Blouse Design: साड़ी आपके लुक में चार चांद लगाती ही है लेकिन अगर इसके साथ पहना गया ब्लाउज सही डिजाइन का हो तो लुक और भी परफेक्ट हो जाता है. महिलाओं में अक्सर ब्लाउज की डिजाइन को लेकर कंफ्यूजन देखा जाता है. आज हम आपका ये कंफ्यूजन दूर कर देते हैं. याद रखे ब्लाउज की डिजाइन हमेशा अपने बॉडी टाइप के अनुसार ही तैयार करवाएं. कुछ डिजाइन ऐसे भी होती हैं जिन्हें पहनने के बाद आप स्लिम लगती है. आज हम स्लिम लड़कियों के लिए ब्लाउज के डिजाइन बताते हैं कि उन्हें किस तरह के ब्लाउज पहनने चाहिए जिसमें वह खूबसूरत लगे.
कॉलर नेक लाइन

अगर आप दुबली पतली हैं तो कॉलर नेक लाइन के ब्लाउज बनवा सकती हैं. इस तरह के ब्लाउज स्टाइलिश और प्रोफेशनल लुक देते हैं साथ ही डिजाइन आपके शोल्डर एरिया को कवर करती है जिससे आपका शोल्डर ब्रॉड दिखाई देता है. किसी भी पार्टी में पहनने के लिए स्लीवलैस कॉलर नेक लाइन ब्लाउज एकदम परफेक्ट है. अगर आप स्लीवलैस ब्लाउज नहीं पहनना चाहती हैं तो इसमें छोटी-छोटी आस्तीन लगवा सकती हैं.
बोट नेक ब्लाउज

बोट नेक ब्लाउज इन दिनों फैशन में चल रहे हैं. दिखने में बहुत अट्रैक्टिव लगने वाली यह डिजाइन शोल्डर एरिया को ब्रॉड दिखाती है. स्लिम लड़कियां यह ब्लाउज चुन सकती हैं, क्योंकि यह उनकी बॉडी के हिसाब से फिट हो जाते हैं और उनके हाथों को पतला नहीं लगने देते.
हेवी वर्क ब्लाउज

किसी शादी पार्टी में जाने का सोच रही है तो हेवी वर्क किया हुआ ब्लाउज बेस्ट ऑप्शन है. इस तरह के ब्लाउज अट्रैक्टिव होने के साथ-साथ आपके पतले हाथों को कवर भी कर लेते हैं. इस तरह का ब्लाउज अपने लिए बनवा कर आप किसी भी पार्टी में खुद को शानदार लुक दे सकती हैं.
पफ स्लीव्स ब्लाउज

पफ स्लीव्स के ब्लाउज इन दिनों काफी चलन में. पफ डिजाइन आर्म को स्टाइलिश लुक देती हैं आप चाहे तो इस डिजाइन को क्वार्टर एरिया तक बनवा सकती है, यह देखने में काफी खूबसूरत लगती है. अगर आप बनारसी साड़ी पहनने का मन बना रही है तो उसके साथ ब्लाउज की डिजाइन बिल्कुल परफेक्ट है.
स्लिम लड़कियां अपने लुक को अट्रैक्टिव दिखाने के लिए बोट नेक, पफ स्लीव्स, कॉलर नेक लाइन ब्लाउज बनवा सकती है. शादी पार्टी में हैवी लुक चाहिए तो आप हैवी वर्क ब्लाउज भी अपने लिए ट्राई कर सकती हैं, इससे आप दुबली नहीं दिखेंगी बल्कि आपका लुक परफेक्ट दिखेगा.