अगर आप हेवीवेट हैं, तो अपनाएं ये 8 फैशन टिप्स: Fashion Tips
Over Weight Fashion Tips

अगर आप हैवीवेट हैं तो अपनाएं ये 8 फैशन टिप्स

कई बार महिलाएं पार्टी में जाने से सिर्फ इसलिए कतराती हैं, क्योंकि उन्हें समझ नहीं आता कि वह ऐसा क्या पहने, जिसमें उनका वजन काफी कम दिखाई दे।

Fashion Tips: हर महिला की ख्वाहिश होती है कि बढ़ती उम्र के साथ वह अपने रंग रूप को बरकरार रख सके। लेकिन, बढ़ती उम्र के साथ आपके वजन में भी इजाफा हो रहा हो तो समस्या अधिक बढ़ जाती है। क्योंकि, बढ़ते वजन के साथ अक्सर महिलाएं खुद के बारे में असुरक्षित महसूस करने लगती हैं, जिस वजह से उनका आत्मविश्वास डगमगा जाता है। कई बार महिलाएं पार्टी में जाने से सिर्फ इसलिए कतराती हैं, क्योंकि उन्हें समझ नहीं आता कि वह ऐसा क्या पहने, जिसमें उनका वजन काफी कम दिखाई दे। इसलिए आज हम हैवीवेट महिलाओं के लिए कुछ फैशन टिप्‍स लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप खूबसूरत के साथ ही साथ स्टाइलिश भी दिखाई देंगी।

चुस्त कपड़े न पहनें

Fashion Tips
Tight Fitting Clothes

प्लस साइज महिलाओं को हमेशा लगता है कि उन्हें ढीले कपड़े पहनने चाहिए, ताकि उनका वजन ज्यादा उभरकर ना दिखाई दे। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। हमेशा महिलाओं को फिटिंग वाली ड्रेस पहननी चाहिए। कपड़ों का चुनाव करते समय ये ध्यान रखें कि कपड़े स्ट्रेचेबल हों, जो आपके कर्व्स पर ज्यादा कसें ना। कपड़े ऐसे पहनने चाहिए, जिसमें आप कंफर्टेबल महसूस करती हैं।

छोटे टॉप न पहनें

Top
Top

आप फंक्शन में टॉप पहन रही हैं, तो इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि टॉप ऐसा हो जो आपके हिप को कवर करें। यानि थोड़ा लंबा टॉप व कुर्ता ही पहनें। प्लस साइज महिलाएं क्रॉप टॉप पहनने से बचने की कोशिश करें, नहीं तो यह आपके वजन को और फैटी दिखाएगा।

बॉडी शेपर खरीद लें

Body shaper
Body shaper

महिलाओं के शरीर में आमतौर पर पेट और कूल्हों के पास सबसे ज्यादा फैट होता है, जिसे छिपाने के लिए महिलाएं बॉडी शेप वियर पहन सकती हैं। यह आपके शरीर के कर्वस को शेप में दिखाएगा। हालांकि, बाजार से इसे खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि यह ज्यादा चुस्त ना हो। हमेशा अपने साइज का ही बॉडी शेप वियर खरीदें।

डार्क कलर की जींस खरीदें

Dark Color Jeans
Dark Color Jeans

अगर आप अपने लिए जींस खरीद रही है, तो हमेशा जींस डार्क कलर का खरीदें। क्योंकि लाइट रंगों की जींस में आपके पैर अधिक मोटे दिखाई देते हैं।

सही फैब्रिक चुनें

Sonakshi Sinha
Fabric

महिलाओं को कपड़े खरीदते समय उसके फैब्रिक का पूरा ध्यान रखना चाहिए। प्लस साइज महिलाएं ऐसे कपड़े ना खरीदे जिसके फैब्रिक शरीर से चिपकते हो या जिसका कपड़ा बहुत हैवी हो। ऐसे फैब्रिक वाले कपड़ों को पहनकर आपकी बॉडी काफी फैटी लगेगी।

लेगिंग के बजाय पहनें पैंट

Leggings
Fashion Tips-Leggings

हमारी बात आपको काफी अटपटी लगेगी, लेकिन प्लस साइज महिलाओं को लेगिंग पहनने से बचना चाहिए। खासतौर पर तब जब आप शॉर्ट कुर्ती पहन रही हों। जी हां, शॉर्ट कुर्ती पर कभी भी लेगिंग्स नहीं पहनना चाहिए। ऐसे कुर्तियों के साथ लेगिंग पहनने पर आप अधिक मोटी लगती हैं। आप लेगिंग के बजाय पैंट जरूर पहन सकती हैं। इसमें आपके पैर की एक्स्ट्रा चर्बी छुप जाती हैं।

स्लीवलेस ड्रेस के साथ पहने श्रग

Short Dress
Fashion Tips-Short Dress

अगर आपको वेस्टर्न ड्रेस पहनना काफी पसंद है और आप पार्टी में स्लीवलेस शॉर्ट ड्रेस पहनना चाहती हैं, तो आप इसे लॉन्ग शर्ग के साथ पहन सकती हैं। ऐसा करने से आपकी बाहों की चर्बी आसानी से छुप जाएगी।

वर्टिकल स्ट्राइप ड्रेस पहनें

Vertical Striped Dress
Fashion Tips-Vertical Striped Dress

अगर आपको शॉर्ट ड्रेस पहनना काफी पसंद है, तो आप हमेशा वर्टिकल स्ट्राइप वाली ड्रेस पहनें । इन ड्रेसेस की लेंथ नी तक भी हो सकती है या फिर आप लॉन्ग लेंथ के कपड़े भी ट्राई कर सकती हैं। ऐसे कपड़े पहनने से आपकी हाइट भी लंबी लगेगी और आपके जांघो में जमी चर्बी भी छुप जाएगी।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...

Leave a comment