Feet massage
Feet massage Credit: Istock

Overview: रात में पैर के तलवों में लगाएंगे तेल होंगे ये फायदे

Massaging Oil On Feet: यूं तो पैरों के तलवों में कभी भी तेल लगाने से थकान कम होती हैं लेकिन रात में पैर के तलवों में तेल लगाने के बहुत फायदे होते हैं। पैर के तलवों में तेल लगाने से ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ता है जिसके कारण पैरों की मसल्स और टिश्यूज हेल्दी होते हैं। इसके अलावा रात में नींद अच्छी आती हैं और शरीर में एनर्जी बढ़ती हैं। पैरों में रात को सोते समय तेल लगाने से पैरों का दर्द कम होता है। आज हम जानेंगे, रात में तलवों में मालिश करने के अन्य फायदों के बारे में।

Massaging Oil On Feet: यूं तो पैरों के तलवों में कभी भी तेल लगाने से थकान कम होती हैं लेकिन रात में पैर के तलवों में तेल लगाने के बहुत फायदे होते हैं। पैर के तलवों में तेल लगाने से ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ता है जिसके कारण पैरों की मसल्स और टिश्यूज हेल्दी होते हैं। इसके अलावा रात में नींद अच्छी आती हैं और शरीर में एनर्जी बढ़ती हैं। पैरों में रात को सोते समय तेल लगाने से पैरों का दर्द कम होता है। आज हम जानेंगे, रात में तलवों में मालिश करने के अन्य फायदों के बारे में।

बढ़ता है ब्लड सर्कुलेशन

Massaging Oil On Feet
Increase Blood Circulation

आमतौर पर देखा गया है कि लंबे समय तक बैठकर काम करने से पैरों की मसल्स सख्त हो जाती हैं। अगर सोते समय 10 से 15 मिनट तलवों की मालिश करें तो ब्लड सर्कुलेशन बढ़ सकता हैं और मसल्स रिलेक्स हो जाती हैं जिसके कारण नींद भी अच्छी आती है।

ब्लड प्रेशर को करता है कम

Massaging Oil On Feet
Control Blood Pressure

तनाव के बढ़ने के कारण ब्लड प्रेशर बढ़ जाता हैं। इसे कम करने के लिए अगर सोने से पहले पैरों की मालिश करें तो ब्लड प्रेशर को कम कर सकते हैं। तलवों पर एक्यूप्रेशर के कई पॉइंट्स होते हैं, जिनका संबंध शरीर के कई भागों से होता हैं। मालिश करते समय यह पॉइंट्स पर दबाव पड़ता हैं जिससे तनाव को कम किया जा सकता हैं।

पैरों की चोट को जल्दी करता है ठीक

Massaging Oil On Feet
Heal Leg Pain

अगर पैरों में दर्द या अंदरूनी चोट लगी हो तो पैरों की मालिश करने से चोट जल्दी ठीक हो जाती हैं। नियमित पैर की मालिश से एथलीट और ज्यादा कसरत करने वाले लोगों को बहुत फायदा होता हैं, इससे पैर और मसल्स लचीले और मजबूत होते हैं।

एनर्जी को बढ़ाता हैं

Massaging Oil On Feet
Olive oil

रात में पैर के तलवों में तेल लगाने से थकान कम होती हैं और एनर्जी बनी रहती हैं। नींद पूरी होने कारण दूसरे दिन काम करने में उत्साह बना रहता हैं। काम करने की एकाग्रता बढ़ती हैं।

वजन कम करने में सहायक

Massaging Oil On Feet
Help in reduce weight loss

सोने से पहले पैरों के तलवों की मालिश करने से न केवल वजन को कम किया जा सकता हैं बल्कि शरीर में होने वाले दर्द को भी कम करने में मदद कर सकता है। मालिश के कारण आपकी त्वचा में भी निखार आता हैं। इसी के साथ यह जोड़ों में होने वाले दर्द को भी काम करता हैं।

तनाव और चिंता को दूर करता है

Massaging Oil On Feet
Relieves stress and anxiety

आजकल हर कोई किसी न किसी वजह से तनाव या चिंता में रहता हैं। ज्यादा समय तक चिंता या तनाव के कारण डिप्रेशन हो सकता हैं। इसे दूर करने के लिए पैरों के तलवों की मालिश करना चाहिए। रात में समय पैर के तलवों में तेल लगाने से तनाव कम हो सकता है।

अन्य फायदेमंद

Massaging Oil On Feet
Benefits of oil

पैरों के तलवों की मालिश से हर किसी को फायदा हो सकता हैं। महिलाओं को तलवों की मालिश करने से पीरियड्स में होने वाले दर्द से आराम मिल सकता हैं। यह डायबिटीज वाले लोगों को ज्यादा फायदा करता हैं। रात में सोने से पहले तलवों की मालिश करने से सिर दर्द की समस्या को भी दूर किया जा सकता हैं। इसके अलावा पैरों के तलवों की मालिश करने से पैरों को सुंदर रखा जा सकता हैं। 

Leave a comment