प्लस साइज़ महिलाओं को अपने कलेक्शन में शामिल करना चाहिए ये ब्लाउज़ डिज़ाइन: Plus Size Blouse Design
Plus Size Blouse Design

प्लस साइज महिलाओं के लिए 4 ब्लाउज़ डिज़ाइन

अगर आप साड़ी पहनने की शौकीन हैं और उसमें क्लासी दिखना चाहती हैं, तो आप इसके साथ डिजाइनर ब्लाउज़ ट्राई कर सकती हैं।

Plus Size Blouse Design: महिलाएं अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर बहुत उदास रहती हैं, खासकर प्लस साइज महिलाएं। महिलाएं अपने आउटफिट के चुनाव के वक्त अपने कलर, अपने प्रिंट आदि पर काफी ध्यान देती हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि वे हर ड्रेस में अच्छी नहीं दिखेंगी। हालाँकि, ज्यादातर महिलाएं सूट पहनना पसंद करती हैं क्योंकि सूट में महिलाएं न केवल स्टाइलिश दिखती हैं, बल्कि सूट और कपड़ों की तुलना में आरामदायक भी होता हैं। लेकिन अगर आप साड़ी पहनने की शौकीन हैं और उसमें क्लासी दिखना चाहती हैं, तो आप इसके साथ डिज़ाइनर ब्लाउज़ ट्राई कर सकती हैं। ये प्लस साइज़ ब्‍लाउज़ आपके लुक में चार चांद लगाने का काम करते हैं, जिन्‍हें साड़ी के अलावा लहंगे, लॉन्‍ग स्‍कर्ट के साथ भी पहन सकती हैं।

आप अपने कलेक्शन में नेक डिज़ाइन वाला ब्लाउज़, फ्रिल कॉलर ब्लाउज़, सिंपल नेक ओपन चेन ब्लाउज़ और फुल स्लीव्स फ्रिल कॉलर ब्लाउज़ को शामिल कर सकती हैं।

फुल स्लीव्स फ्रिल कॉलर ब्लाउज़

Plus Size Blouse Design
Plus Size Blouse Design-high neck blouse design

फुल स्लीव्स फ्रिल कॉलर ब्लाउज़ को आप साड़ी या लहंगे के साथ स्टाइल कर सकती हैं। आजकल चिकनकारी साड़ी के साथ फ्रिल कॉलर ब्‍लाउज़ का चलन काफी देखा जा रहा है। हालाँकि, आप फ्रिल कॉलर ब्लाउज़ को ट्रेंडी लुक दे सकती हैं जैसे आप आधी या पूरी आस्तीन वाले ब्लाउज़ डिज़ाइन देकर भी ब्लाउज़ को बनवा सकती है।

सिंपल नेक ओपन चेन ब्लाउज़

chain blouse
Plus Size Blouse Design-chain blouse

ओपन चेन ब्लाउज़ काफी ट्रेंड में है, अगर आपको डिजाइनर लहंगा पहनने का शौक है, तो आप सिंपल नेक ओपन चेन ब्लाउज़ पहन सकती हैं। यह ब्लाउज़ न सिर्फ आपके लुक को डिफरेंट बना देगा बल्कि आप स्टाइलिश भी लगेंगी। यह ब्लाउज़ टाइट फैब्रिक में ही अच्छा लगता है। अगर आप सूती कपड़े का ओपन चेन ब्लाउज़ डिजाइन करवाती हैं, तो वह कुछ दिनों बाद खराब हो जाएगा। इसलिए बेहतर होगा कि आप लहंगे के कपड़े से ही ओपन चेन ब्लाउज़ सिलवाएं। आप नेट और प्लेन फैब्रिक के कॉम्बिनेशन का ब्लाउज़ भी पहन सकती हैं। इन ब्लाउज़ डिज़ाइन को चुनने से पहले आपको अपनी साड़ी का लुक ज़रूर देखना चाहिए।

डिज़ाइनर नेक ब्लाउज़

designer neck blouse
designer neck blouse

अगर आपकी साड़ी थोड़ी सिंपल है तो आपके लिए डिजाइनर नेक ब्लाउज़ बेस्ट ऑप्शन है। क्‍योंकि कई बार सिंपल ब्‍लाउज से साड़ी में चमक नहीं आती और आपका लुक भी डल नजर आता है। लेकिन अगर आपके ब्लाउज के गले में डिजाइन है तो यह आपके लुक में चार चांद लगा देंगे। आपको कई तरह के ट्रेंडी नेक डिजाइन मिल जाएंगे। आप अपनी पसंद के अनुसार ब्लाउज़ के गले पर डिजाइन करवा सकती हैं।

सिंपल राउंड नेक डिज़ाइन

round neck blouse design
round neck blouse design

अगर आप थोड़ी स्टाइलिश टाइप की हैं और साड़ी में ट्रेंडी लुक पाना चाहती हैं तो सिंपल राउंड नेक ब्लाउज़ का चुनाव कर सकती हैं। ब्लाउज़ के फैब्रिक का चुनाव आप अपनी साड़ी के हिसाब से करें। हालांकि राउंड नेक में आपको कई तरह के डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे। जैसे आप ब्लाउज़ के पीछे डोरी बांध सकती हैं या डीप नेक डिजाइन बना सकती हैं। लेकिन ब्लाउज़ की लंबाई आप अपनी पसंद के अनुसार रख सकती हैं।

Leave a comment