दिवाली पर चमक उठेगा आपका लुक जब फॉलो करेंगी मृणाल ठाकुर की ये शानदार हेयर स्टाइल्स: Mrunal Thakur Hair Style
Mrunal Thakur Hair Style

Mrunal Thakur Hair Style: मृणाल ठाकुर बॉलीवुड इंडस्ट्री की उन ब्यूटिफुल एक्ट्रेसेज में से एक हैं जिनका ड्रेसिंग और फैशन स्टाइल काफी सोबर है। मेकअप के साथ ही मृणाल अपनी हेयर स्टाइल्स पर भी खास ध्यान देती हैं। उनकी शानदार हेयर स्टाइल्स इस फेस्टिव सीजन में आपका लुक भी बदल सकती हैं। अगर इस बार आप भी नया लुक चाहती हैं तो मृणाल के कुछ हेयर स्टाइल्स आपके लिए बहुत ही काम के साबित होंगे। 

साइड कर्ल 

साइड कर्ल हेयर स्टाइल न सिर्फ इन दिनों ट्रेंड में है, बल्कि ये हर फेस कट पर अच्छी भी लगती है। यह हेयर स्टाइल वेस्टर्न और इंडो वेस्टर्न हेयर स्टाइल के साथ ही साड़ी और सूट्स पर भी काफी अच्छी लगती है। ऐसे में आप इस फेस्टिव सीजन में इसे जरूर ट्राई कर सकती हैं। 

पोनीटेल

पोनीटेल का फैशन एक बार फिर से लौट आया है। कुछ समय पहले तक स्कूल्स तक सीमित यह हेयर स्टाइल इन दिनों सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड सेलेब्स की भी फेवरेट बनी हुई है। लैक्मे फैशन वीक से लेकर पेरिस फैशन वीक तक पोनी टेल कई शोज में मॉडल्स का फेवरेट हेयर डू रहा। पिछले दिनों मृणाल को सीमा अवार्ड से नवाजा गया। इस इवेंट में मृणाल पोनीटेल में पहुंचीं। आप भी इस बार इस ट्रेंडिंग स्टाइल को फॉलो कर सकती हैं। 

फ्रंट ब्रेड हाफ क्लच

फेस्टिव सीजन में नई हेयर स्टाइल फॉलो करना चाहती हैं तो फ्रंट ब्रेड हाफ क्लच स्टाइल आपके लिए बेस्ट है। मृणाल ने लहंगे के साथ यह हेयर स्टाइल बनाई है। उन्होंने बालों को साइड पार्ट में डिवाइड करके दोनों ओर मैसी ब्रेड बनाई। इसके बाद बालों को हाफ क्लच किया। बाकी बालों को कर्ल किया। अपने लुक को और भी संवारने के लिए एक्ट्रेस ने छोटा सा गजरा भी लगाया है। आप भी इस हेयर डू को ट्राई कर सकती हैं। 

सेंटर कर्ल 

बालों को सेंटर पार्ट डिवाइड करके उन्हें कर्ल करना मृणाल ठाकुर का फेवरेट हेयर स्टाइल है। आपको वह अकसर इस हेयर स्टाइल में नजर आएंगी। अगर इस फेस्टिव सीजन में आप भी मांग टीका लगाने का प्लान बना रही हैं तो यह हेयर स्टाइल आपके लिए बेस्ट है। खास बात यह है कि यह हर तरह के फेस कट पर अच्छी लगता है। 

मैसी बन 

मैसी बन हेयर डू बी टाउन का पसंदीदा हेयर स्टाइल है। यह हेयर स्टाइल आपको दूसरों से अलग लुक देती है। यह साड़ी, लहंगे के साथ ही वेस्टर्न आउटफिट्स पर भी काफी अच्छी लगती है। ऐसे में कह सकते हैं कि जब आपको ये समझ नहीं आए कि आपको अपने लुक को संवारने के लिए कौनसी हेयर स्टाइल बनानी है तो आप मैसी बन ट्राई कर सकती हैं। 

 हैवी ब्रेड स्टाइल 

अलग दिखना चाहती हैं तो अलग चुनना भी पड़ेगा। ऐसे में आप हैवी ब्रेड स्टाइल चुन सकती हैं। इससे आपके बाल हैवी नजर आएंगे और लुक डिफरेंट। इसमें चोटी बनाकर उसे हल्के हाथों से बाहर की ओर लाते हैं, जिससे आपकी ब्रेड हैवी नजर आती है। प्रॉपर फेस्टिव लुक पाने के लिए आप भी मृणाल की तरह माथा पट्टी लगा सकती हैं। इन दिनों माथा पट्टी ट्रेंड में है और आसानी से मार्केट और ऑनलाइन मिल जाती है। 

गजरा लुक

दिवाली पर अधिकांश महिलाएं ट्रेडिशनल आउटफिट वियर करना पसंद करती हैं। ऐसे में मृणाल का यह हेयर स्टाइल अच्छा विकल्प हो सकता है। मृणाल ने टाइट लो बन बनाया है। बन को हैवी लुक देने के लिए उन्होंने इसपर खूब सारा गजरा लगाया है। फेस्टिवल में यह सिंपल हेयर स्टाइल आपको गॉर्जियस लुक दे सकती है।