तह बनाकर रखें कपड़े
वार्डरोब में कप़डों को कभी भी ठूंस कर नहीं रखना चाहिए, इससे वह अव्यवस्थित लगेगी। कपड़ों को हमेशा अच्छे से तह लगाकर रखें। इसके साथ ही कोशिश करें कि उन्हें उनके अनुसार ही रखें जैसे सभी बॉटमवियर एक तरफ और टॉपवियर एक तरफ। आप चाहें तो वेस्टर्न और एथनिक कपड़ों को भी अलग-अलग रख सकती हैं। ऐसा करने से आपको कपड़े ढूंढ़ने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी और वह तुरंत मिल जाएंगे।
मेनटेन रखें साफ-सफाई
हमेशा वार्डरोब में साफ-सुथरे कपड़े रखें, गंदे कपड़ों को साफ कपड़ो के साथ मिक्स न करें। यदि आप एक कपड़ा दो बार पहनना चाहती हैं तो उसे वार्डरोब के एक किनारे टांग दें।
ऑर्गनाइज़ रखें
वार्डरोब हमेशा ऐसी सेलेक्ट करें जिसमें छोटे-छोटे ड्राअर्स बने हों, जिससे आप ज्वैलरी या फिर छोटे-मोटे कप़डे आराम से रख सकें। यदि ऐसा नहीं है तो इसकी जगह आप अलग-अलग प्रकार के ऑर्गनाइज़र्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। जैसे स्टोल्स, स्कार्फ, टाई आदि के लिए मल्टीपल लेयर वाले हैंगर का यूज़ करें, ज्वैलरी को समेट कर रखने के लिए ज्वैलरी ऑर्गनाइज़र का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे ज्वैलरी सेफ भी रहेगी।
हैंग करें
कपड़े हैंग करने से सेट रहते हैं इसलिए सिर्फ उन कपड़ों को ही हैंगर में टांग कर रखें जो प्रेस किए हुए हैं। बिना वजह के सारे हैंगर कपड़ों से न भरते जाएं। ध्यान रहें कि दो हैंगर्स के बीच में लगभग एक इंच का स्पेस रहे।
रोशनी रहे प्रॉपर
वार्डरोब में यदि रोशनी हो तो चीज़े ढूढ़ने में दिक्कत नहीं होती। ऐसे में घर में लाइट इस प्रकार लगाएं कि रोशनी सीधा अंदर जाए या फिर घर में वार्डरोब में ही रोशनी का इंतज़ाम करवाएं। रोशनी होने से आप को सामान आसानी से मिल जाएगा और दूसरा सामान डिस्टर्ब भी नहीं होगा।
हुक्स का करें इंतज़ाम
यदि आप के वार्डरोब में बहुत स्पेस नहीं है, तो आप उसमें किनारे से हुक्स अटैच करवा सकती हैं। इस से कुछ कपड़ों को जिन में सिलवटें नहीं पड़तीं उन्हें उन पर टांग सकती हैं। या फिर इन हुक्स पर पर्स, हैंडबैग आदि को भी टांग सकती हैं जो रखने पर काफी जगह घेरते हैं।
ये भी पढ़ें-
