Fashion Tips: आपकी उम्र 26 हो या 56, हर उम्र में आप सुंदर दिखना और दूसरो से हटके दिखना पसंद करती ही हैैं। बढ़ती उम्र के साथ-साथ हमे अपने स्टाइल में भी कुछ बदलाव करने होते हैं ताकी हम बदलते दौर के साथ ही फैशनेबल भी दिख सके। इसमें सबसे अहम किरदार हमारे कपड़ों का ही होता है। एक अच्छा ड्रेसिंग स्टाइल आपकी उम्र को छिपाने और अधिक उम्र में भी आपको आकर्षक दिखाने में मदद करता है। ज्यादा उम्र की महिलाओं को ट्रेंडी और क्लासी दिखने के लिए अपने कपड़ों के चयन में विशेष ध्यान देने की जरूरत है। ऑउटफिट के सही चुनाव से लेकर उसके रंग तक के सेलेक्शन से लुक को फैशनेबल बनाया जा सकता है। आज हम भी आपको ऐसे ही कुछ फैशन टिप्स बताने वाले हैं जो कि आपको 50 प्लस होने के बाद भी स्टाइलिश दिखा सकता हैै।
Fashion Tips: साड़ी

आपकी उम्र चाहे जो भी हो साड़ी एक ऐसा परिधान हैै, जो कि आपको स्टाइलिश दिखने के साथ ही सुंदर भी दिखा सकता है। साड़ी हर उम्र की महिलाओं पर काफी प्यारी लगती है। शादी पार्टी के लिए आप बनारसी, सिल्क, मैसूर, जरी के काम वाली साड़ी पहन सकती हैं। इसके अलावा साड़ी आपके शरीर की बनावट सुधारने या आपके मोटापे को भी कम दिखाने में कारगर होती है। पार्टी के अलावा भी आप साड़ी को पहन सकती हैं।
प्लाजो सूट

डेली या ऑफिस में अक्सर फॉर्मल दिखने के साथ ही स्टाइलिश लुक रखना काफी कठिन हो जाता है। ऐसे में आप प्लाजो सूट ट्राय कर सकती हैं। प्लाजो सूट इन दिनों ट्रेंड में है। अधिक उम्र की महिलाओं पर प्लाजो सूट उनके स्टाइल को बढ़ा देगा। शॉपिंग से लेकर किसी छोटे मोटे ऑकेजन पर भी महिलाएं प्लाजो सूट पहनना ही प्रेफर कर रही हैं।
लहंगा

घर में शादी हो या कोई ट्रेडिशनल ऑकेजन लहंगे से बेस्ट शायद ही कोई ऑप्शन हो सकता है। बढ़ती उम्र के साथ ट्रेंडिंग स्टाइल के लंहगे आपको फैशनेबल दिखाएंगे। इसे कैरी करना भी काफी आसान होता है।
शरारा सूट

बढ़ती उम्र में आप भी कम उम्र की दिखना चाहती है तो आप अपनी बार्डरोब में शरारा पेटर्न के सूट को जरुर जगह दें। शॉर्ट कुर्ती के साथ शरारा आपको काफी स्टालिश लुक देगा।
मेकअप

कपड़ों के साथ ही आप अपने मेकअप पर भी ध्यान दें। सिर्फ शादी पार्टी में ही नहीं बल्कि शॉपिंग पर जाना हो या बाहर घूमने तब भी आप अच्छे से मेकअप और हेयर स्टाइल कर के निकले।
शूज पहनने पर ध्यान दें

वॉकिंग करना हो या आपको बाहर जाना हो आप अच्छे और आरामदायक शूज पहने। शूज को अपने ड्रेस के साथ पहन कर जरुर ट्राय करें। वेस्टर्न ड्रेस के साथ आप अलग शूज कैरी करें। तो वहीं अपने ट्रेडिशनल ड्रेसेज के लिए अलग शूज को कैरी करें।
कपड़ों के कलर पर भी दें ध्यान

कपड़ों के साथ ही कपड़ों के कलर पर ध्यान देना भी उतना ही जरुरी है। ब्लैक कलर हर एक उम्र के लोगों पर अच्छा लगता है। अगर आप ब्लैक कलर ड्रेस को कहीं भी कैरी करती हैं, तो सबसे स्टाइलिश नजर आती हैं। ऐसे में आप ब्लैक ड्रेस पर हैंड वर्क एम्ब्रॉयडरी को चुनकर काफी ग्रेसफुल दिख सकती हैं।
लेयर शर्ट

आपकी उम्र से कम उम्र का दिखना चाहती है तो आप लेयर वाला शर्ट और ब्लैक पैंट भी ट्राय कर सकती हैै। इस लुक को आप वैकेशन के साथ-साथ पार्टीज में भी कैरी कर सकती हैं। यह आपको स्टाइलिश लुक देता है।
सिल्वर साड़ी

साड़िज वैसे तो सभी उम्र की महिलाओं पर खूब फबती है, लेकिन अपनी बढ़ती उम्र में खूदको जवां और स्टाइलिश बनाने के लिए आप साड़ी के स्टाइल पर भी ध्यान दे सकती है। नाइट पार्टीज में अगर आप साड़ी पहनना चाहती हैं और साथ में स्टाइलिश तो आपको खास तरह की साड़ी कैरी करना चाहिए। ऐसे में आपको सिल्वर कलर की साड़ी पहनना चाहिए, इससे आपको ग्रेसफुल लुक मिलेगा और आप काफी स्टाइलिश दिखाई देंगी।
एक्सेसरीज

बढ़ती उम्र के साथ ही आपको अपने पहनावे के साथ अपने एक्सेसरीज पर भी ध्यान देना होगा। अपनी ड्रेस के साथ मैच करता हुआ एक्सेसरीज अपने साथ रखें। स्टाइलिश कपड़ों के साथ पुराने स्टाइल के एक्सेसरीज आपके लुक को बिगाड़ सकते हैं।
