Bollywood Star Kids : बॉलीवुड पर जहां हमेशा नेपोटिज्म को लेकर सवाल खड़े होते रहते हैं, वहीं इन एलेगेशंस की चिंता किए बिना बॉलीवुड में आए दिन स्टार किड्स का डेब्यू होता है। जहां धर्मा प्रोडक्शन के करन जौहर को ऐसे स्टार किड्स का गॉड फादर कहा जाता है, वहीं करन के अलावा ऐसे ही कई और डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर हैं जो स्टार किड्स को अपनी फिल्मों में मौका देते हैं। आज इस लेख में आप विशेष रूप से उन स्टार किड्स के बारे में जानेंगे जो साल 2023 में बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं।
साल 2023 में डेब्यू करने जा रहे हैं ये स्टार किड्स
खुशी कपूर

बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर, कपूर खानदान का वो अगला नाम हैं, जो जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर साल 2023 में बॉलीवुड में अपना पहला कदम डायरेक्टर जोया अख्तर के निर्देशन में बनाई जा रही फिल्म फिल्म ‘द आर्चीज’ से रखने जा रही हैं। खुशी कपूर के ग्लैमर के लाखों फैन्स हैं, वे लगातार सोशल मीडिया से तहलका मचाती रहती हैं।
सुहाना खान

बॉलीवुड के किंग खान के नाम से मशहूर अभिनेता शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना खान भी अब जल्द ही अपने सुपरस्टार पापा की तरह फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली हैं। बता दें सुहाना खान साल 2023 में अपनी पहली फिल्म के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू करेंगी। कपूर खानदान की लाडली खुशी कपूर के साथ ही सुहाना भी जोया अख्तर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘द आर्चीज’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली हैं। सुहाना और खुशी की यह फिल्म इसी साल के अंत में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।
शनाया कपूर

संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी, स्टार किड शनाया कपूर भी इस साल सिनेमा जगत में अपने कदम रखने वाली हैं। जानकारी के लिए बता दें शनाया, बॉलीवुड स्टार किड्स के गॉड फादर करन जौहर की फिल्म ‘बेधड़क’ से डेब्यू करने वाली हैं। निर्देशक शशांक खेतान के निर्देशन में बन रही फिल्म बेधड़क में शनाया कपूर के साथ में लक्ष्य और गुरफतेह पीरजादा भी डेब्यू करने वाले हैं। शनाया कपूर यूं तो पहले भी बॉलीवुड में काम कर चुकी हैं, पर बतौर एक्टर ये उनकी पहली फिल्म होगी। शनाया ने ‘गुंजन सक्सेना : कारगिल गर्ल’ में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था। इस फिल्म मे उनकी ही चचेरी बहन जाह्नवी कपूर लीड रोल में नजर आई थी।
अगस्त्य नंदा

इस साल कई बड़े बड़े बॉलीवुड के सितारों के बच्चे फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाले हैं, इन्ही नामो की लिस्ट में एक नाम सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के नाती और श्वेता बच्चन नंदा के बेटे अगस्त्य नंदा का भी है। अगस्त्य नंदा भी खुशी कपूर और सुहाना खान के साथ जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ में नजर आएंगे।
इब्राहिम अली खान

नवाब सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे और सारा अली खान के भाई इब्राहिम अली खान भी इस साल बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने वाले हैं। इब्राहिम इस साल करन जौहर की फिल्म से डेब्यू करने वाले हैं। आपको बता दें इस फिल्म का निर्देशन शशांक खैतान और अभिनेता बमन ईरानी के बेटे कायोज ईरानी करने वाले हैं। इब्राहिम अली खान ने पूर्व में ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ नामक फिल्म में सहायक निर्देशक की भूमिका निभाई थी।
अलिजेह अग्निहोत्री

बॉलीवुड के भाईजान यानिकि सलमान खान की बहन अलवीरा की बेटी अलिजेह अग्निहोत्री भी इस साल बॉलीवुड फिल्मों में नजर आने वाली हैं। निर्माता सौमेंद्र पाधी की फिल्म में अलिजेह जल्द ही नजर आएंगी जिसकी शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। बॉलीवुड के जानकारों द्वारा कयास लगाए जा रहे हैं कि अलीजेह की ये फिल्म साल 2023 के अंत तक सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। अलिजेह की बॉलीवुड में एंट्री को लेकर सलमान भी काफी एक्साइटेड हैं।
पश्मीना रोशन

पशमीना रोशन वो अगला नाम हैं जो साल 2023 में बॉलीवुड की दुनिया में अपना कदम रखेंगी। राजेश रोशन की बेटी पश्मीना अपनी पहली फिल्म ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ साइज कर चुकी हैं और बहुत जल्द इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू होने वाली है। साल के अंत तक ये फिल्म भी रिलीज हो जायेगी। बता दें इश्क विश्क रिबाउंड फिल्म 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘इश्क विश्क’ का सीक्वल है, जिसका निर्देशन बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर निपुण अविनाश धर्माधिकारी करेंगे।
पलक तिवारी

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने भी साल 2023 में ही फिल्म किसी का भाई किसी का जान से डेब्यू किया है। वे जल्द ही बॉलीवुड की फिल्म ‘रोजी: द सैफरन चैप्टर’ में अपनी अदाकारी बिखेरती नजर आएंगी।
जुनैद खान

इस साल मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले बेहतरीन एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान फिल्म ‘महाराजा’ से बॉलीवुड जगत में अपनी एंट्री करने वाले हैं। आमिर फैन्स उनके बेटे के डेब्यू को लेकर काफी एक्साइटेड हैं, हालांकि अभी यह कह पाना मुश्किल है कि जुनैद अपने पिता की एक्टिंग लाइन तक पहुंच पाएंगे या नहीं। इस फिल्म में आमिर के लाडले जुनैद खान पत्रकार-सुधारक करसनदास मुलजी की भूमिका में नजर आने वाले हैं। दरअसल इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ पी मल्होत्रा करने वाले हैं।
तनीषा संतोषी

बॉलीवुड के नामचीन डायरेक्टर राजकुमार संतोषी की बेटी तनीषा संतोषी ने भी साल 2023 में ही फिल्म गांधी गोडसे – एक युद्ध से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर अपने करियर की शुरुआत की है।
आसमान भारद्वाज

इस साल बॉलीवुड के कई नामचीन सितारों के बच्चों ने बॉलीवुड में कदम रखा है, उन्ही में से एक नाम बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज का भी है। बतौर निर्देशक आसमान अर्जुन कपूर की फिल्म ‘कुत्ते’ में नजर आ चुके हैं।
