Bollywood Villains: बॉलीवुड की कोई भी फिल्म हीरो के अलावा विभिन्न के किरदार के बिना अधूरी है। यही वह कैरेक्टर है जो लीड एक्टर्स की जिंदगी में तरह-तरह की मुसीबतें पैदा करता है जिससे फिल्म में सस्पेंस और रोमांच आता है। इंडस्ट्री की बात करें तो यहां पर कई सारे खलनायक रह चुके हैं जिन्होंने अपने किरदार से दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई है। कुछ सितारे ऐसे भी रहे हैं जिन्हें हीरो से ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली है। वहीं कुछ शानदार हीरो भी विलेन की भूमिका में बहुत पसंद किए गए।
प्राण

बॉलीवुड के खलनायकों का किंग प्राण को कहा जा सकता है क्योंकि उन्होंने अपनी अलग स्टाइल से दर्शकों के दिल पर गहरी छाप छोड़ी हैं। पूरब पश्चिम, लव इन टोक्यो, जिस देश में गंगा बहती है, जैसी फिल्मों में उन्होंने शानदार किरदार निभाया। 1978 में आई फिल्म डॉन के लिए उन्हें अमिताभ से भी ज्यादा फीस दी गई थी।
अमरीश पुरी

खलनायक उनका नाम जब भी आता है तो उसमें अमरीश पुरी का नाम सबसे पहला होगा उन्होंने अपनी दमदार आवाज और नकारात्मक प्रदर्शन से ऑडियंस के बीच एक खास जगह हासिल की है। अपने करियर के दौरान उन्होंने 400 से ज्यादा नेगेटिव रोल निभाए। मुगेंबो, ठाकुर दुर्जन सिंह, वकील चड्ढा, बलवंत राय ये उनके कुछ ऐसे किरदार हैं जो दर्शकों को आज भी याद है।
अमजद खान

शोले के गब्बर की खलनायकी भला किसे याद नहीं होगी। विलेन की दुनिया में उनका किरदार एक ऐसा मील का पत्थर है जिसे आज तक कोई नहीं हिला पाया। इसके अलावा वो सुहाग, मिस्टर नटवरलाल और हिम्मत वाला जैसी फिल्मों में भी नेगेटिव किरदार में नजर आए।
प्रेम चोपड़ा

70,80 और 90 के स्टाइलिश विलेन प्रेम चोपड़ा ही थे जिन्होंने अपने अलग अंदाज से ना सिर्फ नेगेटिव रोल में जान फूंक दी बल्कि दर्शकों को गुदगुदाते भी नजर आए। एक समय वो बेहतरीन चेहरा थे और उनका डायलॉग मेरा नाम है प्रेम आज भी लोकप्रिय है।
परेश रावल
परेश रावल बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक ऐसे सितारे हैं जो अभी भी फिल्मों में एक्टिव हैं और दर्शक उनके किरदार के बहुत पसंद करते हैं। उन्हें अधिकतर कॉमेडी रोल में देखा जाता है लेकिन 90 के दशक में वो विलेन का किरदार निभाकर छा गए थे। दिलवाले, अंदाज अपना अपना, रामलखन, स्वर्ग, दामिनी जैसी फिल्मों में उनका नेगेटिव रोल था।
अनुपम खेर
अनुपम खेर बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर हैं। वो आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं और बेहतरीन एक्टिंग से सभी को दीवाना बना देते हैं। सबसे पहले फिल्म सारांश में उन्होंने विलेन का किरदार निभाया था। उनका डॉक्टर डैंग का किरदार ऐसा है जो कोई नहीं भूल सकता। इसके अलावा कई फिल्मों में वो विलेन बने हैं।
शक्ति कपूर

शक्ति कपूर किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वो एक मेगा स्टार हैं जो अपने अलग अलग किरदारों के लिए पहचाने जाते हैं। नंदू सबका बंधु बनना हो या फिर मास्टर गोगो हर किरदार को उन्होंने इतनी बखूबी से पेश किया है कि देखने वाले देखते रह गए। कई फिल्मों में वो विलेन के किरदार में नजर आए हैं।
संजय दत्त

बॉलीवुड के संजू बाबा एक फेमस एक्टर हैं और उन्हें कई फिल्मों में हीरो के तौर पर काम करते हुए देखा गया है और दर्शक उन्हें अब तक बहुत प्यार देते आई हैं। लेकिन जब संजू ने विलेन की दुनिया में कदम रखा तो तहलका मचा दिया। कांचा चीना से लेकर अधीरा और बालाराम प्रसाद सभी नेगेटिव रोल में वो बहुत पसंद किए गए हैं।
