Celebrity Saree
Celebrity Saree

Overview:

साड़ी एक ऐसा इंडियन आउटफिट है जो हमें अपनी जड़ों से जोड़ता है। साड़ी का फैब्रिक भले ही कुछ भी हो, लेकिन इसकी भावना हमेशा दिल से जुड़ी होती है। इन दिनों रेड कलर हर सेलिब्रिटी का फेवरेट बना हुआ है। यह गॉर्जियस कलर फेस्टिव सीजन के लिए एक परफेक्ट च्वाइस हो सकता है।

फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है और इसी के साथ शुरू हो गई है हर महिला और युवती की सबसे खूबसूरत, स्टाइलिश और गॉर्जियस दिखने की तैयारियां। इस तैयारी में सबसे महत्वपूर्ण होते हैं आउटफिट्स। त्योहारों में साड़ी से बेहतर और क्या हो सकता है। साड़ी एक ऐसा इंडियन आउटफिट है जो हमें अपनी जड़ों से जोड़ता है। साड़ी का फैब्रिक भले ही कुछ भी हो, लेकिन इसकी भावना हमेशा दिल से जुड़ी होती है। इन दिनों रेड कलर हर सेलिब्रिटी का फेवरेट बना हुआ है। यह गॉर्जियस कलर फेस्टिव सीजन के लिए एक परफेक्ट च्वाइस हो सकता है। अगर आप भी इस त्योहारी सीजन में ग्लैमरस दिखना चाहती हैं तो अपनी वार्डरोब में इस कलर की साड़ी  जरूर शामिल करें।

हाल ही में बॉलीवुड ब्यूटी कटरीना कैफ ब्यूटिफुल रेड हैवी एंब्रॉयडरी साड़ी में नजर आईं। इस तरह की साड़ी करवा चौथ, रूप चतुर्दशी और दिवाली के लिए एक शानदार च्वाइस हो सकती है। हैवी साड़ी के साथ कटरीना ने लाइट मेकअप किया है। ऐसी साड़ियां हमेशा ट्रेंड में रहती हैं।

टिशू साड़ियां इन दिनों लेटेस्ट फैशन ट्रेंड का हिस्सा हैं। ये लाइट वेट शाइनी साड़ियां आपको शानदार लुक देंगी। इसके साथ स्टाइलिश ब्लाउज और हैवी ज्वेलरी न के बीच आप साड़ी वियर करने में परेशानी महसूस नहीं करेंगी।

शिफॉन साड़ियां हमेशा से ही महिलाओं की फेवरेट रही हैं। अगर आप इसमें कुछ हैवी और लेटेस्ट तलाश रही हैं तो एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की इस साड़ी पर आपकी तलाश खत्म हो सकती है। सेलिब्रिटी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की गई इस बैरी रेड साड़ी में क्रिस्टल वर्क किया गया है। ऐसी साड़ी आपको भीड़ से अलग दिखाने के लिए एक अच्छा ऑप्शन है।

अगर आप कुछ क्लासिक और लग्जरी तलाश रही हैं तो एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की यह ऑर्गेंजा साड़ी एक अच्छा विकल्प है। इसे डिजाइन किया है मशहूर ब्रांड तोरानी ने। इसमें जरदोजी और दबका वर्क किया गया है। इस सिग्नेचर ऑर्गेंजा साड़ी में आप रॉयल नजर आएंगी। इसका कॉन्ट्रेस्ट ग्रीन ब्लाउज इसके लुक को और भी बढ़ा रहा है।  

फाइन जॉर्जेट साड़ी में आप हमेशा स्लिम नजर आएंगी। ब्रांड तोरानी की इस साड़ी में एक्ट्रेस सुहाना खान बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस साड़ी पर जरी और दुबका वर्क किया गया है। हैवी ब्लाउज से इस सिंपल साड़ी को हैवी लुक मिलता है। इसका बैरी रेड कलर किसी भी त्योहार पर वियर करने के लिए एक अच्छा विकल्प है।

अगर आप कुछ स्टाइलिश खोज रही हैं तो एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी की यह ब्लड रेड फ्यूजन कॉन्सेप्ट साड़ी बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। यह साड़ी हर गर्ल पर अच्छी लगेगी। यह आपको ट्रेडिशनल और मॉर्डन दोनों लुक देगी।

त्योहार के सीजन में क्लासिक साड़ी चुनना चाहती हैं तो आप नीता अंबानी की यह ब्राइट रेड साड़ी बहुत ही शानदार विकल्प हो सकती है। सेम कलर थ्रेड वर्क की यह साड़ी बहुत ही रॉयल लुक आपको देगी।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...