ये ब्लाउज़ डिज़ाइन है 30 प्लस महिलाओं के लिए परफेक्ट
आज हम आपको कुछ ऐसे ब्लाउज़ डिज़ाइन के बारे में बताने वाले हैं, जिसे पहनकर आप काफी खूबसूरत लगेंगी।
Blouse Designs Idea: साड़ी में अट्रैक्टिव लगने के लिए ब्लाउज़ भी शानदार होने चाहिए। हम महिलाएं साड़ी या फिर लहंगा खरीदने के बाद ब्लाउज़ डिज़ाइन कैसा रखे इस पर घंटों तक सोचते रहती हैं। जबकि 30 प्लस महिलाएं तो अक्सर यह सोचती हैं कि उन्हें ऐसे ब्लाउज़ डिज़ाइन चाहिए, जो उन पर अच्छे भी लगे और साथ ही काफी कंफर्टेबल भी हो। आज हम आपको कुछ ऐसे ब्लाउज़ डिज़ाइन के बारे में बताने वाले हैं, जिसे पहनकर आप काफी खूबसूरत लगेंगी। जब आप साड़ी लुक में इन ब्लाउज़ डिजाइन्स को कैरी करेंगी, तो हर किसी की निगाहें आप पर जा टिकेंगी।
सीक्विन डीप ब्लाउज़

सीक्विन डीप ब्लाउज़ हर उम्र की महिलाओं पर अच्छा लगता है। आप इसे किसी भी सिंपल या हेवी वर्क की साड़ी के साथ पहन सकती हैं। अगर आप चाहे तो इसमें थोड़ा एक्सपेरिमेंट भी कर सकती हैं। आमतौर पर सीक्विन वर्क वाली ब्लाउज़ हाफ स्लीव्स के होते हैं, लेकिन आप चाहे तो इसे फुल स्लीव्स का भी बनवा सकती हैं। कई महिलाओं को डीप नेक लाइन वाले ब्लाउज़ पसंद नहीं होते हैं, इसलिए आप भी चाहे तो सीक्विन ब्लाउज़ में फ्रंट ओपन नेक डिज़ाइन दे सकती हैं।
स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज़

30 प्लस महिलाओं पर स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज़ काफी अच्छा लगेगा। आप किसी भी प्लेन या फ्लोरल साड़ी के साथ इस ब्लाउज़ को पेयर अप करके पहन सकती हैं। इस ब्लाउज़ के साथ आप थोड़ा एक्सपेरिमेंट भी कर सकती हैं। आप ब्लाउज़ की नेकलाइन को डीप भी रख सकती हैं।
बलून ब्लाउज़

अगर आपकी बाजू मोटी है और आप उसे छुपाना चाहती हैं, तो आपके लिए बलून ब्लाउज़ परफेक्ट है। आप अट्रैक्टिव दिखने के लिए बलून स्लीव्स ब्लाउज के साथ डीप नेक ट्राई कर सकती हैं। ये यह ब्लाउज़ डिज़ाइन सिल्क या फिर शिफॉन साड़ी दोनों के लिए बेस्ट हैं। आप चाहें तो फ्लोरल प्रिंट में भी बलून स्लीव्स ब्लाउज़ डिज़ाइन करवा सकती हैं।
वी नेकलाइन ब्लाउज़

कई जमाने से वी नेकलाइन डिज़ाइन ब्लाउज़ महिलाओं की पहली पसंद बनी हुई है। इस बीच कितने नए डिज़ाइन मार्केट में आ चुके हैं, लेकिन महिलाओं का वी नेकलाइन ब्लाउज़ के लिए प्यार खत्म नहीं हुआ है। ये डिज़ाइन हर उम्र की महिलाओं पर अच्छा लगता हैं। आप थोड़ा एक्सपेरिमेंट करते हुए वी नेक लाइन ब्लाउज़ में नॉर्मल डीप नेक ट्राई कर सकती हैं।
बोट नेकलाइन ब्लाउज़

गर्मियों में कंफर्टेबल महसूस करने के लिए आप बोट नेकलाइन वाली ब्लाउज़ बनवा सकती हैं। इसे आप ऑफिस से लेकर किसी भी ट्रेडीशनल वेडिंग में भी पहन सकती हैं। इस ब्लाउज़ में अगर आप कुछ अलग करना चाहती है, तो आप बैक डिज़ाइन में डीप नेक की जगह पोटली बटन वाला स्टाइल बनवा सकती हैं।
हॉल्टर नेकलाइन ब्लाउज़

हॉल्टर नेकलाइन ब्लाउज़ हमेशा से ट्रेंड में रहा है। आप इसे किसी भी शिफॉन या प्रिंटेड साड़ी के साथ पेयर अप करके पहन सकती हैं। महिलाएं अगर इसमें थोड़ा एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं, तो वह इस ब्लाउज़ के डिज़ाइन में पैच भी लगा सकती हैं।
कॉलर नेक डिज़ाइन

कॉलर नेकलाइन डिज़ाइन आजकल काफी ट्रेंड कर रहा है। महिलाएं किसी भी साड़ी के साथ ऐसे ही ब्लाउज़ को डिज़ाइन करवा कर पहन सकती हैं। आप अगर अपने ब्लाउज़ के साथ एक्सपेरिमेंट करने का सोच रही है, तो आप इसे फुल लेंथ स्लीव्स में बनवा सकती हैं। या फिर आप अपने बैक एरिया को ओपन भी रख सकती हैं। यह आपको एक नया लुक देगा।
