khushi kapoor
khushi kapoor

Khushi Kapoor: बॉलीवुड में ‘द आर्चीज’ से डेब्‍यू करने वाली खुशी कपूर अपनी आने फिल्‍मों को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्‍म से एक नहीं कई स्‍टार किड्स ने बॉलीवुड में कदम रखा था। इन सभी के बीच ‘द आर्चीज’ में अपनी एक्टिंग के लिए वाहवाही मिली। अब वे एक बार फिर स्‍टार किड्स के साथ अपनी अगली फिल्‍मों में नजर आएंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खुशी की आने वाली फिल्‍मों में से एक फिल्‍म धर्मा प्रोडक्‍शंस की है। वहीं उनकी दूसरी फिल्‍म साउथ की फिल्‍म का रिमेक होगी। इन दोनों फिल्‍मों में वे बॉलीवुड के जाने माने स्‍टार्स की अगली जेनरेशन के साथ नजर आने वाली हैं।

read also: जाह्नवी से लेकर करीना तक इन अभिनेत्रियों से लें सेक्सी डेट आउटफिट इंस्पिरेशन : Date Outfit Inspiration

करण जौहर बॉलीवुड में स्‍टार्स किड को लॉन्‍च करने और फिल्‍मों में जगह देने के लिए जाने जाते हैं। करण ने जाह्नवी कपूर को ‘धड़क’ फिल्‍म में लॉन्‍च किया था। अब वे खुशी कपूर को भी धर्मा प्रोडक्‍शन की अगली फिल्‍म में लेने रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धर्मा प्रोडक्‍शन की ‘नादानियां’ में खुशी कपूर सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली के साथ नजर आएंगी। इस फिल्‍म में करण दोनो स्‍टार किड्स को बड़े पर्दे पर कुछ नादानियां करते हुए दिखाने वाले हैं। हालांकि अभी फिल्‍म से जुड़ी ज्‍यादा जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन ये कहना भी गलत नहीं होगा कि ‘धडक’ की तरह ही ये फिल्‍म भी एक नई जोड़ी को पर्दे पर रोमांस करते हुए दिखाएगी।  

वहीं बात करें खुशी की दूसरी फिल्‍म की तो वे ‘लव टुडे’ की हिंदी रीमेक में लीड एक्‍ट्रेस के रूप में नजर आएंगी। इस फिल्‍म में वे आमिर खान के बेटे जुनैद के साथ स्‍क्रीन शेअर करने वाली हैं। आपको बता दें कि आमिर के बेटे जल्‍द ही ‘महाराजा’ फिल्‍म से बॉलीवुड में कदम रखने वाले हैं। इसके बाद वे खुशी के साथ लव टुडे की हिंदी रीमेक में नजर आएंगे। खुशी कपूर अपनी मां और बहन की तरह ही फिल्मों में अपना करिअर बनाने के लिए धीरे धीरे अपने पांव जमां रही हैं। ऐसे में बड़े बैनर की फिल्‍में और स्‍टार किड्स के साथ पर्दे पर जोड़ी उनके लिए एक पॉजिटिव मूव है।

‘द आर्चीज’ फिल्‍म की रिलीज के बाद से ही स्‍टार किड्स की लव लाइफ पर चर्चा होनी शुरू हो गई थी। सुहाना खान, अगस्‍त्‍य नंदा और खुशी कपूर से सभी उनकी जिंदगी में किसी खास इंसान के बारे में जानना चाहते हैं। फिल्‍म के प्रमोशन के दौरान ये खबरें भी सामने आईं कि खुशी कपूर ‘द आर्चीज’ में उनके कोस्‍टार वेदांग रैना को डेट कर रही हैं। हालांकि खुशी ने इस बात की पुष्टि नहीं की। वे हमेशा यही कहती नजर आईं कि वेदांग उनके अच्‍छे दोस्‍त हैं। यही नहीं उनकी बड़ी बहन जाह्नवी कपूर ने उन्‍हें ‘कॉफी विद करण’ पर सलाह भी दी थी कि वे कभी अपने कोस्‍टार के साथ डेट न करें।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...