प्लस साइज महिलाएं साड़ी और ब्लाउज़ पहनते समय ध्यान रखें ये 7 बातें
प्लस साइज महिलाओं को साड़ी और ब्लाउज़ पहनते समय कुछ बातों पर ध्यान देने की जरूरत है, ताकि पार्टी में उनका लुक काफी एलिगेंट दिखाई दें।
Plus Size Saree Styling: कामकाजी महिलाओं को खास मौकों पर साड़ी पहनने का एक अलग ही क्रेज दिखाई देता है। वैसे तो साड़ी हर एक बॉडी टाइप पर अच्छा लगता है, लेकिन कुछ साड़ियों के डिज़ाइन और फैब्रिक ऐसे होते हैं, जो आपके वजन को और भी अधिक फैटी दिखाते हैं। ऐसे में प्लस साइज़ महिलाओं को साड़ी स्टाइल करते समय कुछ बातों पर ध्यान देने की जरूरत है, ताकि पार्टी में उनका लुक काफी एलिगेंट दिखाई दे। आज हम आपको ऐसी 7 बातों के बारे में बताने वाले हैं, जिसे जानकर आप साड़ी बेहतरीन तरीके से पहन सकती हैं।
छोटे आकार का प्रिंट चुनें

प्लस साइज़ महिलाएं अपनी साड़ी सिलेक्ट करते समय उसके प्रिंट का खास ध्यान रखें। आप छोटे प्रिंट वाले साड़ी को ही सिलेक्ट करें, क्योंकि बड़े प्रिंट वाली साड़ियां आपके शरीर को अधिक फैली और भारी दिखाती हैं। छोटे प्रिंट वाली साड़ी आपको काफी स्लिम लुक देगी।
साड़ी टाइट बांधे

वैसे कई बार प्लस साइज़ की महिलाएं साड़ी पहनते वक्त यह गलतियां करती हैं। वह पतला दिखने के चक्कर में अपनी साड़ी काफी ढीली बांधती है, लेकिन उन्हें ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए। इससे उनका वजन अधिक भारी दिखता है।अगर आप साड़ी पहन रही हैं, तो इसे अपने शरीर के साथ टाइट बांधे ताकि आप स्लिम लग सके।
फुल स्लीव्स ब्लाउज़

साड़ी पहनते समय महिलाओं को ब्लाउज़ पर भी अधिक ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि कई बार साड़ी तो हम सही चुनते हैं, लेकिन ब्लाउज़ में मात खा जाते हैं। इसलिए प्लस साइज़ महिलाएं हमेशा अपनी साड़ी के साथ लंबी बांहों वाली ब्लाउज़ का ही चयन करें। इससे आपके बांहों पर चढ़ा फालतू मांस नहीं दिखाई देगा और आप पतली दिखाई दे सकतीं हैं।
डार्क कलर की साड़ी पहनें

अधिक वजन वाली महिलाओं को साड़ी खरीदते समय एक बात पर ध्यान देने की अधिक जरूरत है कि वह साड़ी का रंग हल्के के बजाय डार्क चुने। जी हां, डार्क कलर की साड़ियों में महिलाओं का वजन छुप जाता है और वह काफी स्लिम दिखाई देती है। लेकिन, अगर वह हल्के रंग की साड़ियां पहनती है, तो उसमें उनका वजन और भी ज्यादा फैटी नज़र आता है।
हेयर स्टाइल हो अलग

प्लस साइज़ महिलाओं को साड़ी के साथ हेयर स्टाइल पर भी ध्यान देने की जरूरत है। अगर आप सिंपल साड़ी पहन रही हैं, तो साइड हेयर स्टाइल, ओपन हेयर या फिर लो बन भी रख सकती हैं। ऐसे में आपका वजन काफी कम दिखाई देगा।
पहने झालर वाली साड़ियां

अधिक वजन वाली महिलाएं झालर वाली साड़ियों को भी ट्राई कर सकती हैं। क्योंकि, आजकल यह काफी फैशन में है। आप ऐसी साड़ियों को खरीदे जिसके बॉर्डर पर ही सिर्फ झालर का प्रयोग किया गया हो। आप ऐसी साड़ियों को ओपन पल्लू में पहन सकती हैं।
बेल्ट ट्राई करते समय याद रखें ये बात

आजकल साड़ी पर बेल्ट पहनने का नया फैशन चल पड़ा है। ऐसे में अगर आप बेल्ट ट्राई करना चाहती है, तो इसके लिए आपकी साड़ी एकदम सिंपल होनी चाहिए और ब्लाउज़ फुल स्लीव्स का होना चाहिए। ताकि आपका वजन कम लग सके। बेल्ट की वजह से कभी-कभी वजन फैटी लगने लगता हैं।
