Velvet Dress  
Velvet Dress  

विंटर में पार्टीज़ के लिए वेलवेट फैब्रिक से तैयार करवा सकती हैं ये पाँच ड्रेसेज़

बढ़ती ठंड के चलते सही कपड़ों का चयन करना ज़रूरी है क्योंकि ड्रेस स्टाइलिश के साथ कम्फर्टेबल होना भी ज़रूरी है। ऐसे में फैशन से समझौता किए बिना आप वेलवेट फैब्रिक वाली ड्रेस का चयन कर सकते हैं जिसमें आपको कन्फ़र्ट के साथ स्टाइलिश और कूल लुक भी मिल जाएगा।

Velvet Dress: शादी, पार्टी का मौसम चल रहा है। लेकिन, बढ़ती ठंड के चलते सही कपड़ों का चयन करना ज़रूरी है क्योंकि ड्रेस स्टाइलिश के साथ कम्फर्टेबल होना भी ज़रूरी है। ऐसे में फैशन से समझौता किए बिना आप वेलवेट फैब्रिक वाली ड्रेस का चयन कर सकते हैं जिसमें आपको कन्फ़र्ट के साथ स्टाइलिश और कूल लुक भी मिल जाएगा। चलिए आज हम आपको बताते हैं कि इन सर्दियों में आप शादी और पार्टीज़ के लिए वेलवेट की कौन सी स्टाइलिश ड्रेसेज़ बनवा सकती हैं।

Also read: 4 चीजें जो बिना वजह खरीदी जाती है शादियों में, नहीं होता इनका कोई ख़ास इस्तेमाल: Wedding Shopping

वेलवेट सूट

velvet suit set for women
velvet suit

अगर आप स्टाइलिश लुक के साथ ये भी चाहती हैं ठंड की वजह से आपका फैशन बेकार ना हो जाये तो आप वेलवेट सूट ट्राय कर सकती  हैं। इन्हें पहनकर आपका लुक रॉयल नजर आएगा। अगर शादियों के लिए ड्रेस चाहिये तो आप एम्ब्रॉयडरी वाला वेलवेट सूट ले सकती हैं। इस सूट के साथ आप चोकर, हाई हिल, बढ़िया दुपट्टा और बालों का बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं।

वेलवेट स्कर्ट

लॉन्ग वेलवेट ड्रेस के अलावा वेलवेट स्कर्ट और मिनी ड्रेस भी आप स्टाइलिश टॉप और ब्लेजर के साथ पेयर कर सकती हैं। यह काफी लाइटवेट, सॉफ्ट ड्रेस है जिसे आप आसानी से कैरी कर सकते है। इसको पहनकर आपको  मनपसंद लुक मिल जाएगा। बूट्स और हील्स के साथ इसे पेयर करें जिससे आपको बोल्ड और स्टाइलिश लुक मिलेगा। दिन की पार्टियों के लिए यह परफ़ेक्ट ड्रेस है।

स्ट्रेचेबल ड्रेस

यह स्ट्रेचेबल ड्रेस आपके लिये इस मौसम में बहुत ही कंफर्टेबल रहेगी। बोट नेकलाइन या और किसी स्टाइलिश नेक की डिज़ाइन के साथ आपको इसको बनवा सकते हैं। यह हाई नेक और लॉन्ग स्लीव्स के साथ यह ड्रेस इस समय के लिए एकदम परफ़ेक्ट है। क्लब पार्टी, इवनिंग पार्टी आदि के लिए यह काफ़ी अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

वेलवेट ब्लेजर

Trendy Blazers
Trendy Blazers

सर्दियों में ऑफिस या किसी फॉर्मल पार्टी के लिए आप वेलवेट ब्लेजर भी चुन सकती हैं। इससे सर्दी से भी बचाव होगा और लुक भी अच्छा आएगा। वेलवेट ब्लेजर को कैजुअल पेंट और शर्ट के साथ पहनें। वेलवेट ब्लेज़र को टर्टलनेक टॉप के साथ भी पेयर कर सकती हैं। डार्क और लाइट किसी भी रंग का ब्लेजर आप पेंट या जीन्स के हिसाब से चुन सकती हैं। यह आपको एक अलग ही रॉयल लुक देगा।

लॉन्ग गाउन

विंटर में वेलवेट के ये लाँग गाउन आपको भीड़ से एकदम अलग लुक देंगे। इन्हें पहनकर आप भीड़ के बीच आकर्षण का केन्द्र बन जायेंगी। हील्स के साथ यह ड्रेस खूब जचती है। नाइट पार्टी के लिए यह परफ़ेक्ट आउटफिट है। इसमें आप ठंड से भी बच जायेंगी।

तो, इस बार सर्दियों में शादी, पार्टी या किसी भी ख़ास मौके पर आप वेलवेट की ये ड्रेसेज़ ज़रूर ट्राय करके देखें। यक़ीन मानिए ये ड्रेसेज़ आपके ख़ूबसूरती में चार-चाँद लगा देंगी।

अभिलाषा सक्सेना चक्रवर्ती पिछले 15 वर्षों से प्रिंट और डिजिटल मीडिया में सक्रिय हैं। हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में दक्षता रखने वाली अभिलाषा ने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान टाइम्स, भोपाल से की थी। डीएनए, नईदुनिया, फर्स्ट इंडिया,...