करीना-कृति और तब्बू की फिल्म 'द क्रू' की रिलीज डेट का हुआ एलान, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म: 'The Crew' Release Date
'The Crew' Release Date

‘The Crew’ Release Date: बी टाउन की तीन बेहतरीन एक्ट्रेसेस एक साथ एक ही फिल्म “द क्रू” में दिखने वाली है। ये फिल्म इनके फैन्स के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। क्योंकि तीनों पहली बार एक साथ काम करेंगी। इनके साथ फिल्म में कपिल शर्मा और दिलजीत दोसांझ भी स्क्रीन शेयर करेंगे। साथ ही फिल्म से एक नई अपडेट आई है कि फिल्म की रिलीज़ डेट का ऐलान हो गया है।

2024 में होगी रिलीज

‘द क्रू ‘की रिलीज डेट का जब से ऐलान हुआ है, तब से फेंस काफी उत्सुक है। बता दें कि फिल्म अगले साल 2024 में 22 मार्च को रिलीज होगी। जिसकी घोषणा ट्रेंड विश्लेषक तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करके की है। इस फिल्म को एकता कपूर और रिया कपूर मिलकर प्रोड्यूस कर रहे है। इससे पहले इन दोनों ने “वीरे दी वेडिंग” भी प्रोड्यूस की थी। फिल्म की कहानी तीन महिलाओं पर आधारित होगी जो लड़कियों के एयरलाइन्स इंडस्ट्री में  संघर्ष और कठिनाईयों को पेश करेंगी। स्क्रीन पर दिखाने की कोशिश होगी कि एक लड़की को काम के दौरान किन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और कितनी चीजों को जॉब के लिए दरकिनार करना पड़ता है।

अभिनेत्रियों की अपकमिंग फिल्में

इन अभिनेत्रियों की आने वाली फिल्मों की बात करें तो करीना सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी थ्रिलर फिल्म में दिखेंग , जो “द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स” से प्रेरित होगी। वहीं कृति सेनन टाइगर श्रॉफ के साथ गणपत पार्ट 1 में दिखेगी जो एक्शन मूवी होगी, जिसमें खुद कृति ने भी एक्शन सीन दिए है। साथ ही बात अगर एक्ट्रेस तब्बू की करें तो यह निर्देशक नीरज पांडे की फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ में अजय देवगन के अपोजिट दिखेंगी।