्रेस सभी के साथ पहन सकते हैं। इन इयररिंग्स को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से खरीद सकते हैं। यह आसानी से उपलब्ध होते हैं।

डिज़ाइन – 2

Chain Earrings Design
Chain Earrings Style

अगर आपने अपने कानों में एक से ज्यादा पियरसिंग करवाई हुई है, तो इस तरह के डिज़ाइन आपके लिए एकदम परफेक्ट साबित हो सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसे डिज़ाइन वाले इयररिंग आप वेस्टर्न आउटफिट के साथ आराम से कैरी कर सकते हैं। इस तरह के मिलते-जुलते डिज़ाइन के इयररिंग्स ₹100 से लेकर ₹300 तक आसानी से बाजार में उपलब्ध होते हैं। इसी के साथ आप इन्हें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से खरीद सकते हैं।

डिज़ाइन – 3

Chain Earrings Tips
Chain with Jhumka Earrings Credit: istock

आजकल इस तरह की चैन वाली झुमकी बहुत ही ज्यादा ट्रेड में है और लोग इन्हें बहुत ही ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं। इस तरह के इयररिंग्स रू 100 से लेकर रू 500 तक की आराम से मिल जाते हैं। इसमें अलग-अलग साइज़ भी मिलते हैं। इस तरह के इयररिंग्स को किसी भी तरह की ट्रेडिशनल आउटफिट जैसे कि सूट साड़ी लहंगे इत्यादि के साथ कैरी किया जाता है। यह देखने में बहुत ही ज्यादा सुंदर होते हैं और बहुत ही अच्छा लुक देते हैं।

डिज़ाइन – 4

Chain Earrings Name
Earrings for Function

इस तरह के डिज़ाइन के इयररिंग्स केवल फंक्शन में ही कैरी किए जाते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस तरह के इयररिंग्स तकरीबन रू 300 से लेकर रू 1000 तक आसानी से मिल जाते हैं। इस तरह के इयररिंग्स अक्सर हैवी साड़ी सूट या किसी भी तरह के ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ ही कैरी कर सकते हैं। यह देखने में बहुत ही सुंदर लगते हैं और इनका लुक भी एकदम परफेक्ट होता है।

हमने आपको यहां पर चैन स्टाइल इयररिंग्स के लेटेस्ट डिज़ाइन और उनसे जुड़ी स्टाइलिंग टिप्स दी है।