प्लस साइज महिलाएं साड़ी और ब्लाउज़ पहनते समय ध्यान रखें ये 7 बातें

प्लस साइज महिलाओं को साड़ी और ब्लाउज़ पहनते समय कुछ बातों पर ध्यान देने की जरूरत है, ताकि पार्टी में उनका लुक काफी एलिगेंट दिखाई दें।

Plus Size Saree Styling: कामकाजी महिलाओं को खास मौकों पर साड़ी पहनने का एक अलग ही क्रेज दिखाई देता है। वैसे तो साड़ी हर एक बॉडी टाइप पर अच्छा लगता है, लेकिन कुछ साड़ियों के डिज़ाइन और फैब्रिक ऐसे होते हैं, जो आपके वजन को और भी अधिक फैटी दिखाते हैं। ऐसे में प्लस साइज़ महिलाओं को साड़ी स्टाइल करते समय कुछ बातों पर ध्यान देने की जरूरत है, ताकि पार्टी में उनका लुक काफी एलिगेंट दिखाई दे। आज हम आपको ऐसी 7 बातों के बारे में बताने वाले हैं, जिसे जानकर आप साड़ी बेहतरीन तरीके से पहन सकती हैं।

छोटे आकार का प्रिंट चुनें

Printed Saree

प्लस साइज़ महिलाएं अपनी साड़ी सिलेक्ट करते समय उसके प्रिंट का खास ध्यान रखें। आप छोटे प्रिंट वाले साड़ी को ही सिलेक्ट करें, क्योंकि बड़े प्रिंट वाली साड़ियां आपके शरीर को अधिक फैली और भारी दिखाती हैं। छोटे प्रिंट वाली साड़ी आपको काफी स्लिम लुक देगी।

साड़ी टाइट बांधे

Saree

वैसे कई बार प्लस साइज़ की महिलाएं साड़ी पहनते वक्त यह गलतियां करती हैं। वह पतला दिखने के चक्कर में अपनी साड़ी काफी ढीली बांधती है, लेकिन उन्हें ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए। इससे उनका वजन अधिक भारी दिखता है।अगर आप साड़ी पहन रही हैं, तो इसे अपने शरीर के साथ टाइट बांधे ताकि आप स्लिम लग सके।

फुल स्लीव्स ब्लाउज़

Full Sleeves Blouse

साड़ी पहनते समय महिलाओं को ब्लाउज़ पर भी अधिक ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि कई बार साड़ी तो हम सही चुनते हैं, लेकिन ब्लाउज़ में मात खा जाते हैं। इसलिए प्लस साइज़ महिलाएं हमेशा अपनी साड़ी के साथ लंबी बांहों वाली ब्लाउज़ का ही चयन करें। इससे आपके बांहों पर चढ़ा फालतू मांस नहीं दिखाई देगा और आप पतली दिखाई दे सकतीं हैं।

डार्क कलर की साड़ी पहनें

Dark Colour Saree

अधिक वजन वाली महिलाओं को साड़ी खरीदते समय एक बात पर ध्यान देने की अधिक जरूरत है कि वह साड़ी का रंग हल्के के बजाय डार्क चुने। जी हां, डार्क कलर की साड़ियों में महिलाओं का वजन छुप जाता है और वह काफी स्लिम दिखाई देती है। लेकिन, अगर वह हल्के रंग की साड़ियां पहनती है, तो उसमें उनका वजन और भी ज्यादा फैटी नज़र आता है।

हेयर स्टाइल हो अलग

Open & Low Bun Hair Style

प्लस साइज़ महिलाओं को साड़ी के साथ हेयर स्टाइल पर भी ध्यान देने की जरूरत है। अगर आप सिंपल साड़ी पहन रही हैं, तो साइड हेयर स्टाइल, ओपन हेयर या फिर लो बन भी रख सकती हैं। ऐसे में आपका वजन काफी कम दिखाई देगा।

पहने झालर वाली साड़ियां

Ruffle Style Saree

अधिक वजन वाली महिलाएं झालर वाली साड़ियों को भी ट्राई कर सकती हैं। क्योंकि, आजकल यह काफी फैशन में है। आप ऐसी साड़ियों को खरीदे जिसके बॉर्डर पर ही सिर्फ झालर का प्रयोग किया गया हो। आप ऐसी साड़ियों को ओपन पल्लू में पहन सकती हैं।

बेल्ट ट्राई करते समय याद रखें ये बात

Belt Style Saree

आजकल साड़ी पर बेल्ट पहनने का नया फैशन चल पड़ा है। ऐसे में अगर आप बेल्ट ट्राई करना चाहती है, तो इसके लिए आपकी साड़ी एकदम सिंपल होनी चाहिए और ब्लाउज़ फुल स्लीव्स का होना चाहिए। ताकि आपका वजन कम लग सके। बेल्ट की वजह से कभी-कभी वजन फैटी लगने लगता हैं।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...

Leave a comment