हाउसवाइफ हैं तो इन सात तरीक़ों से बचायें पैसे

अगर आप थोड़ी सी सूझबूझ के साथ मनी मैनेजमनेट के सही तरीक़े अपनायें तो आप पैसे का सही तरह से उपयोग कर अच्छी ख़ासी बचत भी कर सकती हैं।

Saving Tips For Housewives: आप वर्किंग हैं, तो सेविंग के बहुत से तरीक़े आपको पता होते हैं और आप किसी ना किसी तरीक़े से एक तय अमाउंट जमा कर ही लेती हैं, लेकिन हाउसवाइफ के लिए सीमित पैसे में से बचत करना थोड़ा मुश्किल काम होता है। अगर आप थोड़ी सी सूझबूझ के साथ मनी मैनेजमनेट के सही तरीक़े अपनाएं तो आप पैसे का सही तरह से उपयोग कर अच्छी ख़ासी बचत भी कर सकती हैं। चलिए आज हम आपको ऐसे 7 तरीके बताते हैं, जिन्हें अपनाकर आप सही फाइनेंशियल मैनेजमेंट कर परफ़ेक्ट हाउसवाइफ बन सकती हैं- 

बजट बनाना  

Saving Tips For Housewives
Saving Tips-Making budget

अगर सेविंग करना चाहती हैं तो सबसे ज़रूरी है कि आप महीने भर का बजट बनाकर रखें। इसमें यह तय कर लें कि आपको किस चीज़ पर कितना पैसा खर्च करना है। सबसे पहले घर में कुल कितनी इनकम हो रही है यह लिख लें और फिर उसके बाद खर्च जैसे किराया, किसी लोन की ईएमआई, बच्चों की फ़ीस, घर के राशन का खर्च यह सब लिख लें और फिर उसके हिसाब से ही खर्च करें। 

अनावश्यक खर्चे हटाएं

Saving Tips For Housewives -Saving money

बजट में देखिए कि आप किन ख़र्चों को काट सकती हैं। जिन चीज़ों की बहुत आवश्यकता नहीं हो उन पर खर्च करने से बचें। कई बार बाज़ार में देखकर हम बहुत सी ऐसी चीज़ें ले लेते हैं, जिनकी हमें कोई ज़रूरत ही नहीं होती है। 

हिसाब लिखने की आदत बनाएं 

Writing daily expenditure

हर दिन जितना पैसा जहां खर्च करते हैं उसको डायरी में लिखने की आदत डालें। इससे आपको पता रहेगा कि पैसा कहाँ कितना खर्च हुआ है और अभी आपके पास कितना पैसा बचा हुआ है।  इसको महीना ख़त्म होने पर बजट से मिला लें।

स्मार्ट शॉपिंग  

Smart shopping

हमेशा स्मार्ट शॉपिंग करने की कोशिश करें। किसी भी सामान की क़ीमत को 2-3 जगह से तुलना करें। वो ही चीज़ जहां से सबसे कम क़ीमत में मिले वहाँ से ख़रीदें। यह देखते रहें कि कहीं सेल लगी है क्या? अगर आपके पास कुछ कूपन हों तो उनका इस्तेमाल करना ना भूलें। साथ ही कोशिश करें कि अलग-अलग एक दो सामान ख़रीदने की जगह एक साथ बल्क शॉपिंग करें जिससे ज्यादा से ज्यादा फ़ायदा ले सकें। 

क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से बचें  

Credit card use may lead into trouble

ज़रूरत के समय क्रेडिट कार्ड बहुत काम की चीज़ है। लेकिन, कई बार क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल नुक़सानदायक साबित हो सकता है क्योंकि हम कई बार इससे खर्चा तो कर लेते हैं लेकिन अगर समय पर उसका भुगतान नहीं कर पाते तो आपको उस पर भारी ब्याज देना पढ़ सकता है।इसलिए आपके पास जितना कैश हो उतना ही खर्चा करें।  

छोटी-छोटी चीज़ों पर दें ध्यान  

Save power to save money

छोटी-छोटी चीज़ों का ध्यान रखकर भी आप सेविंग कर सकती हैं जैसे घर में फ़ालतू के पंखे, लाइट चलते रहने से बिजली का बिल बढ़ता है। आप इन्हें बंद रखने का ध्यान रखें। गैस गलती से भी खुली ना रहे। इसके अलावा सोलर डिवाइसों का उपयोग करने कि कोशिश करें। इसके अलावा घर में कुछ सब्ज़ियाँ लगा सकती हैं। डिटर्जेंट भी घर में बना सकती हैं। 

हर बार नया सामान नहीं लें  

Try to get old devises repaired
Try to get old devises repaired

हमेशा नये सामानों की जगह पुराने सामान का ही नये तरीक़े से उपयोग करने की कोशिश करें। जो सामान रिपेयर करके उपयोग में लाये जा सकें उन्हें ख़रीदने से बचें। अपनी पुरानी पड़ी साड़ियों से स्टाइलिश कपड़े भी बनवा सकती हैं। बच्चों के लिए भी पुराने कपड़ों से ड्रेसेज़ बन सकती हैं। बच्चों को भी रियूज़ की आदत डालें। 

तो, आप भी हमारे बताएं ये तरीक़े बचत के लिए ज़रूर अपनायें। इस तरह बचत के छोटे-छोटे तरीक़े अपनाकर आप हर महीने अच्छी बचत कर सकती हैं।  

अभिलाषा सक्सेना चक्रवर्ती पिछले 15 वर्षों से प्रिंट और डिजिटल मीडिया में सक्रिय हैं। हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में दक्षता रखने वाली अभिलाषा ने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान टाइम्स, भोपाल से की थी। डीएनए, नईदुनिया, फर्स्ट इंडिया,...