2023 में डेब्यू करने वाले स्टार किड्स
Bollywood Star Kids

Bollywood Star Kids : बॉलीवुड पर जहां हमेशा नेपोटिज्म को लेकर सवाल खड़े होते रहते हैं, वहीं इन एलेगेशंस की चिंता किए बिना बॉलीवुड में आए दिन स्टार किड्स का डेब्यू होता है। जहां धर्मा प्रोडक्शन के करन जौहर को ऐसे स्टार किड्स का गॉड फादर कहा जाता है, वहीं करन के अलावा ऐसे ही कई और डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर हैं जो स्टार किड्स को अपनी फिल्मों में मौका देते हैं। आज इस लेख में आप विशेष रूप से उन स्टार किड्स के बारे में जानेंगे जो साल 2023 में बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं।

साल 2023 में डेब्यू करने जा रहे हैं ये स्टार किड्स

खुशी कपूर

Khushi Kapoor

बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर, कपूर खानदान का वो अगला नाम हैं, जो जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर साल 2023 में बॉलीवुड में अपना पहला कदम डायरेक्टर जोया अख्तर के निर्देशन में बनाई जा रही फिल्म फिल्म ‘द आर्चीज’ से रखने जा रही हैं। खुशी कपूर के ग्लैमर के लाखों फैन्स हैं, वे लगातार सोशल मीडिया से तहलका मचाती रहती हैं।

सुहाना खान

Suhana Khan

बॉलीवुड के किंग खान के नाम से मशहूर अभिनेता शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना खान भी अब जल्द ही अपने सुपरस्टार पापा की तरह फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली हैं। बता दें सुहाना खान साल 2023 में अपनी पहली फिल्म के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू करेंगी। कपूर खानदान की लाडली खुशी कपूर के साथ ही सुहाना भी जोया अख्तर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘द आर्चीज’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली हैं। सुहाना और खुशी की यह फिल्म इसी साल के अंत में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।

शनाया कपूर

Shanaya Kapoor

संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी, स्टार किड शनाया कपूर भी इस साल सिनेमा जगत में अपने कदम रखने वाली हैं। जानकारी के लिए बता दें शनाया, बॉलीवुड स्टार किड्स के गॉड फादर करन जौहर की फिल्म ‘बेधड़क’ से डेब्यू करने वाली हैं। निर्देशक शशांक खेतान के निर्देशन में बन रही फिल्म बेधड़क में शनाया कपूर के साथ में लक्ष्य और गुरफतेह पीरजादा भी डेब्यू करने वाले हैं। शनाया कपूर यूं तो पहले भी बॉलीवुड में काम कर चुकी हैं, पर बतौर एक्टर ये उनकी पहली फिल्म होगी। शनाया ने ‘गुंजन सक्सेना : कारगिल गर्ल’ में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था। इस फिल्म मे उनकी ही चचेरी बहन जाह्नवी कपूर लीड रोल में नजर आई थी।

अगस्त्य नंदा

Agastya Nanda

इस साल कई बड़े बड़े बॉलीवुड के सितारों के बच्चे फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाले हैं, इन्ही नामो की लिस्ट में एक नाम सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के नाती और श्वेता बच्चन नंदा के बेटे अगस्त्य नंदा का भी है। अगस्त्य नंदा भी खुशी कपूर और सुहाना खान के साथ जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ में नजर आएंगे।

इब्राहिम अली खान

Ibrahim Ali Khan

नवाब सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे और सारा अली खान के भाई इब्राहिम अली खान भी इस साल बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने वाले हैं। इब्राहिम इस साल करन जौहर की फिल्म से डेब्यू करने वाले हैं। आपको बता दें इस फिल्म का निर्देशन शशांक खैतान और अभिनेता बमन ईरानी के बेटे कायोज ईरानी करने वाले हैं। इब्राहिम अली खान ने पूर्व में ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ नामक फिल्म में सहायक निर्देशक की भूमिका निभाई थी।

अलिजेह अग्निहोत्री

Alizeh Agnihotri

बॉलीवुड के भाईजान यानिकि सलमान खान की बहन अलवीरा की बेटी अलिजेह अग्निहोत्री भी इस साल बॉलीवुड फिल्मों में नजर आने वाली हैं। निर्माता सौमेंद्र पाधी की फिल्म में अलिजेह जल्द ही नजर आएंगी जिसकी शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। बॉलीवुड के जानकारों द्वारा कयास लगाए जा रहे हैं कि अलीजेह की ये फिल्म साल 2023 के अंत तक सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। अलिजेह की बॉलीवुड में एंट्री को लेकर सलमान भी काफी एक्साइटेड हैं।

पश्मीना रोशन

Pashmina Roshan

पशमीना रोशन वो अगला नाम हैं जो साल 2023 में बॉलीवुड की दुनिया में अपना कदम रखेंगी। राजेश रोशन की बेटी पश्मीना अपनी पहली फिल्म ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ साइज कर चुकी हैं और बहुत जल्द इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू होने वाली है। साल के अंत तक ये फिल्म भी रिलीज हो जायेगी। बता दें इश्क विश्क रिबाउंड फिल्म 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘इश्क विश्क’ का सीक्वल है, जिसका निर्देशन बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर निपुण अविनाश धर्माधिकारी करेंगे।

पलक तिवारी

Palak Tiwari

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने भी साल 2023 में ही फिल्म किसी का भाई किसी का जान से डेब्यू किया है। वे जल्द ही बॉलीवुड की फिल्म ‘रोजी: द सैफरन चैप्टर’ में अपनी अदाकारी बिखेरती नजर आएंगी।

जुनैद खान

Junaid Khan

इस साल मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले बेहतरीन एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान फिल्म ‘महाराजा’ से बॉलीवुड जगत में अपनी एंट्री करने वाले हैं। आमिर फैन्स उनके बेटे के डेब्यू को लेकर काफी एक्साइटेड हैं, हालांकि अभी यह कह पाना मुश्किल है कि जुनैद अपने पिता की एक्टिंग लाइन तक पहुंच पाएंगे या नहीं। इस फिल्म में आमिर के लाडले जुनैद खान पत्रकार-सुधारक करसनदास मुलजी की भूमिका में नजर आने वाले हैं। दरअसल इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ पी मल्होत्रा करने वाले हैं।

तनीषा संतोषी

Tanisha Santoshi

बॉलीवुड के नामचीन डायरेक्टर राजकुमार संतोषी की बेटी तनीषा संतोषी ने भी साल 2023 में ही फिल्म गांधी गोडसे – एक युद्ध से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर अपने करियर की शुरुआत की है।

आसमान भारद्वाज

Aasman Bhardwaj

इस साल बॉलीवुड के कई नामचीन सितारों के बच्चों ने बॉलीवुड में कदम रखा है, उन्ही में से एक नाम बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज का भी है। बतौर निर्देशक आसमान अर्जुन कपूर की फिल्म ‘कुत्ते’ में नजर आ चुके हैं।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...