अधिकतर लोगों की सोच यह होती है कि अपने रिश्ते में खुशियां पाने के लिए उन्हें किसी लग्जरिश हॉलिडे पर जाने या फिर बहुत सारे पैसे खर्च करने की जरूरत होती है। जबकि वास्तव में ऐसा कुछ भी नहीं है। आपके रिश्ते में खुशी इस बात पर निर्भर करती हैं कि आप दोनों एक-दूसरे को कितना अच्छी तरह जानते व समझते हों। साथ ही साथ, आप उन पलों को किस तरह सेलिब्रेट करते हों, जो आप दोनों को खुशी देते हों।
यूं तो हम सभी अपनी लाइफ में बिग गोल्स रखते हैं, लेकिन उन्हें एकदम से पाना संभव नहीं होता है। उस बिग अचीवमेंट से पहले हम कई तरह की छोटी-छोटी जीत हासिल करते हैं और उन्हें अपने पार्टनर के साथ मिलकर सेलिब्रेट करना बेहद जरूरी होता है। जब आप अपने पार्टनर के साथ छोटी-छोटी जीत को सेलिब्रेट करते हैं तो इससे रिश्ते में खुशियां चार गुना बढ़ जाती हैं और आप अपनी बिजी लाइफ में भी वह प्यार, अपनापन व खुशी का अहसास करते हैं। अब सवाल यह उठता है कि पार्टनर के साथ मिलकर छोटी-छोटी जीत को बजट फ्रेंडली तरीके से किस तरह सेलिब्रेट किया जा सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं-
पार्टनर को मदहोश करने के लिए 5 टिप्स: Partner Seduce Tips
कहें दिल की बात
जब आपका पार्टनर कुछ अच्छा करता है तो ऐसे में वह कहीं ना कहीं प्रशंसा की उम्मीद करता है। यह उसके लिए किसी सेलिब्रेशन से कम नहीं है। ऐसे में अपने पार्टनर की जीत पर ना केवल उन्हें बधाई दें, बल्कि इसके साथ-साथ उनकी खूबियों व ताकतों के बारे में भी उन्हें बताएं। आप उनके लिए एक पत्र लिख सकते हैं या फिर किसी खास अंदाज में अपनी बात उनके सामने रख सकते हैं। हालांकि, जब आप उनकी तारीफ करें या फिर उन्हें कोई बात बताएं, तो उसे बढ़ा-चढ़ाकर ना कहें, बल्कि सच में दिल की बात कहें। आप उन्हें यह भी बता सकते हैं कि जब आपने उनकी जीत के बारे में सुना तो आपको क्या अहसास हुआ। आपकी रियल फीलिंग्स उन्हें आपके साथ कनेक्ट करने में मदद करेंगी। साथ ही साथ, उन्हें काफी अच्छा लगेगा और यह उनके लिए किसी बिग सेलिब्रेशन से भी ज्यादा बड़ा होगा।
करें कुछ खास

जब बात सेलिब्रेशन की हो तो कुछ खास करना तो बनता है। हालांकि, इसके लिए आपको खुद पर फाइनेंशियल बोझ बढ़ाने की जरूरत नहीं है। आप ऐसी कोई चीज कर सकते हैं, जो आप दोनों के दिन को ही स्पेशल बनाए और आप उस दिन को खुलकर एन्जॉय करें। मसलन, आप अपने सेलिब्रेशन को स्पेशल बनाने के लिए घर पर ही केक बना सकते हैं या एक स्पेशल डिनर तैयार कर सकते हैं। इस तरह आप पार्टनर के साथ मिलकर छोटी-छोटी जीत को स्पेशल तरीके से सेलिब्रेट कर सकते हैं।
लें ब्रेक
अमूमन कपल्स अपनी पर्सनल व प्रोफेशनल जिम्मेदारियों को पूरा करने के चक्कर में एक-दूसरे को समय नहीं दे पाते हैं। ऐसे में जीत को सेलिब्रेट करने का एक सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपने सभी कामों से एक दिन के लिए ब्रेक लें। आप दोनों एक दिन की पिकनिक का प्लान कर सकते हैं या फिर घर पर ही अपने दिन को खास बनाने की तैयारी करें। अगर आप सेलिब्रेशन कर रहे हैं तो कोशिश करें कि आप उसमें कुछ ऐसी एक्टिविटीज को जरूर शामिल करें, जो दोनों को पसंद हों या फिर आपको उस एक्टिविटी को साथ मिलकर एन्जॉय करना पसंद हो। यह छोटी-छोटी जीत को सेलिब्रेट करने का एक बेहतरीन तरीका है। इससे कपल्स के बीच का आपसी बॉन्ड भी काफी मजबूत होता है।
दें सरप्राइज

अगर आप अपने पार्टनर की जीत को खुलकर सेलिब्रेट करना चाहते हैं और साथ ही साथ, उसे स्पेशल भी फील करवाना चाहते हैं तो ऐसे में आप उसके लिए कोई सरप्राइज प्लान कर सकते हैं। यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है कि आप अपने पार्टनर को क्या सरप्राइज देना चाहते हैं। जब आप उनके लिए सरप्राइज प्लान करें तो उस दौरान अपने पार्टनर की पसंद-नापसंद का खास ख्याल रखें, जिससे उस सरप्राइज को देखकर उनकी आंखों में चमक आ जाए।
लें विक्ट्री सेल्फी
यह तरीका थोड़ा अलग है, लेकिन आप दोनों को हरदम अपने गोल्स की तरफ आगे बढ़ाता है और मिली हुई जीत की खुशी का अहसास करवाता है। अपने पार्टनर के साथ जीत सेलिब्रेट करने के लिए आप उनके साथ एक विक्ट्री सेल्फी लें। आप इस सेल्फी को फ्रेम करवाकर अपने घर में सजा सकते हैं। इस तरीके से आप उस खास पल को हमेशा के लिए जिंदा कर देंगी और यह आप दोनों के सेल्फ-कॉन्फिडेंस को भी बढ़ाएगा।
तैयार करें प्लेलिस्ट
मिलकर अपनी जीत का जश्न मनाने के लिए आप एक प्लेलिस्ट तैयार करें। इसमें आप कुछ मजेदार व पसंदीदा गानों को शामिल कर सकते हैं, जो आप दोनों को ही एनर्जेटिक फील करवाएं। आप सेलिब्रेशन के लिए इस प्लेलिस्ट को चलाएं और जमकर डांस करें। अगर आपका डांस करने का मन नहीं है तो आप दोनों एक लॉन्ग ड्राइव पर जाएं और उस दौरान इस प्लेलिस्ट को चलाएं। यह आपके पल को बेहद ही यादगार व मजेदार बना देगा। भले ही आपने कम समय के लिए ड्राइव की हो, लेकिन आप दोनों एक-एक पल को खुलकर जी पाएंगे। साथ ही साथ, जीत की उस खुशी का भी अहसास कर पाएंगे।
बनाएं नई परंपरा
अपने पार्टनर के साथ जीत का जश्न मनाने के लिए आप एक नई परंपरा भी शुरू कर सकते हैं। इससे आपकी लाइफ की हर छोटी से छोटी जीत बेहद खास, खूबसूरत और यादगार बन जाएगी। यह कुछ ऐसा हो सकता है जैसे हर बार जब कुछ अच्छा होता है तो जीत का जश्न मनाने के लिए आप अपने पार्टनर को कुछ दें, चाहे वह कितना भी छोटा क्यों न हो। यह सामने वाले के चेहरे पर एक मधुर मुस्कान बिखेर देगा। साथ ही साथ, आप दोनों अपने रिश्ते में ज्यादा वैल्यूएबल फील करेंगे।
