क्या इतने सालों बाद फिर मिल पाएंगे राधा मोहन: Radha Mohan Serial Update
Radha Mohan Serial Update

Radha Mohan Serial Update: कुछ प्रेम कहानियां ऐसी होती हैं जहां प्रेम होता है लेकिन वो दो प्रेमी आपस में मिल नहीं पाते। कुछ ऐसी ही कहानी प्यार का पहला नाम राधा मोहन की है। जहां मोहन अपनी पत्नी तुलसी को मरने के बाद भी नहीं भूला। वहीं उसकी बेटी गुनगुन अपने पिता को उसकी मां का हत्यारा मानती हैं। दूसरी ओर राधा है जो मोहन को पसंद करती है और उसे अपना आदर्श मानती है। लेकिन मोहन अपने हालातों की वजह से स्वाभाव से कड़वा हो चुका है। इस सीरियल में लोगों का राधा का समर्पण पसंद आता है।

Also read: सीरियल किलिंग पर आधारित बॉलीवुड की 5 बेहतरीन फिल्में: Serial Killer Films

अब आगे क्या

यह सीरियल पिछले दो सालों से जीटीवी पर प्रसारित किया जा रहा है लेकिन अब सीरियल 7 साल के लीप लेने की तैयारी में हैं। 12 मार्च से सीरियल का दर्शकों को एक नया अंदाज देखने को मिलेगा। इस सीरियल में राधा का किरदार निहारिका रॉय और मोहन का किरदार शब्बीर आहलूवालिया निभा रहे हैं। अगर राधा की बात करें तो वह स्वाभाव से काफी सरल एक प्यारी सी लड़की है। वो न केवल मोहन को पसंद करती हे बल्कि उसकी बॉन्डिंग गुनगुन से भी बहुत अच्छी है। वो एक मोहन के तौर पर मोहन के घर में रहती है। इसके अलावा उसने एक बार गुनगुन की जान भी बचाई थी।

कौन है यह नया किरदार

प्रोमों में आने वाली कहानी का कुछ खुलासा किया गया है। इसमें बताया गया है कि मोहन और उसकी बेटी गुनगुन के बीच के संबंध अच्छे हो गए हैं। मोहन डॉटर्स डे पर अपनी बेटी के लिए गुलाब लेकर पहुंचता है। वहीं दूसरी ओर राधा का एक छोटा सा बेटा है जो अपनी मां और पापा के लिए अपने हाथ से ग्रीटिंग कार्ड बनाता है। असल में राधा की एनिवर्सिरी है। लोग उम्मीद कर रहे थे कि राधा- मोहन की शायद शादी हो चुकी है लेकिन यहां किसी तीसरे की एंट्री है। आने वाले दिनों में पता चलेगा कि आखिर इतने सालों में भी क्यों राधा और मोहन मिल नहीं पाए।