स्वाति कुमारी
मिरर वर्क एंड रफल डिज़ाइन साड़ी के साथ शनाया ने एंब्रॉयड्रेड स्ट्रैपी ब्लाउज़ पहना है, जिसमें वो खूबसूरत लग रही हैं।
फोटो में शनाया ने शिमर येलो प्री ड्रेप्ड साड़ी के साथ ट्यूब स्टाइल ब्लाउज़ कैरी किया है। ग्लॉसी मेकअप उनकी खूबसूरती बढ़ा रहे हैं।
शनाया ने व्हाइट साड़ी के साथ शिमरी हॉल्टर नेक ब्लाउज़ पहना है। आउटफिट के बॉर्डर पर सिल्वर वर्क की डिटेलिंग है।
शनाया ने शिमर साड़ी के साथ बैकलेस ब्लाउज़ पेयर किया है। आउटफिट पर लेस की डिटेलिंग है। उन्होंने बालों को स्लीक बन में बांधा है।
शनाया ने फोटो में येलो पोल्का डॉट लहंगे को हैवी एंब्रॉयड्रेड ब्लाउज़ और ऑर्गेजा दुपट्टा के साथ स्टाइल किया है।
शनाया ने गोटा वर्क गोल्डन लहंगे के साथ ब्लू दुप्पटा पेयर किया है। मांग टिके और विंटेज बैंगल्स से उन्होंने लुक कंप्लीट किया है।
अभिनेत्री ने इलेक्ट्रिक ब्लू साड़ी के साथ हॉल्टर नेक ब्लाउज़ कैरी किया है। ग्लिटर आई मेकअप से उनका लुक निखर रहा है।
ग्रीन लहंगे के साथ शनाया ने ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ पहना है। उन्होंने अपने बालों में गजरा लगाया है और कानों में इयररिंग्स पहने है।
स्वाति कुमारी