Nayanthara Latest Saree Looks: खूबसूरती की बात हो तो साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत बला नयनतारा का जिक्र आना स्वाभाविक है। अपनी शानदार एक्टिंग और मनमोहक लुक्स के लिए जानी जाने वाली नयनतारा का फैशन सेंस और स्टाइल कमाल का है। नयनतारा जब भी किसी खास इवेंट में शिरकत करती हैं, तो उनके लुक्स को देखकर पूरा फैशन वर्ल्ड हिल जाता है। वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल तक, नयनतारा का ऑलमोस्ट हर लुक तहलका मचा देता है। जब-जब नयनतारा साड़ी कैरी करती हैं, तो उनके सिंपल साड़ी लुक्स काफी ग्रेसफुल नजर आते हैं। इस लेख में विशेष रूप से आप जानेंगे नयनतारा के ऐसा ही कुछ खास और सुपर स्टाइलिश साड़ी लुक्स के बारे में।
नयनतारा के 5 बेस्ट और सुपर स्टाइलिश साड़ी लुक्स देख ले सकती हैं, इंस्पिरेशन: Nayanthara Latest Saree Looks
कोटा डोरिया साड़ी लुक
नयनतारा के फैशन सेंस की दुनिया दीवानी है। उनकी क्लासी और ग्रेसफुल साड़ी की चॉइस काफी रॉयल नजर आती है। बीते दिनों नयनतारा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ खास तस्वीरें साझा की जिनमे उनका साड़ी लुक बेहद शानदार लग रहा था। इस खास लुक में नयनतारा ने एक बेहद खूबसूरत आइवरी शेड की कोटा डोरिया साड़ी को कैरी किया है। स्टेप ब्लाउज और गोल्डन एंड पर्ल ज्वैलरी से ये लुक और भी ज्यादा खास हो गया है। अगर आपको सटल कलर्स पसंद हैं तो आप भी किसी खास मौके पर कोटा डोरिया की ये साड़ी कैरी कर सकती हैं।
खूबसूरत शाइनी ग्रीन साड़ी
किसी सिंपल लुक को कैसे खास बनाया जाता है, ये आप नयनतारा से सिख सकती हैं। अपने सिंपल आउटफिट्स को भी ग्लैमरस बनाने के फंडे उन्हें बखूबी आते हैं। इस शानदार लुक में नयनतारा ने ग्रीन कलर की शानदार शाइनी साड़ी को कैरी किया है। प्लेन होने के बाद भी इसका शाइनी टेक्सचर कमाल लग रहा है। गोल्डन ज्वैलरी नयनतारा के इस लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रही है। ओवरऑल टेन ऑन टेन इस लुक को आप भी जरूर ट्राई कर सकती हैं।
सुपर स्टाइलिश नैट साड़ी
एक जमाना था जब नैट की साड़ी क्लास और स्टैंडर्ड को रिप्रेजेंट करती थी। अब फिर से वो ट्रेंड वापिस आ रहा है। एक खास लुक में नयनतारा ने एक बेहद शानदार प्रिंटेड नैट साड़ी कैरी की जिसमे वो काफी ग्लैमरस लग रही हैं। स्टेप ब्लाउज के साथ लाइट शेड में ये साड़ी काफी रॉयल लुक दे रही है। आप भी किसी खास मौके पर इस साड़ी को ये साड़ी कैरी कर आग लगा सकती हैं। इस लुक में आपको देखकर सब दंग रह जाएंगे।
न्यू एंड ट्रेंडी साड़ी गेम
साड़ियां सदियों से भारतीय संस्कृति का हिस्सा रही हैं। समय के साथ साड़ियों के पैटर्न बदले, कपड़ा बदला लेकिन साड़ी सभी की पहली पसंद रही। अगर आप भी किसी खास मौके पर साड़ी कैरी करना चाहती हैं तो ब्लू कलर की ये शानदार साड़ी आपके मन को भाने वाली है। इस कमाल के लुक में नयनतारा ने एक ब्लू साड़ी को ब्लू ब्लाउज के साथ पेयर किया है।
रॉयल क्वीन साड़ी लुक
आपकी साड़ी जितनी सटल होती है, उतनी ही ज्यादा ट्रेंडी नजर आती है। इस खास लुक में नयनतारा ने भी तहलका मचा दिया है। लाइन्ड व्हाइट और ऑफ व्हाइट साड़ी में नयनतारा बेहद ग्लैमरस और खूबसूरत लग रही हैं। पर्ल और कुंदन की ज्वैलरी ने जहां इस लुक में चार चांद लगा दिए हैं वहीं ये साड़ी का ओवरऑल लुक भी टेन ऑन टेन है। आप भी इस साड़ी को किसी खास मौके पर ट्राई कर सकती हैं।
