Financial support is necessary
Financial support is necessary

कम कमाई है, तो टेंशन न लें, इन तरीकों से बचाएं पैसा,

आज के समय में पैसे कमाना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी पैसे बचाना भी है। चाहें आपकी कमाई कम ही क्यों ना हो, लेकिन आप बचत को नज़रंदाज़ नहीं कर सकते हैं।

Low Income Saving Tips: आज के समय में पैसे कमाना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी पैसे बचाना भी है। हालांकि, अधिकांश लोग हमेशा यह कहकर बचना चाहते हैं कि कमाई कम है तो पैसे कैसे बचाएं? लेकिन, आपका यह तर्क बिलकुल भी सही नहीं है, क्योंकि चाहें आपकी कमाई कम ही क्यों ना हो, लेकिन आप बचत को नज़रंदाज़ नहीं कर सकते हैं। अगर आपकी भी कमाई कम है और आप बचत नहीं कर पाते हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं किन तरीकों से आप पैसा बचा सकते हैं।

बचत करने की आदत डालें

सबसे पहले यह तय करें कि चाहें कुछ भी हो जाए आप अपनी कमाई का कम से कम 15 से 20 फीसदी बचत करेंगे। अगर यह आदत बना ली तो आपको यह नहीं लगेगा कि कम कमाई में से पैसे बचाना मुश्किल है। पहले 2-3 महीने भले ही थोड़ी मुश्किल आए, लेकिन बाद में आपको कोई परेशानी नहीं होगी। जब बचत की आदत हो जाएगी तो आप इस पैसे को बेहतर रिटर्न के लिए निवेश कर सकेंगे।

फिजूलखर्ची से बचें

बचत करने के लिए सबसे पहले आपको फिजूलखर्ची पर लगाम लगाना होगा। कई बार हम बिना सोचे समझे ऐसे सामान खरीद लेते हैं जिनकी हमें जरूरत नहीं होती है। इसलिए हमेशा पहले अपनी जरूरत देखें और लिस्ट तैयार करें, उसके बाद स्मार्ट शॉपिंग करें। सामानों के दाम एक बार ऑनलाइन भी चेक कर लें। कई बार ऑनलाइन खरीदारी करने पर अच्छा डिस्काउंट मिल जाता है। इससे कम कीमत पर सामनों की खरीदारी हो जाएगी और पैसे की बचत भी होगी।

बजट से बाहर खर्चे करने से बचें

हर महीने की आय और व्यय का बिलकुल सही बजट बनाएं और फिर पूरे महीने उसके अनुसार ही खर्चा करें। महीने के अंत में देखें कि कहीं आपने अपने बजट से बाहर तो कुछ खर्चा नहीं किया है। अगर किया है तो अगले महीने पहले से ही कोशिश करें कि बजट से ज्यादा खर्चा नहीं हो। इससे आप आसानी से बचत कर सकते हैं। आपको बजट में 50 फीसदी हिस्सा घर के खर्चों, 30 फीसदी बचत और 20 फीसदी खुद के व्यक्तिगत खर्चों के लिए रखना चाहिए।

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने से बचें

आजकल लोग पैसा नहीं होने पर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर शॉपिंग कर लेते हैं। लेकिन, आपकी यह आदत आपको मुश्किल में डाल सकती है, क्योंकि अगर आप समय पर क्रेडिट कार्ड का भुगतान नहीं कर पाए तो उस पर आपको भारी ब्याज़ देना पड़ सकता है। इसलिए हमेशा जितने पैसे हों उसके अनुसार ही शॉपिंग करें।

दो अकाउंट रखें

बचत के लिए जरूरी है कि आप अपना बचत और खर्च का बैंक खाता अलग अलग रखें। सैलरी आते ही बचत का तय हिस्सा दूसरे अकाउंट में ट्रान्सफर कर दें, इससे आपके खर्चों में कमी आएगी और दूसरे अकाउंट में बचत के रूप में पैसा जमा होता जायेगा।

Leave a comment