Vipin Sharma Struggle: आमिर खान की फिल्म तारे ज़मीन पर 2007 में रिलीज हुई थी। कई कारणों से यह चर्चा में रही। यह एक ऐसी फिल्म थी जिसने बच्चों की ज़िंदगी में नजरअंदाज़ किए जाने वाले कई पहलुओं पर रोशनी डाली जैसे कि सीखने की कठिनाइयां, पढ़ाई का दबाव और अकेलापन। यह फिल्म आमिर खान और अमोल गुप्ते ने निर्देशित की थी। इसके कलाकारों में आमिर खान, दर्शील सफारी, टिस्का चोपड़ा और विपिन शर्मा शामिल थे। विपिन शर्मा ने ईशान (दर्शील सफारी) के सख्त पिता का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। यह पिता का रोल विपिन ने इस शानदार तरीके से निभाया था कि दर्शक उन्हें देखकर बुरी तरह चिढ़ने लगते हैं और आखिर में इनके लिए रोने भी लगते हैं। देखा जाए तो इस फिल्म का यह किरदार ऐसा था जिससे हर कोई आसानी से कनेक्ट कर जाता है और इसके लिए सारा श्रेय विपिन शर्मा को ही मिला था।
हाल ही में लल्लनटॉप के यूट्यूब चैनल पर विपिन शर्मा आए और खुलकर बीते दिनों पर बात की। इस बातचीत के दौरान विपिन शर्मा ने एक्टिंग में आने से पहले की ज़िंदगी के संघर्षों के बारे में बात की। उन्होंने यह भी बताया कि एक समय ऐसा आया था जब उन्होंने अभिनय को छोड़ दिया था और बेहतर ज़िंदगी की तलाश में कनाडा चले गए। वहां एक एक्टिंग वर्कशॉप में हिस्सा लेने के बाद उनका नज़रिया बदल गया।
वो बताते हैं, “वर्कशॉप अटेंड करने के बाद मुझे समझ आया कि मेरे जीवन में एक्टिंग के अलावा कुछ नहीं है और मैं कुछ दूसरा कर भी नहीं सकता। मैंने टोरंटो में अपना सारा सामान सड़क पर फेंक दिया और भारत के लिए एक तरफ़ा टिकट ले लिया।”
उन्होंने अपने मुश्किल दिनों को याद करते हुए बताया “मैं बहुत असंतुष्ट और गुस्सैल इंसान था। मुझे रिश्वत देना अच्छा नहीं लगता था, जैसे कि ट्रेन में सीट रिजर्व करने के लिए। मैंने एक बार ट्रेन की इमरजेंसी चेन खींच दी थी, तो मुझे रात के वक्त एक अनजान स्टेशन पर उतार दिया गया। मुझे टीटी ने कहा था, ‘अगर 10 रुपये की स्लीपर टिकट नहीं ले सकते तो ट्रेन में सफर करने का हक नहीं है।'”
विपिन ने कई रेस्टोरेंट्स में असिस्टेंट शेफ की नौकरी की ताकि गुज़ारा हो सके। एक बार उन्होंने एक आयरिश रेस्टोरेंट में भी काम किया जहां उन्हें मांस काटना और साफ़ करना पड़ता था, जबकि वो खुद शाकाहारी हैं। उन्होंने बताया, “मेरे पास कोई विकल्प नहीं था, पैसे नहीं थे। मैंने भगवान से पूछा – क्या इसी हाल में रखने वाले हो क्या मुझे? और अगले ही दिन मुझे टोरंटो के एक बड़े चैनल में मेरी पहली एडिटिंग जॉब मिल गई।”
भारत लौटने के बाद विपिन शर्मा ने कई दमदार भूमिकाएं निभाईं, जैसे गैंग्स ऑफ वासेपुर (2012), होटल मुंबई (2018), पाताल लोक (2020), और मंकी मैन (2024)। उन्हें हाल ही में क्राइम बीट नाम की टीवी सीरीज में साकिब सलीम, राजेश तैलंग और राहुल भट्ट के साथ देखा गया।
