सीरियल किलिंग पर आधारित बॉलीवुड की 5 बेहतरीन फिल्में: Serial Killer Films
Bollywood Serial Killer Films

ये है बॉलीवुड की 5 बेस्ट सीरियल किलर मूवीज़

कई फिल्मकारों ने सीरियल किलिंग पर बेस्ड कई काल्पनिक और सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्में बनाई हैं, जिन्हें दर्शकों द्वारा काफी पसंद भी किया गया हैं।

Serial Killer Films: दर्शकों को हमेशा से सीरियल किलिंग सस्पेंस और थ्रिलर बेस्ड फिल्में देखना पसंद है। फिल्मकारों के लिए एक के बाद एक हत्या और उससे जुड़े रहस्य और रोमांच को एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर बखूबी से उतारना सबसे बड़ी चुनौती रहा है। कई फिल्मकारों ने सीरियल किलिंग पर बेस्ड कई काल्पनिक और सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्में बनाई हैं, जिन्हें दर्शकों द्वारा काफी पसंद भी किया गया है। आज हम आपको सीरियल किलिंग पर आधारित पांच ऐसी फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं, जिसे आप देख सकते हैं।

यह भी देखे-OTT पर देखें बेस्ट हॉरर वेब सीरीज़, ये दहला देगी आपका दिल

Serial Killer Films: जानी दुश्मन

 Serial Killer Films
Serial Killer Films-Jaani Dushman

बॉलीवुड की शायद सीरियल किलिंग पर आधारित दूसरी फिल्म 1979 में रिलीज हुई ‘जानी दुश्मन’ थी, जिसे सस्पेंस से भरपुर रखा गया था। इस फिल्म में कई बड़े कलाकारों ने काम किया था। फिल्म के निर्देशक राजकुमार कोहली थे। फिल्म की कहानी एक राक्षस के बारे में थी, जो शादी के दिन दुल्हन का अपहरण कर के उनकी हत्या कर देता है। दर्शकों को फिल्म ने कई चीजों की वजह से बांधकर रखा था। पूरी फिल्म में दर्शक ये जानने के लिए बेताब थे कि एक के बाद एक दुल्हनों की हत्या कौन कर रहा है।

संघर्ष

Best Serial Killer Films
Sanghars

फिल्म ‘संघर्ष’ साइकोलॉजिकल थ्रिलर बेस्ड फिल्म थी, जिसे तनुजा चंद्रा ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में अक्षय कुमार और प्रीति जिंटा समेत आशुतोष राणा मुख्य किरदार में थे। पूरी फिल्म में आशुतोष राणा ने अपनी एक्टिंग से रोंगटे खड़े कर दिए थे। फिल्म में आशुतोष ने एक ऐसे खूंखार सीरियल किलर की भूमिका निभाई थी, जिसे याद करके आज भी लोग घबरा जाते हैं। यह फिल्म साल 1999 में रिलीज हुई थी। क्रिटिक्स को भी ये फिल्म काफी पसंद आई थी।

कौन

Serial Killer Films
Serial Killer Films-Kaun

फिल्म ‘कौन’ की कहानी इतनी जबरदस्त थी कि इसे आज भी लोग याद करते हैं। इस फिल्म को रामगोपाल वर्मा ने निर्देशित किया था। जबकि, फिल्म में उर्मिला मातोंडकर और मनोज बाजपेई मुख्य किरदार में थे। पूरी फिल्में दोनों कलाकारों ने जान डाल दी थी। फिल्म तूफानी रात से शुरू हुई थी और उसपर ही खत्म हुई थी। फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की पर आधारित थी, जो अकेली रहने वाली महिलाओं की हत्या कर देती थी और मनोज बाजपेई उसे पकड़ने की कोशिश कर रहे थे। फिल्म का क्लाइमेक्स जबरदस्त था, जिसमें पता चलता है कि सीधी-सादी दिखने वाली उर्मिला मातोंडकर ही असली सीरियल किलर है।

रमण राघव 2.0

Indian Serial Killer Films
Raman Raghav

रमन राघव 2.0 की कहानी रियल सीरियल किलर पर बेस्ड है। इस फिल्म को अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस दोनों ही किया है। रमन राघव ना ही कोई डकैत था, ना ही किसी गैंग का मास्टरमाइंड था। उसे एक क्रॉनिक पेरेनाइक सीजोफ्रेनिया नाम की बीमारी थी, जिस वजह से उसने पूरी फिल्म में 40 से अधिक हत्या की थी। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने किलर रमन राघव का रोल प्ले किया था और उन्हें दर्शकों द्वारा काफी पसंद भी किया था। फिल्म में ऐसे कई छोटे-छोटे मोमेंट थे, जिसमें दर्शकों को फिल्म से जोड़ कर रखा था।

गुमनाम

Gumnaam
Gumnaam

साल 1965 में रिलीज हुई फिल्म ‘गुमनाम’ सस्पेंस – थ्रिलर पर आधारित पहली मूवी थी, जिसे खूब सफलता मिली थी। क्योंकि, उस दौर में ऐसी फिल्में काफी कम बना करती थी और ऑडियंस भी ऐसी फिल्में देखना ज्यादा पसंद नहीं करती थी। लेकिन, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया था। इसके बाद से ही सस्पेंस-थ्रिलर फिल्मों का दौर शुरू हुआ। फिल्म की कहानी में कुछ लोग निर्जन टापू पर जाते हैं और वहां पर एक के बाद एक हत्या होने लगती हैं। फिर फिल्म के आखिर में पता चलता है कि हत्या के पीछे कौन था। फिल्म की कहानी इतनी जबरदस्त थी कि दर्शक 3 घंटे तक सिनेमा हॉल में टकटकी लगाकर बैठे थे।


आपको भी अगर सीरियल किलिंग पर आधारित फिल्में देखना पसंद है, तो आप इन सभी फिल्मों को टीवी या किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। यह सभी फिल्में फिलहाल ओटीटी पर मौजूद हैं।