घर की इन 5 चीजों से करें कार की सफाई: Car Cleaning Hacks
Car Cleaning Hacks

घर की इन 5 चीजों से करें कार की सफाई

Car Cleaning Hacks : कार की सफाई करने के लिए आपको महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स की नहीं, बल्कि घर में रखी कुछ सिंपल से चीजों की जरूरत होती है। आइए जानते हैं घर की किन चीजों से कार की सफाई करें?

Car Cleaning Hacks: कार की गहराई से सफाई करने के लिए आपको महंगे-मंहंगे प्रोडक्ट्स की जरूरत नहीं होती है, बल्कि आप घर में रखी कुछ चीजों के इस्तेमाल से ही कार की गहराई से सफाई कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे, जिससे आप कार की अच्छे से सफाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको अधिक खर्च करने की भी जरूरत नहीं होगी। आइए जानते हैं इस बारे में-

Also read: छोटी-छोटी जीत को पार्टनर के साथ मिलकर कुछ ऐसे करें सेलिब्रेट

कार की सफाई करने के लिए आप बेकिंग सोडा और पानी काइस्तेमाल कर सकते हैं। यह कार के अंदर की गंदी सतहों को साफ करने में काफी प्रभावी बो सकता है। इसके लिए बेकिंग सोडा और पानी का मिश्रण बनाएं। इसे स्पंज या कपड़े पर लगाकर गंदगी को साफ करें।

Car Cleaning Hacks
Baking Soda

सिरका और पानी का मिश्रण भी कार की गहराई से सफाई करने में प्रभावी हो सकती है। मुख्य रूप से कार की खिड़कियों और शीशों पर जमा गंदगी हटाने के लिए सिरका और पानी काफी असरदार हो सकता है। इसके लिए सिरका और पानी का मिश्रण तैयार करें। इसे स्प्रे बोतल में भरकर शीशों पर स्प्रे करें और माइक्रोफाइबर कपड़े से साफ करें।

कार की सीटों, दरवाजों के कोनों, और अन्य छोटे-छोटे हिस्सों में जमा गंदगी को हटाने के लिए पुराना टूथब्रश बहुत कारगर है। इससे छोटे-छोटे कोनों की सफाई आसान हो जाती है। इसके लिए पुराने ब्रश में साबुन या फिर सूखे ब्रश को इन सतहों पर रगड़ें।

Tooth Brush
Tooth Brush

कार के इंटीरियर और बाहरी हिस्सों पर धूल और गंदगी को हटाने के लिए माइक्रोफाइबर कपड़ा बहुत अच्छा विकल्प है। यह बिना खरोंच छोड़े सफाई करता है और जल्दी सूख भी जाता है।

कार की डैशबोर्ड और प्लास्टिक के हिस्सों को चमकाने के लिए थोड़ी मात्रा में नारियल तेल या बेबी ऑयल का इस्तेमाल करें। एक साफ कपड़े पर थोड़ा सा तेल लगाएं और फिर हल्के हाथ से डैशबोर्ड पर रगड़ें।

Coconut Oil
Coconut Oil

कार की अच्छे से सफाई के लिए आप इन आसान से नुस्खों को प्रयोग कर सकते हैं। इससे आपको अधिक खर्च की जरूरत नहीं होगी। वहीं, आसानी से कार साफ हो सकता है।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...