इस महीने में शादी करना है बेस्ट
जब आप शादी की प्लानिंग करते हो तो सबसे पहले दिमाग में आता है कि किस समय में शादी की जाए। जब आप शादी के लिए वैन्यू बुक कर रहे होते हैं तो इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि किस सीजन में शादी करना बेस्ट रहता है।
Popular Wedding Months: शादी हर किसी की लाइफ का एक सबसे स्पेशल दिन होता है। इस दिन दुल्हा या दुल्हन दोनों ही चाहते हैं कि सब परफेक्ट हो। इस दिन को परफेक्ट बनाने के लिए कई महीनों से तैयारियां शुरू हो जाती हैं। जब आप शादी की प्लानिंग करते हो, तो सबसे पहले दिमाग में आता है कि किस समय में शादी की जाए। जब आप शादी के लिए वैन्यू बुक कर रहे होते हैं, तो इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि किस सीज़न में शादी करना बेस्ट रहता है, जिससे आपके मेकअप से लेकर फोटोज़ और कंफर्ट सब हो। आज हम आपको शादी के लिए सबसे ज्यादा पॉपुलर महीनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें बिना किसी टेंशन के हर कोई खूब एंजॉय भी करता है और ज्यादा परेशानियां भी नहीं होती हैं।
फरवरी

शादी की प्लानिंग कर रहे हैं, तो फरवरी के महीने में शादी करना बेस्ट रहता है। ये समय ऐसा होता है जब ना तो ज्यादा ठंड होती है और गर्मी तो खैर आई ही नहीं होती है। कम ठंड होने की वजह से आप हर फंक्शन को अच्छे से एंजॉय कर पाते हो। खाने से लेकर मेकअप तक हर चीज करने में दिक्कत नहीं होती है। इस महीने में खाने की कई वैरायटी भी मिल जाती है और ठंड कम होने की वजह से आप किसी भी तरह के आउटफिट कैरी कर सकती हैं।
अप्रैल

अप्रैल का महीना भी शादी के लिए अच्छा माना जाता है। इस महीने में गर्मी शुरू हो चुकी होती है लेकिन इतनी नहीं होती है कि आप पसीने से तर हो जाएं। इस मौसम की गर्मी को आसानी से झेला जा सकता है। क्योंकि अप्रैल के बाद से ही गर्मी ज्यादा पड़ने लगती है, इसलिए लोग कोशिश करते हैं कि इस महीने में ही शादी कर लें ताकि हर फंक्शन अच्छी तरह से हो सके।
नवंबर

गर्मी के मौसम में शादी प्लान करना बहुत मुश्किल होता है। हर किसी के लिए एसी का इंतजाम करना और खाने के भी जल्दी खराब होने के चांस रहते हैं। ऐसे में गर्मी जाने के बाद जो शादी के लिए बेस्ट महीना होता है वो है-नवंबर। इस महीने तक गर्मी जा चुकी होती है और ठंड ने अभी दस्तक नहीं दी होती है। ऐसे में बिना किसी झंझट के शादी अच्छे से निपट जाती है। मेकअप खराब होने की भी टेंशन नहीं रहती है और आप अपने मन के मुताबिक ड्रेस भी पहन सकती हैं।
दिसंबर

दिसंबर के महीने के साथ ठंड की शुरुआत हो जाती है। हालांकि इस महीने की शुरुआत में इतनी ठंड नहीं होती है कि आपको हीटर की जरुरत पड़े या कोहरा पड़ना शुरू हो जाए। हल्की ठंड के साथ इस मौसम में शादी की जा सकती है। इससे ठंड का हल्का एहसास तो हो ही जाता है, साथ ही शादी भी अच्छे से होती है। हल्की सर्दी की वजह से खाने में भी कई वैरायटी मिल जाती हैं।
वैसे तो शादी की तारीख निकलवाई जाती है, लेकिन आप कोशिश कर सकते हैं कि इन महीनों में ही तारीख निकले ताकि अपने खास दिन को अच्छे से एंजॉय कर सकें।