Fashion Tips: आजकल हर उम्र के लोग फैशन में बने रहना पसंद करते हैं. उम्र 16 हो या फिर 60 फैशनेबल बने रहने में इन सब चीजों की कोई अहमियत नहीं होती. एक्सपर्ट्स की माने तो फैशन का उम्र से कोई लेना देना नहीं है. उम्र का बढ़ना किसी भी व्यक्ति की सोच पर निर्भर करता हैं. नए डिजाइन और ट्रेंड्स कभी भी फॉलो किए जा सकते हैं. आपको जो भी पसंद है उसे पहनने में अगर आप अपनी उम्र के बारे में सोच रहे है तो बेफिक्र हो जाइए आज आपको हर उम्र में जवान दिखाने वाले कुछ फैशन आइडियाज देते हैं.
एवरग्रीन रखे सोच
जब भी लेटेस्ट फैशन की बात आती है तो हमें यह समझ लेना चाहिए कि उम्र को हम फैशन से ना जोड़े. लेटेस्ट फैशन के साथ चलना हर एज ग्रुप के लोगों का अधिकार है. कई बार देखने में आता है अच्छी-खासी उम्र के लोग फैशन के मामले में युवाओं को भी मात दे देते है. जवां सोच और फैशन कब फॉलो करना है ये दो चीज अगर आप जानते है तो फैशनेबल दिखने में आपको कोई पीछे नहीं छोड़ सकता.
इन रंगों में नजर आएंगे जवां
अगर आपकी उम्र 40-50 हो गई है इसलिए आप चटक रंगों से परहेज करने लगे हैं तो ये बात अपने दिमाग से निकाल कर अपने उन दिनों को याद करिए जब आप सज-संवर कर बहुत खुश रहा करते थे और एक बार वापस पहन लीजिए वो रंग जो आपका पसंदीदा है. आपको कुछ ऐसे रंगों से रूबरू कराते हैं जो आप हमेशा ही पहन सकते हैं और अपने आप को एक शानदार लुक दे सकते हैं.
टरक्विस

नीले और हरे के कॉन्बिनेशन से यह बना कलर देखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है. इस रंग की खासियत यह है कि इसे हर स्किन टोन के लोग पहन सकते हैं इस कलर को आप व्हाइट कलर के साथ पेयर करके भी पहन सकते है. अगर आप ड्रेसेस पहनना प्रेफर करती हैं तो वेलवेट के कपड़े में इस कलर का ड्रेस शानदार लगेगा. वही इस रंग की प्लेन या प्रिंटेड स्कर्ट भी आप किसी टॉप के साथ ट्राय कर सकती हैं.
न्यू ब्लैक

ज्यादा उम्र के लोगों को ब्लैक से परहेज करना चाहिए क्योंकि इससे आपके चेहरे की झुर्रियां, डार्क सर्कल्स और एजिंग की समस्या सामने दिखाई देने लगती है. लेकिन ब्लैक कलर को निकाल पाना इतना आसान नहीं है इसलिए आप न्यू ब्लैक यानी कि चारकोल ब्लैक, नेवी ब्लू, ऑफ ब्लैक जैसे रंगों को ट्राय कर सकती हैं.
रेड वॉयलेट

रेड वॉयलेट इससे हमारा मतलब मैजेंटा शेड से है. इस रंग के कपड़ों से आप खुद को यंग लुक दे सकती हैं. किसी मीटिंग या इवेंट को अटेंड करना है तो आप इस कलर का पेंट-सूट या फिर लॉन्ग ड्रेस ट्राय कर सकती हैं. इस कलर के फुटवियर भी पहनने में बहुत सुंदर लगते है और अगर आप खुद को अलग लुक देना चाहते हैं तो इस रंग की स्कर्ट का चुनाव भी कर सकती हैं.
रेड

यह एक ऐसा कलर है जो हर उम्र के व्यक्ति पर हर मौके पर जचता है. हर महिला के वार्डरोब में रेड कलर का होना कंपलसरी है अपनी एज के चलते अगर आप इस रंग से दूर हो रही हैं तो एक बार फिर से ट्राय करें आप अपनी उम्र से छोटी लगने लगेंगी.
पेरीविंकल

दूर से देखने पर तो यह कलर नीला नजर आता है लेकिन अगर इसे गौर से देखा जाए तो इसमें पर्पल टच शामिल होता है जोकि पहनने पर बहुत ही खूबसूरत लुक देता है. किसी दूसरे रंग के कपड़ों पर इस कलर की एसेसरीज पहनकर आप अपना लुक लाजवाब बना सकती हैं.
व्हाइट

व्हाइट हमेशा ही एलिगेंट लुक देता है यह एक रॉयल कलर है जिसे हर मौके पर ट्राय किया जा सकता है. अगर आप व्हाइट नहीं पहनना चाहती है तो ऑफ व्हाइट, क्रीम या फिर पेस्टल शेड्स का इस्तेमाल कर सकती हैं.
गोल्डन

यह एक सदाबहार रंग है इस रंग के कपड़े हो, गहने या फिर फुटवियर सभी खूबसूरत दिखते हैं. इस रंग की खासियत है कि यह सभी का ध्यान अपनी ओर खींचता है अगर आप भी सेंटर ऑफ़ अट्रैक्शन बनना चाहती हैं तो इस रंग को अपनी वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें. साड़ियों के शौकीन इस रंग की साड़ी पहनकर खुद को बहुत ही शानदार लुक दे सकते हैं.
रानी पिंक

पेस्टल शेड्स या फिर लाइट पिंक कलर से आप ऊब चुकी हैं तो रानी पिंक कलर जरूर ट्राय करें. हर उम्र की महिलाओं पर यह रंग खूब जचता है.
येलो

यह कलर फ्रेशनेस से जुड़ा हुआ है. मौसम गर्मी का हो या फिर ठंड का यह आपको हर उम्र में जवां दिखाएगा. पीले रंग में कई तरह के शेड्स आते हैं जिसमें मस्टर्ड येलो शामिल है यह पहनने पर बहुत ही खूबसूरत लगता है.
यह तो हुई रंगों की बात लेकिन साल के साथ ट्रेंड भी बदलता है फैशन में चलने वाली प्रिंट भी चेंज होती है. आपको कुछ ऐसी प्रिंट बताते हैं जो हमेशा ही फैशन में बनी रहती है.
ज्योमैट्रिकल प्रिंट

इस प्रिंट के कपड़े पहनने में बहुत ही खूबसूरत लगते हैं इसकी खासियत यह है कि यह कभी पुरानी नहीं होती. वेस्टर्न आउटफिट में यह ट्रेंड हमेशा ही छाया रहता है.
एनिमल प्रिंट

अपने आप में जुदा यह प्रिंट कहीं ना कहीं देखने को मिल ही जाती है. वेस्टर्न और एसेसरीज के मार्केट में प्रिंट हमेशा ही ट्रेंड करती है. इस तरह की प्रिंट आप भी अपने कपड़ों या एसेसरीज में ट्राय कर सकती हैं.
हमेशा रहे अप टू डेट
फैशन के साथ बने रहने के लिए यह जरूरी है कि आपको मार्केट में चल रहे फैशन ट्रेंड का पता होना चाहिए. इसके लिए जरूरी है कि आप समय के साथ खुद को अप टू डेट रखें. इसमें आप इंटरनेट या फिर किसी फैशन मैगजीन की मदद ले सकती है.
इन बातों का रखें ध्यान
• जब हम मार्केट में जाते हैं तो कई तरह की वैरायटी हमारे सामने होती है. कई बार देखते ही हमें कोई चीज पसंद आ जाती है लेकिन इस तरह की शॉपिंग करने से पहले एक बार यह सोच लें कि आप जो खरीद रही है आप उसे किस तरह पहनेंगी और उसके साथ क्या कैरी करेंगी.
• जब भी जींस पहने तो उसके साथ वैजेस या प्लेटफॉर्म हील पहने, साड़ी के साथ पेंसिल हील काफी अच्छा लुक देंगी.
• अगर आपकी उम्र अच्छी है तो फ्लेयर्स वाली स्कर्ट ना पहन कर प्लेन स्कर्ट पर फोकस करें और इसके साथ शूज या फिर कंफर्टेबल फुटवियर पहने. इससे आप कॉन्फिडेंट नजर आएंगी.
• आउटफिट के साथ मेकअप भी हमारे लुक का जरूरी हिस्सा होता है. कपड़ों के रंग जैसा आईशैडो इस्तेमाल करने से बेहतर है कि आप किसी नेचुरल आई शेड का इस्तेमाल करें लिपस्टिक लगाना पसंद ना हो तो लिप ग्लॉस का उपयोग कर सकती हैं.
• हर रंग के कई सारे शेड्स आते हैं इन्हीं में से उन रंगों का चुनाव करें जो आपकी पर्सनालिटी के साथ मैच करते हैं. इस तरह से आप कॉन्फिडेंट नजर आएंगी और बेहतरीन कॉन्फिडेंस आपको अपनी उम्र से छोटा दिखाएगा.
• हर सीजन के अपने रंग होते हैं हर उम्र में जवान दिखने के लिए यह जरूरी है कि आपको सीजनल रंगों की पहचान होनी चाहिए. गर्मियों में म्यूट कलर और सर्दियों में ब्राइट कलर पहनने में अच्छे दिखाई देते हैं.
ना करें यह गलतियां
कई बार फैशनेबल होने के बावजूद भी हम गलतियां कर जाते हैं अगर आप चाहते हैं कि आप हमेशा यंग नजर आए तो इन गलतियों को कभी ना करें. इनसे बचने में हम आपकी मदद करते हैं.
साइज– कोई भी आउटफिट खरीदते समय उसकी साइज जरूर चेक कर लें अगर वो आपके नाप का नहीं है तो आप उसे टेलर से ठीक करवा सकती हैं. अनसाइज कपड़े आपके लुक को खराब करते हैं इसलिए इस बात का ध्यान जरूर रखें.
जींस– इसका चुनाव हमेशा सोच समझ कर करें आपकी उम्र के हिसाब से अगर आप प्लेन डेनिम पहनेगी तो वह आपको ज्यादा अच्छा लुक देगी.
ब्रा– हर तरह के कपड़े पहनने की शौकीन है तो आपके पास उस हिसाब से ब्रा का कलेक्शन भी होना चाहिए क्योंकि कपड़ों के हिसाब से अलग-अलग तरह की ब्रा उपयोग में आती है.
स्कार्फ– कुछ लोगों को गले में स्कार्फ डाल कर रखने की आदत होती है. इस आदत को तुरंत ही बदल दीजिए अगर आप एक फैशनिस्टा दिखना चाहती हैं तो यह गलती ना दोहराएं.
इन टिप्स को अपनाकर आप फैशनेबल बनी रह सकती है और ध्यान रखें अगर आप फैशन के साथ चलना चाहती हैं तो एक्सपेरिमेंट करने से कभी नहीं घबराएं क्योंकि फैशन हर वक्त बदलता है एक जैसा नहीं रहता इसलिए इस दौड़ में खुद को बनाए रखना चाहती हैं तो नई-नई चीजें ट्राय करना होंगी. वही कॉन्फिडेंस आपको हमेशा यंग दिखाने में मदद करता है इस बात का भी ध्यान रखें.
