Star Kids Debut in 2025: बॉलीवुड में सालों से दिलों पर राज कर रहे सितारों के बच्चे भी सिल्वर स्क्रीन पर छाने और फिल्मों में किस्मत आजमाने की कोशिश करते रहे हैं। साल साल दर साल नए सितारे बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने आते रहे हैं। जिसमें स्टार किड्स भी शामिल हैं। इसी क्रम में आने वाले साल में बॉलीवुड के जाने माने सितारों के बच्चे फिल्म जगत में कदम रखने की तैयारी कर रहे हैं। साल 2025 में ये स्टार किड्स अपने हुनर से फैंस के दिलों पर छाने को तैयार हैं।
राशा थडानी
बालीवुड की मस्त मस्त गर्ल रवीना टंडन की बेटी राशा एकि्टंग की दुनिया में कदम रखने वाली हैं। राशा थडानी बॉलीवुड में कदम रखने से पहले ही काफी पॉपुलर हैं। सोशल मीडिया पर छाई रहने वाली राशा साल 2025 में ‘आजाद’ फिल्म से कदम रखने वाली हैं। ये फिल्म काफी रोचक है। अजय देवगन के प्रोडक्शन तले बनने वाली इस एक्शन फिल्म में इंसान और जानवर के बीच प्यार और वफादारी की कहानी को भी दिखाया जाएगा। इसके अलावा राशा के साउथ में भी डेब्यू की खबरें आईं रही हैं। हालांकि साउथ की फिल्म से जुडी कोई भी डीटेल अब तक सामने नहीं आई है।
आर्यन खान
किंग खान की बेटी सुहाना बॉलीवुड में एक्टिंग में कदम रख चुकी हैं। अब आर्यन भी इस दुनिया में कदम रखने की तैयारी कर चुके हैं। हालांकि वे स्क्रीन पर नहीं स्क्रीन के पीछे की कमान संभालने वाले हैं। आर्यन एक्टिंग में नहीं बल्कि निर्देशन में कदम रखने वाले हैं। आर्यन ने ‘स्टारडम’ सीरीज का निर्देशन किया है। इस सीरीज में बॉलीवुड के कई जाने माने सितारे नजर आने वाले हैं। अब देखते हैं सालों से किंग खान की एक्टिंग के दीवाने फैंस के बीच आर्यन अपने निर्देशन से जगह बना पाते हैं या नहीं।
इब्राहिम अली खान
सैफ अली खान के बडे बेट इब्राहिम बॉलीवुड में कदम रखने से पहले ही चर्चा में छाए रहते हैं। कभी उनके अच्छे व्यवहार तो कभी मीडिया के साथ उनकी मस्ती की झलक देखने को मिलती रहती है। यही नहीं बॉलीवुड में कदम रखने से पहले ही वे अपनी लव लाइफ की वजह से भी सुर्खियां बटोरते रहे हैं। इब्राहिम अली खान धर्मा प्रोडक्शन के तले बनने वाली ‘सरजमीन’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में काजोल की एंट्री की भी खबरें आती रही हैं। खबरों की मानें तो देशभक्ति पर आधारित इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। साल 2025 में इस फिल्म से इब्राहिम फैंस का अपने हुनर से भी दिल जीतने को तैयार हैं।
अमान देवगन
अजय देवगन के भांजे अमान देवगन ‘आजाद’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाले हैं। अजय देवगन की तरह ही अमान भी पहली ही फिल्म में रोमांस के साथ एक्शन करते नजर आएंगे। इस फिल्म का टीजर आ चुका है। फिल्म जनवरी 2025 में रिलीज होने वाली है। फिल्म की कहानी और एक्शन की झलक टीजर में देखने को मिल रही है। टीजर को दर्शकों ने पसंद किया है। अब उम्मीद है कि अमान की एक्टिंग भी दर्शकों के दिलों में जगह बना पाएगी।
अहान पांडे
अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे भी यशराज के बैनर तले बनने वाली फिल्म से डेब्यू करने वाले हैं। खबरों के मुताबिक ये फिल्म साल 2025 में रिलीज हो सकती है। हालांकि फिल्म से जुडी कोई भी डीटेल अब तक सामने नहीं आई है।
शनाया कपूर
संजय कपूर की बेटी शनाया के बॉलीवुड में डेब्यू की खबरें काफी समय से आ रही हैं। खबरों के मुताबिक बॉलीवुड में डेब्यू से पहले ही शनाया के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं। शनाया बॉलीवुड में धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म से डेब्यू करेंगी। ये फिल्म शशांक खेतान के निर्देशन में बनेगी। हालांकि कुछ रिपोट्रर्स के मुताबिक शनाया मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल के साथ ‘वृषभ’ में काम कर रही हैं। ये पैन इंडिया फिल्म 2025 में रिलीज हो सकती है। अब शनाया किस फिल्म से डेब्यू करेंगी ये तो पक्का नहीं है। लेकिन वे फिल्मों में आने से पहले ही काफी डिमांड में हैं ये बात पक्की है।
