नेट साड़ी पर पहने इस तरह की एक्सेसरीज़, बढ़ जाएगा लुक: Fashion Tips
Fashion Tips-Net Saree Accessories

नेट साड़ी पर पहने इस तरह के एक्सेसरीज

नेट साड़ी के साथ अगर आपको एक्सेसरीज चुनाव करते समय परेशानी हो रही है, तो ऐसी स्थिति में आपके लिए यह लेख काम का हो सकता है। आइए जानते हैं नेट साड़ी के साथ किस तरह का एक्सेसरीज पहनें?

Fashion Tips : साड़ी हर महिला के लुक को परफेक्ट बनाता है। भले ही आप कभी-कभार साड़ी पहनते हों, लेकिन दूसरों को जब साड़ी वियर करते देखते हैं तो साड़ी पहनने का काफी मन कर जाता है, लेकिन कई बार हम ये सोचकर साड़ी पहनना इग्नोर कर देते हैं कि हमारे ऊपर साड़ी उतनी अच्छी नहीं लगेगी, जितनी अच्छी बाकियों पर लगती हैं। अगर आप ऐसा सोचती हैं, तो आपकी ये सोच गलत साबित हो सकती है। खासतौर पर तब जब आप साड़ी के साथ परफेक्ट एक्सेसरीज़ वियर करती हैं, तो आपका लुक काफी अलग नजर आता है। सभी तरह के डिजाइनर्स साड़ी के साथ आपको इसके एक्सेसरीज़ को लेकर विचार करने की जरूरत होती है, ताकि आपका लुक भी दूसरों की तरह परफेक्ट नजर आ सके।

आज हम आपको इस लेख में नेट साड़ी पर किस तरह के एक्सेसरीज़ अच्छा लुक दे सकती हैं, इस बारे में विस्तार से जानेंगे। आइए जानते हैं इस लेख में नेट साड़ी को किस तरह के एक्सेसरीज के साथ वियर करें?

नेट साड़ी के लिए नेकलेस सेट

Fashion Tips
Fashion Tips-Necklace Set

ऑनलाइन या ऑफलाइन मार्केट में आपको तरह-तरह के नेकलेस सेट देखने को मिल सकते हैं, जिसे आप अपने आउटफिट के हिसाब से चुन सकती हैं। अगर हम नेट साड़ी के साथ नेकलेस की बात करें, तो इसके लिए कोशिश करें कि सिंपल डिजाइन के नेकलेस चूज़ करें। इस तरह के नेकलेस साड़ी के साथ ट्रांसपेरेंट होती है, जो आपका लुक स्टाइलिश बनाता है। नेट साड़ी के लिए आप पर्ल वाले चोकर सेट या लंबे नेकलेस को वियक करें। यह काफी अच्छे लगेंगे।

कैसे चुनें ईयररिंग्स?

Earrings
Fashion Tips-Earrings

कई बार हमें साड़ी के साथ हैवी ज्वैलरी पहनने का मन नहीं करता है। ऐसी स्थिति में आप सिर्फ ईयररिंग्स वियर कर सकती हैं। कोशिश करें कि सिंपल नेट साड़ी के साथ हैवी वर्क वाले झुमके कैरी करें। इसके अलावा आप लॉन्ग ईयररिंग भी पहन सकती हैं। ये आपके ऊपर काफी ज्यादा अच्छे लगेंगे। नेट साड़ी के ऊपर इस तरह के ईयरलिंग्स क्लासी लुक दे सकता है।

बेल्ट का चुनाव

साड़ी के साथ आजकल कई महिलाएं बेल्ट पहनना पसंद करती हैं। इससे साड़ी का लुक काफी अच्छा नजर आता है। अगर आप नेट साड़ी के साथ बेल्ट पहनने जा रही हैं, तो बेल्ट खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि बेल्ट का शेप ऐसा हो कि आपके कमर पर अच्छे से हाइलाइट हो सके। साथ ही नेट साड़ी के साथ सिंपल बेल्ट का चुनाव आपके लुक को परफेक्ट बना सकता है।

हैंड बैग

साड़ी के साथ हैंग बैग न हो, तो लुक अधूरा-अधूरा सा लगता है। क्योंकि हैंगबैग में आप अपनी जरूरत के कई सामान को कैरी करती हैं। अगर आप नेट साड़ी के साथ हैंड बैग कैरी कर रही हैं, तो ऐसी स्थिति में आपके लिए क्लच या फिर साइड हैंड बैग स्टाइल करें। इसे कैरी करना आसान होता है। साथ ही आपके लुक को परफेक्ट भी बनाता है।

नेट साड़ी के साथ आप इस तरह के एक्सेसरीज का चुनाव कर सकते हैं।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...