आई मेकअप के लिए करें टिंटेंड प्राइमर का इस्तेमाल, दिखें खूबसूरत: Tinted Primer
Tinted Primer for Eye Makeup

टिंटेड प्राइमर जिसका इस्तेमाल करें आई मेकअप के लिए और दिखे खूबसूरत

अगर आपकी आंखों का मेकअप सही तरीके से नहीं होता है तो आपका पूरा लुक बिल्कुल खराब हो सकता है।

Tinted Primer: आंखों का मेकअप करने का मतलब है अपने चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाना। जी हां, बिल्कुल आंखों के मेकअप के जरिए अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाए जा सकते हैं। मार्केट में बहुत सारे तरह के प्रोडक्ट मिलते हैं और लोग इंटरनेट की सहायता से अलग-अलग मेकअप लुक भी ट्राई करते हैं। लेकिन अगर आपकी आंखों का मेकअप सही तरीके से नहीं होता है तो आपका पूरा लुक बिल्कुल खराब हो सकता है।

आई मेकअप करने से पहले बहुत सारी बातें ऐसी होती है जिनका ध्यान रखना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है। अगर आप आई मेकअप करने में गलती करते हैं तो अपने पूरे लुक को खराब कर सकते हैं। इसीलिए हम आपको बताते हैं कि टिंटेड प्राइमर आंखों के लिए किस तरह से इस्तेमाल किया जाता है और यह किस तरह से फायदा देता है।

इसी के साथ अगर आई मेकअप करने से पहले आप एक अच्छे ब्रांड का टिंडेड प्राइमर इस्तेमाल करते हैं तो इसके जरिए खूबसूरत आई मेकअप कर सकते हैं। आइये आपको बताते हैं टिंडेड प्राइमर का इस्तेमाल कैसे करें और क्यों करें?

आई बेस की तरह किया जाता है इस्तेमाल

Tinted Primer
tinted primer for eye makeup
  • टिंटेड प्राइमर का इस्तेमाल आई बेस में मिलकर भी किया जा सकता है।
  • हमेशा यह ध्यान रखें कि कम से कम मात्रा में आई बेस में डालें और इसका इस्तेमाल करें।
  • बेस में मिलाने के लिए हमेशा यह कोशिश करें कि आप अपनी स्किन कलर के हिसाब से ही टिंडेड कलर प्राइमर शेड का चुनाव करें।

आई मेकअप को करता है हाईलाइट

beautiful eye makeup
beautiful eye makeup
  • टिंटेड प्राइमर आई मेकअप को हाईलाइट करने में काफी मदद करता है जिसके जरिए नेचुरल ग्लो दिखता है।
  • इसमें ग्लिटर मौजूद होता है जो नैचुरली अनहेंस करता है।
  • आई मेकअप करने के बाद फिनिशिंग टच के लिए भी टिंटेड प्राइमर का इस्तेमाल किया जा सकता है।

आई मेकअप को बनता है क्रीज़लेस

creazless eye makeup
creazless eye makeup
  • क्या आपको पता है टिंडेड प्राइमर आंखों के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है। आई मेकअप में यह क्रीसिंग होने से भी बचाता है।
  • अगर आप इस तरीके से प्राइमर का इस्तेमाल करते हैं तो इसका इस्तेमाल करने से आई शैडो का कलर भी खिलकर दिखाई देता है।
  • साथ ही साथ इसका इस्तेमाल करने से आपका आई मेकअप और भी ज्यादा निखर कर आता है और यह लोंग लास्टिंग भी रहता है।
  • इस तरह प्राइमर का इस्तेमाल करने से यह आई मेकअप को और भी ज्यादा स्मूथ बना देता है।
  • टिंडेड प्राइमर का इस्तेमाल करने से आपकी आंखों की खूबसूरती भी बढ़ती है और यह किसी तरह का नुकसान भी नहीं पहुंचता है।

अगर आप भी अपनी आंखों की खूबसूरती को बढ़ाना चाहते हैं तो आज ही टिंटेड प्राइमर का इस्तेमाल शुरू करें और अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाए। हमेशा यह ध्यान रखें कि प्राइमर ब्रांडेड होना चाहिए। अगर आप किसी भी सस्ते प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपकी त्वचा को खराब भी कर सकता है और उसको नुकसान भी पहुंचा सकता है। इसीलिए कभी भी लोकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करें हमेशा ब्रांड देखकर ही उसे खरीदें।