लाइफ इंश्योरेंस
Money Planning Credit: istock

Money Planning: नया साल शुरू हो चुका है और तीसरा महीना भी आ चुका है। ऐसे में जरूरी है कि इस तिमाही के खत्म होने से पहले हम पैसों को लेकर अपनी वर्तमान स्थिति में सुधार लाएं। यह इसलिए जरूरी है क्योंकि पैसे की जरूरत कभी भी किसी को भी पड़ सकती है। कहीं ऐसा ना हो कि आपको अचानक से पैसे की जरूरत पड़ जाए और आपके बैंक में कुछ भी ना हो। इसलिए समय रहते ही यदि व्यक्ति पैसे का सही उपयोग करना सीख जाए तो उसकी आधी से ज्यादा समस्याएं अपने आप खत्म हो जाती हैं। यहां कुछ ऐसे ही टिप्स दिए जा रहे हैं जिनकी मदद से आप पैसों के उपयोग को सही कर सकती हैं। 

यह भी पढ़ें | क्या है BIS केयर ऐप?

बनाएं नए फाइनेंशियल गोल्स

Money
Financial Goal

सबसे पहले तो आप को शांति से बैठ कर यह सोचने की जरूरत है कि पिछले साल आपने पैसों को लेकर अपने इन लक्ष्यों को पूरा किया है। आपने जिन लक्ष्यों को पूरा नहीं किया है उनके बारे में खुद से पूछें कि क्या वे गोल्स अभी भी उतने ही जरूरी हैं। इसके बाद आप चाहे तो कुछ नए गोल्स बना सकती हैं और निश्चित करें कि उन गोल्स को पूरा करने के लिए किन कदमों की जरूरत है। 

बनाएं खर्च की योजना

Money
Spending Plan

यदि आपने अब तक ऐसी कोई योजना नहीं बनाई है जिसने आपको यह पता हो कि आपके पैसे को कहां जाना चाहिए तो यह परफेक्ट टाइम है कि आप अपनी खर्च और बचत को लेकर योजना बना लें। इस बात को लेकर निर्णय लें कि आप किन चीजों में कटौती कर सकती हैं और किन चीजों में कटौती की संभावना ही नहीं है। कई बार ऐसा होता है कि यदि आपने फाइनेंस को लेकर योजना नहीं बनाई है तो कुछ जगहों पर जरूरत से ज्यादा खर्च हो जाता है और यह फाइनेंशियल चुनौती का कारण बन जाता है। 

उधार से पाएं मुक्ति 

Money
Get rid of debt

खुद से यह सवाल करें कि पिछले साल आपने अपने उधार को चुकाने के लिए जो लक्ष्य निश्चित किए थे, क्या वे पूरे हुए हैं? यह सोचे कि उन उधार को चुकाने के लिए कितने अतिरिक्त पैसों की जरूरत पड़ेगी। उसके बाद इसे अपने खर्च की योजना का हिस्सा बना लें। जितनी जल्दी अपनी उधार को चुका पाएंगी,  उतनी ही जल्दी आप अपने लक्ष्यों की ओर अधिक पैसे की बचत कर पाएंगी। 

चेक करें अपनी क्रेडिट रिपोर्ट 

Money Planning
Credit Report

अपनी क्रेडिट रिपोर्ट की कॉपी पाने से आपको अपनी गलतियों का पता चलेगा। लोन के लिए अप्लाई करने से पहले दोबारा फाइनेंस कराने के मौके या ऐसी किसी भी चीज के लिए क्रेडिट चेक करने की जरूरत पड़ती है। 

इंश्योरेंस पॉलिसी पर नजर 

Money Planning
Insurance Policy

अपनी इंश्योरेंस पॉलिसी को बार-बार रिव्यू करते रहें ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वह आपकी जरूरतों पर खरा अभी भी उतरते हैं। यह देखें कि क्या अभी भी आपके पास पर्याप्त कवरेज है या आपको अपनी डिडक्टिबल्स को एडजस्ट करने की जरूरत है। यह बहुत जरूरी है कि आप समय-समय पर अपनी पॉलिसी पर नजर डालते रहें ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे आपके शॉर्ट और लॉन्ग टर्म गोल्स पर खरा उतरते हों। 

अपने बेनिफिशियरी को करें रिव्यू 

Money
Review the beneficiary

चूंकि हम बहुत ज्यादा व्यस्त रहते हैं तो इस एरिया के बारे में अधिकतर लोग भूल जाते हैं और अपनी जरूरी डॉक्यूमेंट को अपडेट नहीं करते हैं।  कई बार ऐसा होता है कि कोई बेनिफिशियरी गुजर चुका होता है उसकी शादी हो जाती है या अब उसके बच्चे हैं जिसकी वजह से डाक्यूमेंट्स को अपडेट करना जरूरी हो जाता है। इसलिए अपनी संपत्ति को इन्हेरीट करने के लिए सूचीबद्ध अपने बेनिफिशियरी के नामों  कार्य व्यू करना और जरूरत के अनुसार महत्वपूर्ण अपडेट करना सुनिश्चित करना चाहिए। 

रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए समय 

Money
Retirement Planning

क्या आपने अपनी रिटायरमेंट की योजना बना ली है और अपने भविष्य को लेकर सुरक्षित महसूस करते हैं? यह  एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब पाने के लिए आपको खुद से इस सवाल को बार बार पूछने की जरूरत है। समय-समय पर अपने एडजस्टमेंट को रिव्यू करना बहुत जरूरी है ताकि आप अपने रिटायरमेंट के लक्ष्यों की ओर एक कदम और आगे बढ़ाते रहें। 

कई बार ऐसा होता है कि आप अपनी जिंदगी में बहुत बिजी हो जाते हैं और छुट्टियां मनाना चाहते हैं लेकिन उस समय आपके पास पर्याप्त बचत नहीं होती है। या फिर ऐसा हो सकता है कि आपको अचानक से पैसों की जरूरत पड़ जाए और आपके बैंक में पैसे ना हों। ऐसी स्थिति में खुद को मजबूत रखने के लिए जरूरी है कि आप अभी से छोटे छोटे कदम उठाते रहें और अपने फाइनेंशियल भविष्य के लिए बड़े रिवॉर्ड पाने की कोशिश में लग जाएं। 

Leave a comment