Blouse and Jewellery: अक्सर हमें कहा जाता है कि ज्वेलरी अपने ऊपर रखकर देखें कि हम कैसे लग रहे हैं। हालांकि ज्वेलरी चुनने का असली तरीका ये होना चाहिए कि हम जो ब्लाउज या नेकलाइन पहन रहे हैं, उस पर वह ज्वेलरी कैसी दिख रही है। ज्वेलरी का चुनाव करने से पहले हमें अपने ब्लाउज के डिजाइन और नेकलाइन पर फोकस करना होगा। हर ब्लाउज के नेकलाइन की अपनी विशेषता और सुंदरता होती है। किसी भी नेकपीस और ब्लाउज के बीच दूरी होना जरूरी है। यदि नेकपीस और नेकलाइन एक-दूसरे के समीप हैं तो वह ड्रेस की सुंदरता को बिगाड़ सकता है। ब्लाउज का और ज्वेलरी का डिजाइन साफ नजर आना महत्वपूर्ण है। तो चलिए जानते हैं अलग-अलग तरह के ब्लाउज के गले के डिजाइन और उसके साथ मैचिंग ज्वेलरी के बारे में।
कॉलर नेक ब्लाउज

कॉलर नेक ब्लाउज के साथ कैसी ज्वेलरी का चुनाव करना चाहिए, ये अधिकतर महिलाओं को पता नहीं होता। कॉलर नेक ब्लाउज के साथ कोई भी मल्टीपल स्ट्रैंड लाइट नेकलेस डिजाइन इसके साथ अच्छा लगेगा। ये नेकपीस आसानी से कॉलर पर टिक जाते हैं और हाईलाइट भी होते हैं। इस नेक पीस के साथ हैवी और बड़े इयररिंग का चुनाव न करें। ये आपके लुक को खराब कर सकते हैं। कॉलर नेक के साथ छोटे इयररिंग अधिक फबते हैं।
ऊबर-कूल क्रू नेक ब्लाउज

इस तरह के नेकलाइन वाले ब्लाउज आजकल काफी ट्रेंड में हैं। इसके लिए सही ज्वेलरी का चुनाव करना बेहद जरूरी है। क्रू नेक ब्लाउज ऐसे होते हैं जो आपके कॉलर बोन तक आते हैं और उसे पूरी तरह से कवर करते हैं। तो इस नेकलाइन पर आपके हार के डिजाइन को अच्छा दिखाने के लिए हार के पैटर्न, वर्क और उसकी बनावट का सही होना जरूरी है। क्रू नेक के साथ बिब हार और रानी हार बहुत खूबसूरत लगेगा। स्टेटमेंट लुक के लिए इन दोनों हार का चुनाव किया जा सकता है।
यह भी देखे-हर साल गर्मियों में ऑयली स्किन करती है परेशान, तो अपनाएं ये टिप्स
ट्रेडिशनल स्कूप नेक ब्लाउज

स्कूप नेक ब्लाउज दुल्हनों द्वारा चुने गए सबसे पुराने ब्लाउज नेकलाइन्स में से एक है। स्कूप नेक ब्लाउज आपके लुक को अनोखा और आकर्षक बना सकता है। स्कूप नेकलाइन के साथ हाफ नेकलेस काफी अच्छा लगता है। हाफ नेकलेस न केवल गले की खाली जगह को भरता है बल्कि आपकी नेकलाइन को भी हाईलाइट करेगा।
स्वीटहार्ट नेक

कुछ लोग अपने गले को अधिक दिखाने के लिए स्वीटहार्ट नेक पहनना पसंद करती हैं। स्वीटहार्ट नेकलाइन आज के समय का एक ऐसा गेम-चेंजर है जो आपके लुक को अधिक आकर्षक बना सकता है। स्वीटहार्ट नेकलाइन वाले ब्लाउज के साथ एसिमेट्रिकल नेकलेस जिसमें ड्रॉप्स हों बेहद खूबसूरत लगता है। ज्वेलरी का वो डिजाइन जो ब्लाउज को ओवरलैप न करें, एक स्वीटहार्ट नेकलाइन पर बहुत अच्छा लगेगा।
बोट नेक ब्लाउज

यदि आप अपनी कॉलर बोन को दिखाना चाहती हैं तो बोट नेक ब्लाउज का चुनाव कर सकती हैं। ये ब्लाउज को अनोखा लुक देने के अलावा आपके शोल्डर को ब्रॉड दर्शाता है। ब्लाउज का ये डिजाइन ब्रॉड शोल्डर वाली महिलाओं पर अधिक सूट करता है। बोट नेक ब्लाउज बिना ज्वेलरी के भी अच्छा लगता है। यदि आप ज्वेलरी पहनना चाहती हैं तो कई स्ट्रेंड्स वाली नेकलेस का चुनाव कर सकती हैं या फिर केवल हैवी इयररिंग्स भी पहन सकती हैं।
राउंड नेक ब्लाउज

यदि आपके ब्लाउज का गला ज्यादा डीप न हो या नॉर्मल लेंथ का हो तो आपके ऊपर चोकर या मीडियम लेंथ का कोई भी नेकलेस अच्छा लगेगा। आप किसी भी लेंथ का पर्ल नेकलेस भी पहन सकती हैं। कानों में आप टॉप्स, झुमके या बालियां कुछ भी पहन सकती हैं। नेकपीस में आप पेंडेंट के साथ या बिना पेंडेंट का चुनाव कर सकती हैं। राउंड नेक के साथ हैवी गोल्ड ज्वेलरी भी पहन सकती हैं। ये आपके लुक को कंपलीट कर सकता है।
