ये स्‍टार किड्स कर रहे हैं 2023 में बॉलीवुड में डेब्‍यू: Star Kids 2023 Debut
Star Kids 2023 Debut

Star Kids 2023 Debut: बॉलीवुड सेलेब्रिटी हों या उनके बच्‍चे फैंस उनसे जुड़ी बातों को जानने में उत्‍सुक रहते हैं। कौन सा स्‍टार किड क्‍या कर रहा है, वो फिल्‍मों में आएंगे या किसी और फील्‍ड में करिअर बनाएंगे। इसमें फैंस को खासी दिलचस्‍पी रहती है। फिल्‍मों में काम मिलने से लेकर उनकी फिल्‍में चलने सब पर फैंस सोशल मीडिया पर खुलकर चर्चा करते हैं। नेपोटिज्‍म पर लम्‍बी बहस करने वालों की इस बात में दिलचस्‍पी रहती ही है कि कौन सा स्‍टार किड कब डेब्‍यू कर रहा है। किस डायरेक्‍टर, प्रोड्यूसर ने उन्‍हें लॉन्‍च करने का बीड़ा उठाया है। फिल्‍म के नाम से लेकर हर डीटेल की जानकारी जानने के लिए वे उत्‍सुक रहते हैं। इस साल बॉलीवुड के बई बादशाह शाहरूख खान की बेटी से लेकर सलमान खान की भांजी बॉलीवुड में कदम रखने को तैयार हैं। तो चलिए फैंस को बताते हैं कि 2023 में कौन से स्‍टार किड्स बॉलीवुड में डेब्‍यू करने जा रहे हैं।

Star Kids 2023 Debut: अलीज़ेह अग्निहोत्री 

Star Kids 2023 Debut
Alizeh Agnihotri

सलमान खान की बहन अलवीरा की बेटी अलीजेह अग्निहात्री 2023 में बॉलीवुड में डेब्‍यू करने जा रही हैं। अलीजेह ने सलमान और अपने पिता अतुल की तरह मसाला फिल्‍म नहीं बल्कि एक ऑफ बीट फिल्‍म से डेब्‍यू करने का फैसला लिया है। उन्‍होंने दूसरे स्‍टार किड कि तरह कॉमर्शियल फिल्‍म न चुनकर अलग तरह के रोल को वरीयता दे खुद को भीड़ से अलग रखने का कदम उठाया है। अलीजेह नेशनल अवॉर्ड विनर सौमेंद्र पढ़ी की फिल्‍म से बॉलीवुड में आ रही हैं। फिल्‍म की शूटिंग 2022 में ही शुरू हो गई थी। हालांकि अब तक इस फिल्‍म का नाम अनाउंस नहीं किया गया है। ये फिल्‍म 2023 में पूरी होकर रिलीज के लिए तैयार होगी। सलमान खान के परिवार की अगली पीढ़ी में अलवीरा पहली होंगी जो बॉलीवुड में करिअर बनाने को तैयार हैं। ‍

इब्राहीम अली खान

इब्राहिम अली खान को लॉन्‍च करने जा रहे हैं बॉलीवुड के जाने माने निर्माता निर्देशक करण जौहर। सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम करण जौहर के बैनर तले बनने वाली फिल्‍म ‘सरजमीं’ से एक्टिंग में डेब्‍यू करेंगे। इस फिल्‍म में काजोल और पृथ्‍वीराज सुकुमारन भी मुख्‍य किरदार निभाएंगे। भले ही उनका एक्अिंग में डेब्‍यू सरजमीं से होने वाला है। लेकिन इब्राहिम बॉलीवुड में पर्दे के पीछे पहले ही कदम रख चुके हैं। उन्‍होंने करण जौहर की आने वाली फिल्‍म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में बतौर असिसटेंट डायरेक्‍टर काम किया है। उनके साथ ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ से करण भी बतौर निर्देशक बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं। इस फिल्‍म 2023 में रिलीज होने की उम्‍मीद है।

अगस्त्य नंदा /सुहाना खान/खुशी कपूर

Star Kids 2023
Agastya Nanda, Khusi Kapoor, Suhana Khan Debut

अमिताभ बच्‍चन के नाती अगस्‍त्‍य नंदा, श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर और शाहरूख खान की बेटी सुहाना खान एक ही फिल्‍म से बॉलीवुड में डेब्‍यू करने वाले हैं। जोया अख्‍तर द्वारा नेटफ्लिक्स के लिए बनाई जाने वाली फिल्म ‘द आर्चीज’ में ये तीनों स्‍टार किड नजर आएंगे। ज़ोया ने रीमा कागती और आयेशा देवित्रे ने इस फिल्‍म की कहानी तैयार की है, जिसके किरदार ‘द आर्चीज़’ नाम की कॉमिक बुक सीरीज पर आधरित हैं। ये अमेरिका की प्रसिद्ध  कॉमिक्स है। फिल्म की कहानी सिर्फ कुछ ऐसे युवाओं पर केंद्रित है जो सिर्फ मौज मस्‍ती नहीं बलिक समाज के कुछ अहम मुद्दों का लेकर सक्रियता दिखाते हैं। इसकी बुनियाद पर्यावरण जैसे गंभीर मुद्दों को दर्शाएगी। फिल्‍म 1960 के दशक में कहानी को दर्शाएगी। तीन स्‍टार किड्स की किस्‍मत एक फिल्‍म से जुडने से ये फिल्‍म और भी खास हो गई है। इससे भी बडी बात की तीनों स्‍टार किड सिनेमाघरों से नहीं बलिक आज के नए प्‍लेटफॉर्म यानि ओटीटी से बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। ये फिल्‍म भी 2023 में नेटफ्लिक्‍स पर आने वाली है। 

पलक तिवारी

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी आजकल खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। हार्डी संधू के म्‍यूजिक अल्‍बम से उन्‍होंने भले ही अपने करिअर की शुरूआत की लेकिन जल्‍द ही वे सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान’  से एक्टिंग में भी डेब्‍यू करने वाली हैं। ये अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में पूजा हेगड़े, वेंकटेश और शहनाज गिल भी नजर आएंगे। पलक तिवारी के साथ साथ यहनाज गिल की भी पहली फिल्म होगी।

शनाया कपूर

इस स्‍टार किड को भी करण जौहर के प्राडक्‍शन से बॉलीवुड में लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। धर्मा प्रोडक्‍शन की फिल्म ‘बेधडक’ से संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर के डेब्यू की खबरें आती रहीं है। उनकी पहली फिल्म धर्मा प्रोडक्‍शन के साथ ही होगी लेकिन वो ‘बेधडक’ होगी या कोई और इस पर अभी साफ साफ कुछ कहना मुश्किल है। इसी प्रोडकशन के तले टाइगर श्रॉफ और रश्मिका मंदाना को लेकर ‘स्क्रू ढीला’ नाम की फिल्म अनाउंस हुई थी।  बॉलीवुड हंगामा की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार अब रश्मिका की जगह  फिल्म में शनाया कपूर को लिया जाएगा। तो इस साल शनाया कि कौन सी फिल्‍म से डेब्‍यू होने वाला है ये कहना थोडा मश्किल है।  

पशमीना रौशन

ऋतिक रोशन की चचेरी बहन और फेमस म्‍यूजिक डायरेक्‍टर राजेश रोशन की बेटी पशमीना भी इस साल एक्टिंग में डेब्‍यू करने जा रही हैं। शाहिद कपूर की फिल्म  ‘इश्क विश्क’ को रिबूट किया जा रहा है।  ‘इश्क विश्क रीबाउंड’ नाम की फिल्‍म से पशमीना बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...