Teaser Release: फिल्म ‘क्रू’ का टीज़र का आ गया है। फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। करीना कपूर , तबू और कृति सेनोन को उनके फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं। फर्स्ट लुक पोस्टर के बाद अब फैंस फिल्म के टीज़र का इंतज़ार कर रहे थे और आज ही उनका इंतज़ार ख़त्म हुआ फिल्म के टीज़र के साथ। फिल्म ‘क्रू’ का टीज़र भी फर्स्ट लुक पोस्टर की तरह सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। तो चलिए जानते हैं की ऐसा क्या है टीज़र में जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।
read also: ‘क्रू’ का फर्स्ट लुक पोस्टर हुआ आउट,नज़र आयीं ये अभिनेत्रियां: First Look Poster
कैसा है फिल्म ‘क्रू’ का टीज़र
फिल्म का टीज़र शुरू होता है अभिनेत्री तबू की आवाज़ में ‘बीवियों और हरामियों आप अपनी निर्धारित मंज़िल तक पंहुच चुके हैं, यहाँ का तापमान आपके लिए बहुत गर्म होने वाला है’, फिर तीनों अभिनेत्रियों को स्क्रीन पर दिखाया जाता है। तबू , करीना और कृति तीनों ही ‘क्रू’ मेंबर के किरदार में बेहद खूबसूरत लग रही है। बैकग्राउंड में ‘चोली के पीछे क्या है’ का म्यूजिक चल रहा है। जो ट्रेलर को और मज़ेदार बनाता है। वहीँ तबू की आवाज़ में एक और डायलॉग सुनाई देता है कि ‘उचित होगा कि आप अपनी पतलून की पेटी को कसकर बाँध लें’। टीज़र में एयरलाइन इंडस्ट्री के स्ट्रगल को हलके फुल्के अंदाज़ में दिखाया गया है। टीज़र से ये पता चलता है कि ये कहानी तीन लड़कियों के संघर्ष की कहानी है।
कपिल शर्मा भी आए नज़र
फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो करीना कपूर , कृति सेनोन , तबू और दिलजीत दोसांझ मुख्य किरदार निभाते नज़र आएँगे। इन कलाकारों के अलावा फिल्म ‘क्रू’ के टीज़र में कपिल शर्मा भी नज़र आ रहे हैं। फिल्म 29 मार्च को रिलीज़ होगी। फिल्म का निर्देशन राजेश कृष्णन ने किया है। टीज़र में कपिल शर्मा भी नज़र आ रहे हैं तो ज़ाहिर है कि कॉमेडी भी देखने को मिलेगी। कपिल शर्मा ने डेब्यू ‘किस किस को प्यार करूँ’ फिल्म से किया था, इसके बाद उनकी फिल्म ‘फिरंगी’ आयी थी फिर ओ टी टी पर भी ‘ज़्विगाटो’ से उन्होंने अपना जलवा बिखेरा था। अब फिल्म ‘क्रू’ में देखना होगा कि उन्हें दर्शक कितना पसंद करेंगे।
