ब्‍लाउज के डिजाइन के अनुसार सिलेक्‍ट करें आकर्षक ज्‍वेलरी: Blouse and Jewellery
Matching jewelry Credit: istock

Blouse and Jewellery: अक्‍सर हमें कहा जाता है कि ज्‍वेलरी अपने ऊपर रखकर देखें कि हम कैसे लग रहे हैं। हालांकि ज्‍वेलरी चुनने का असली तरीका ये होना चाहिए कि हम जो ब्‍लाउज या नेकलाइन पहन रहे हैं, उस पर वह ज्‍वेलरी कैसी दिख रही है। ज्‍वेलरी का चुनाव करने से पहले हमें अपने ब्‍लाउज के डिजाइन और नेकलाइन पर फोकस करना होगा। हर ब्‍लाउज के नेकलाइन की अपनी विशेषता और सुंदरता होती है। किसी भी नेकपीस और ब्‍लाउज के बीच दूरी होना जरूरी है। यदि नेकपीस और नेकलाइन एक-दूसरे के समीप हैं तो वह ड्रेस की सुंदरता को बिगाड़ सकता है। ब्‍लाउज का और ज्‍वेलरी का डिजाइन साफ नजर आना महत्‍वपूर्ण है। तो चलिए जानते हैं अलग-अलग तरह के ब्‍लाउज के गले के डिजाइन और उसके साथ मैचिंग ज्‍वेलरी के बारे में।

कॉलर नेक ब्‍लाउज

Blouse and Jewellery
Collar Neck Blouse With Strand Lite Neckless

कॉलर नेक ब्‍लाउज के साथ कैसी ज्‍वेलरी का चुनाव करना चाहिए, ये अधिकतर महिलाओं को पता नहीं होता। कॉलर नेक ब्‍लाउज के साथ कोई भी मल्‍टीपल स्‍ट्रैंड लाइट नेकलेस डिजाइन इसके साथ अच्‍छा लगेगा। ये नेकपीस आसानी से कॉलर पर टिक जाते हैं और हाईलाइट भी होते हैं। इस नेक पीस के साथ हैवी और बड़े इ‍यररिंग का चुनाव न करें। ये आपके लुक को खराब कर सकते हैं। कॉलर नेक के साथ छोटे इयररिंग अधिक फबते हैं।

ऊबर-कूल क्रू नेक ब्‍लाउज

आकषर्क ब्‍लाउज के साथ ज्‍वेलरी
crew neck blouse with rani haar

इस तरह के नेकलाइन वाले ब्‍लाउज आजकल काफी ट्रेंड में हैं। इसके लिए सही ज्‍वेलरी का चुनाव करना बेहद जरूरी है। क्रू नेक ब्‍लाउज ऐसे होते हैं जो आपके कॉलर बोन तक आते हैं और उसे पूरी तरह से कवर करते हैं। तो इस नेकलाइन पर आपके हार के डिजाइन को अच्‍छा दिखाने के लिए हार के पैटर्न, वर्क और उसकी बनावट का सही होना जरूरी है। क्रू नेक के साथ बिब हार और रानी हार बहुत खूबसूरत लगेगा। स्‍टेटमेंट लुक के लिए इन दोनों हार का चुनाव किया जा सकता है।

यह भी देखे-हर साल गर्मियों में ऑयली स्किन करती है परेशान, तो अपनाएं ये टिप्स

ट्रेडिशनल स्‍कूप नेक ब्‍लाउज

आकषर्क ब्‍लाउज के साथ ज्‍वेलरी
scoop neck blouse with Half neckless

स्‍कूप नेक ब्‍लाउज दुल्‍हनों द्वारा चुने गए सबसे पुराने ब्‍लाउज नेकलाइन्‍स में से एक है। स्‍कूप नेक ब्‍लाउज आपके लुक को अनोखा और आकर्षक बना सकता है। स्‍कूप नेकलाइन के साथ हाफ नेकलेस काफी अच्‍छा लगता है। हाफ नेकलेस न केवल गले की खाली जगह को भरता है बल्कि आपकी नेकलाइन को भी हाईलाइट करेगा।

स्‍वीटहार्ट नेक

आकषर्क ब्‍लाउज के साथ ज्‍वेलरी
Sweetheart Neck Blouse with accimetrical neckless

कुछ लोग अपने गले को अधिक दिखाने के लिए स्‍वीटहार्ट नेक पहनना पसंद करती हैं। स्‍वीटहार्ट नेकलाइन आज के समय का एक ऐसा गेम-चेंजर है जो आपके लुक को अधिक आकर्षक बना सकता है। स्‍वीटहार्ट नेकलाइन वाले ब्‍लाउज के साथ एसिमेट्रिकल नेकलेस जिसमें ड्रॉप्‍स हों बेहद खूबसूरत लगता है। ज्‍वेलरी का वो डिजाइन जो ब्‍लाउज को ओवरलैप न करें, एक स्‍वीटहार्ट नेकलाइन पर बहुत अच्‍छा लगेगा।

बोट नेक ब्‍लाउज

आकषर्क ब्‍लाउज के साथ ज्‍वेलरी
Boat Neck Blouse With Strands Neckless

यदि आप अपनी कॉलर बोन को दिखाना चा‍हती हैं तो बोट नेक ब्‍लाउज का चुनाव कर सकती हैं। ये ब्‍लाउज को अनोखा लुक देने के अलावा आपके शोल्‍डर को ब्रॉड दर्शाता है। ब्‍लाउज का ये डिजाइन ब्रॉड शोल्‍डर वाली महिलाओं पर अधिक सूट करता है। बोट नेक ब्‍लाउज बिना ज्‍वेलरी के भी अच्‍छा लगता है। यदि आप ज्‍वेलरी पहनना चाहती हैं तो कई स्‍ट्रेंड्स वाली नेकलेस का चुनाव कर सकती हैं या फिर केवल हैवी इयररिंग्‍स भी पहन सकती हैं।

राउंड नेक ब्‍लाउज

आकषर्क ब्‍लाउज के साथ ज्‍वेलरी
Round Neck Blouse With pearl necklace and earrings.

यदि आपके ब्‍लाउज का गला ज्‍यादा डीप न हो या नॉर्मल लेंथ का हो तो आपके ऊपर चोकर या मीडियम लेंथ का कोई भी नेकलेस अच्‍छा लगेगा। आप किसी भी लेंथ का पर्ल नेकलेस भी पहन सकती हैं। कानों में आप टॉप्‍स, झुमके या बालियां कुछ भी पहन सकती हैं। नेकपीस में आप पेंडेंट के साथ या बिना पेंडेंट का चुनाव कर सकती हैं। राउंड नेक के साथ हैवी गोल्‍ड ज्‍वेलरी भी पहन सकती हैं। ये आपके लुक को कंपलीट कर सकता है।

Leave a comment