Erica Fernandes Elegant Ethnic Looks : टेलिवीजन की सुपर स्टाइलिश और फैशनेबल एक्ट्रेस एरिका फर्नांडीस का फैशन गेम इंडस्ट्री में टॉप नोच है। “कुछ रंग प्यार के ऐसे भी”…जैसे सुपर हिट शोज से दर्शकों का दिल जीतने वाली एरिका फर्नांडीस अपनी जबरदस्त एक्टिंग के साथ साथ सुपर स्टाइलिश और ट्रेंडी ट्रेडिशनल आउटफिट्स को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। एक्ट्रेस एरिका फर्नांडीस का फैशन सेंस इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर है। ऐसे में आप भी एरिका की तरह हर खास मौके पर खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आना चाहती हैं। तो उनके वार्डरोब से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
खास मौके पर एरिका फर्नांडीस के सुपर स्टाइलिश एथेनिक आउटफिट्स करें स्टाइल: Erica Fernandes Elegant Ethnic Looks
विंटेज लुक इन व्हाइट
सुपर स्टाइलिश और फैशनेबल एक्ट्रेस एरिका फर्नांडीस अपने सभी लुक्स को काफी एलिगेंट और यूनिक तरीके से स्टाइल करना पसंद करती हैं। इस लुक में एरिका के आउटफिट की बात करें तो उन्होंने बेहद स्टाइलिश हॉफ स्लीव्स बोटनेक कुर्ती को मैचिंग व्हाइट पेंट्स के साथ कैरी किया है। आप भी विंटेज लुक के लिए एरिका से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
पिस्ता ग्रीन विद पर्ल ज्वेलरी
आजकल सिंपल लाइटवेट और खूबसूरत सिल्क ब्लेंडेड कॉटन साड़ियां सेलिब्रिटीज के बीच काफी पॉपुलर हैं। इस लुक में एरिका ने बेहद खूबसूरत पिस्ता ग्रीन कलर की साड़ी को सुपर स्टाइलिश ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ पेयर किया है। आप भी खास ऑफिस इवेंट या फैमिली आउटिंग पर स्टाइलिश नजर आना चाहती हैं। तो पर्ल ज्वेलरी के साथ इस तरह की खूबसूरत साड़ी स्टाइल कर सकती हैं।
पेस्टल पिंक बनारसी साड़ी
किसी भी खास मौके को और भी खास बनाने के लिए खूबसूरत सिल्क साड़ी स्टाइल करना सबसे बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। इस लुक में एरिका फर्नांडीस ने बेहद खूबसूरत पेस्टल पिंक सिल्क साड़ी को कंट्रास्ट डार्क पिंक स्लीवलेस ब्लाउज के साथ कैरी किया है। फेस्टिवल सीजन में इस तरह की हैवी वाइब्रेंट साड़ियां काफी खूबसूरत लगती हैं। आप भी एरिका का ये लुक गोल्डन ज्वेलरी के साथ रीक्रिएट कर सकती हैं।
पर्पल वाइब्रेंट शरारा सूट
फेस्टिवल सीजन में किसी भी खास मौके पर सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आना चाहती हैं। तो एरिका का ये एथेनिक सूट ट्राई कर सकती हैं। इस लुक में एरिका ने बेहद खूबसूरत पर्पल कलर के एलिगेंट शरारा सेट को स्टड इयररिंग्स और पोनी के साथ स्टाइल किया है। आजकल इस तरह के मस्तानी स्टाइल वाइब्रेंट सूट काफी ट्रेंडी है। आप एरिका के इस लुक तो स्टाइल कर सकती हैं।
फ्लोरल प्रिंटेड ऑर्गेंजा साड़ी
किसी भी खास मौके पर स्टाइलिश और ट्रेडिशनल एथेनिक आउटफिट स्टाइल करना चाहती हैं। तो ट्रेंडी ऑर्गेंजा फैब्रिक साड़ी ट्राई कर सकती हैं। इस लुक में एरिका ने पिंक कलर की खूबसूरत ऑर्गेंजा साड़ी को स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन के साथ कैरी किया है। ऑर्गेंजा फैब्रिक में खूबसूरत हैंड प्रिंटेड फ्लावर डिजाइन इसे और भी खास बना रहा है। आप भी एरिका के इस लुक को पर्ल इयररिंग्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
स्ट्रेट कट पीच कुर्ता विद पेंट
एक्ट्रेस एरिका फर्नांडीस ने इस लुक में बेहद खूबसूरत पीच कलर के स्टाइलिश कुर्ते को मैचिंग पैंट्स के साथ कैरी किया है। आप भी ऑफिस और कॉलेज के लिए फॉर्मल एथेनिक आउटफिट की तलाश में हैं, तो इस तरह का कुर्ता सेट ट्राई कर सकती हैं। एरिका ने इस लुक में स्ट्रैपी स्लीव्स स्क्वायर नेक कुर्ता गोल्डन ज्वेलरी के साथ कैरी किया है। आप भी इस आउटफिट को ट्राई कर सकती हैं।
