Krithi Shetty Inspired Blouse Designs : तेलगु एक्ट्रेस और इंटरनेट सेंसेशन कृति शेट्टी इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत, टैलेंटेड और स्टनिंग एक्ट्रेसेज में से एक है। कृति द वॉरियर और कस्टडी जैसी फिल्मों में अपने बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने के साथ-साथ अपने सुपर स्टाइलिश लुक्स से फैंस को फैशन इंस्पिरेशन भी देती रहती हैं। एक्ट्रेस कृति शेट्टी ऑन स्क्रीन ग्लैमरस और हॉट नजर आने के साथ साथ असल जिंदगी में भी काफी स्टाइलिश और फैशनेबल हैं। कृति आए दिन सोशल मीडिया पर अपने स्टाइलिश वेस्टर्न और ट्रेंडी एथेनिक लुक्स शेयर करती नजर आती हैं। ऐसे में आप भी कृति के क्लासिक साड़ी लुक्स से करवा चौथ पर मॉडर्न ब्लाउज डिजाइंस ट्राई कर सकती हैं। आइए कृति के ब्लाउज डिजाइंस पर नजर डालते हैं।
Also read: फेस्टिव सीजन में दिखना है पंजाबी कुड़ी तो इस तरह स्टाइल करें सूट: Suit for Festival
एक्ट्रेस कृति शेट्टी के साड़ी लुक्स से लें, ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन आइडियाज: Krithi Shetty Inspired Blouse Designs
रेट्रो स्टाइल हॉफ पफ्ड स्लीव्स ब्लाउज
इस खास रेट्रो स्टाइल लुक में एक्ट्रेस कृति शेट्टी ने प्रिंटेड ऑर्गेंजा साड़ी के साथ कंट्रास्ट पिंक हाफ पफ्ड स्लीव्स ब्लाउज को कैरी किया है। खूबसूरत कॉलर नेकलाइन वाला ये स्टाइलिश ब्लाउज साड़ी लुक को बेहद यूनिक और सटल लुक दे रहा है। इस करवा चौथ आप भी कृति की तरह कुछ अलग और हटकर ट्राई करना चाहती हैं, तो ये ब्लाउज साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
पॉपुलर हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन
इस लुक में कृति शेट्टी ने बेहद खूबसूरत ब्लू कलर की सिल्क साड़ी को स्टाइलिश हॉल्टर नेकलाइन और स्लीवलेस ब्लाउज के साथ कैरी किया है। आजकल इस तरह के ब्लाउज डिजाइंस काफी पॉपुलर और ट्रेंडी है। आप भी करवा चौथ पर सिल्क साड़ी को स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं, तो मॉडर्न और ट्रेडिशनल का खूबसूरत ब्लेंड ये बैकलेस ब्लाउज डिजाइन ट्राई कर सकती हैं।
क्लासिक यू नेक ब्लाउज डिजाइन
करवा चौथ स्पेशल साड़ी को एकदम क्लासिक और टाइमलेस लुक देना चाहती हैं। तो उसे कृति शेट्टी की तरह सिंपल यू नेक ब्लाउज डिजाइन के साथ कैरी कर सकती हैं। इस लुक में कृति ने खूबसूरत ब्लू साड़ी को स्टाइलिश यू नेकलाइन और स्ट्रैपी स्लीव्स ब्लाउज के साथ कैरी किया है। इस तरह के ब्लाउज डिजाइन हर साड़ी के साथ परफेक्टली ब्लेंड हो जाते हैं। आप इसे ट्रेडिशनल साड़ी के साथ जरूर ट्राई कर सकती हैं।
मॉडर्न कट आउट ब्लाउज डिजाइन
करवा चौथ के खास पर अपने ट्रेडिशनल साड़ी लुक को मॉडर्न तड़का लगाना चाहती हैं। तो एक्ट्रेस कृति शेट्टी का ये बेहद स्टाइलिश और फैशनेबल कट आउट ब्लाउज डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। इस लुक में कृति ने बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश साड़ी को मॉडर्न कट आउट ब्लाउज डिजाइन के साथ कैरी किया है। इस तरह के मॉडर्न ब्लाउज डिजाइंस आजकल काफी पॉपुलर हैं, और किसी भी खास मौके पर स्टाइल किए जा सकते हैं।
हैवी स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज डिजाइन
इस साड़ी लुक में एक्ट्रेस कृति शेट्टी ने बेहद खूबसूरत नेट की हैवी साड़ी को बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज डिजाइन के साथ वियर किया है। इस करवा चौथ आप भी इस तरह की हैवी साड़ी स्टाइल करने वाली हैं या किसी भी सिंपल साड़ी को हैवी लुक देना चाहती हैं। तो कृति शेट्टी का ये ब्लाउज डिजाइन कस्टमाइज करवा सकती हैं। इस तरह के खूबसूरत ब्लाउज करवा चौथ के खास मौके के लिए बेस्ट हैं।
