आमिर खान बनाएंगे बेटे जुनैद के लिए जबरदस्‍त फिल्‍म: One Day Remake
One Day Remake

One Day Remake: बॉलीवुड के मिस्‍टर परफैक्शिनिस्‍ट आमिर खान की पिछली रिलीज लाल सिंह चढ्ढा बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही। इसके बाद आमिर ने एक्टिंग से कुछ समय का ब्रेक लिया है। अब वे अपने बेटे के एक्टिंग करिअर पर ध्‍यान दे रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वे बेटे जुनैद के लिए एक फिल्‍म बनाने का प्‍लान कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्‍म भी एक विदेशी फिल्‍म का रीमेक होगी। आमिर इस फिल्‍म को प्रोड्यूस करेंगे। जल्‍द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है।

थाई फिल्‍म ‘वन डे’ की होगी हिंदी रीमेक

आमिर खान बहुत गिनी चुनी फिल्‍में बनाने के लिए मशहूर हैं। मगर बीते कुछ समय से उनकी फिल्‍में दर्शकों पर अपना प्रभाव डालने में सफल नहीं हो पाई हैं। फिर चाहे वो ठग्‍स ऑफ हिंदुस्‍तान हो या फिर लाल सिंह चढ्ढा। ऐसे में फिलहाल तो आमिर ने एक्टिंग से कुछ समय के लिए ब्रेक लिया है। उन्‍होंने अपने एक इंटरव्‍यू में कहा कि वे काम में बहुत व्‍यस्‍त रहे जिसकी वजह से अपने परिवार के साथ कम समय बिता पाए। अब वे पहले परिवार और बच्‍चों के साथ समय बिताना चाहते हैं। शायद यही वजह है कि वे बेटे जुनैद के लिए डेब्‍यू फिल्‍म बनाने की तैयारी कर रहे हैं। आपको बता दें कि लाल सिंह चढ्ढा के समय ही उन्‍होंने थाई फिल्‍म ‘वन डे’ का हिंदी रिमेक बनाने के लिए राइट्स लिए थे। उन्‍हें फिल्‍म की कहानी काफी पसंद आई थी। ‘वन डे’ साल 2016 में रिलीज हुई थी। ये फिल्‍म सफल रही थी। इस फिल्‍म की कहानी एक ऐसे इंसान की है, जो अपनी फीलिंग्‍स बयां नहीं कर पाता। आपको बता दें कि जुनैद फिल्‍म में इसी किरदार को निभाने वाले हैं। आमिर खान के प्रोडक्‍शन तले बनने वाली इस फिल्‍म को सुनील डायरेक्‍ट करेंगे। सुनील ने रंग दे बसंती, डेली बेली और लाल सिंह चढ्ढा फिल्‍मों में बतौर असिसटेंट डायरेक्‍टर काम किया है।

यह भी देखे-‘फ्राइडे नाईट प्लान’ में नज़र आएंगे बाबिल, ट्रेलर हुआ रिलीज़: Friday Night Plan Trailer

जुनैद महाराज से करने वाले थे डेब्‍यू

ऐसा नहीं है कि जुनैद शुरू से अपने होम प्रोडक्‍शन से बॉलीवुड में कदम रखने की तैयारी कर रहे थे। पहले वे यशराज बैनर के तले बनने वाली फिल्‍म से एक्टिंग में डेब्‍यू करने वाले थे। यशराज की फिल्म ‘महाराजा’ फिल्‍म से उनका डेब्‍यू होता। इस फिल्‍म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी थी। लेकिन फिर किन्‍हीं वजहों से फिल्‍म बंद हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आदित्‍य चोपड़ा फिलहाल दूसरे प्रोजेक्‍ट्स पर ध्‍यान दे रहे हैं। हालांकि इस फिल्‍म के कई हिस्‍से शूट किए जा चुके हैं। लेकिन दर्शकों का रूझान कहें या बॉक्‍स ऑफिस का दबाव इस फिल्‍म को फिलहाल बंद कर दिया गया है। अब जुनैद अपने होम प्रोडक्शन के तले बनने वाली फिल्‍म से डेब्‍यू करेंगे। हालांकि अभी फिल्‍म का नाम और अन्‍य कलाकारों से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है।