करवाचौथ आउटफिट इंस्पिरेशन
Pooja Banerjee Inspired Saree Looks

Puja Banerjee Inspired Saree Looks: फेस्टिव सीजन अब जोरो-शोरो से शुरू हो चुका है, और उसी के साथ शुरू हो चुकी है महिलाओं की जबरदस्त करवाचौथ शॉपिंग। जाहिर सी बात है, आप भी अपने करवाचौथ आउटफिट की खोज में लगी होंगी। अगर हां, तो हम आपके लिए बंगाल की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस पूजा बनर्जी के सबसे खास और खूबसूरत एथेनिक साड़ी लुक्स लेकर आए हैं। पूजा बनर्जी अक्सर अपने खूबसूरत साड़ी लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। अगर आप भी पूजा की तरह स्टाइलिश और सुपर हॉट दिखना चाहती हैं, तो उनके साड़ी लुक्स से इंस्पिरेशन ले उनके लुक्स को रिक्रेट कर सकती हैं। आइए पूजा के साड़ी लुक्स पर एक नजर डालते हैं।

Read More : साड़ी से बने इन अटायर्स को करें ट्राई, शानदार है ये मॉडर्न और ट्रेडिशनल का मिक्स: Modern Way To Reuse Saree

इस करवाचौथ एक्ट्रेस पूजा बनर्जी के साड़ी कलेक्शन से लें साड़ी इंस्पिरेशन : Puja Banerjee Saree Looks

खूबसूरत मैजेंटा सिल्क साड़ी

आजकल फेस्टिव सीजन के चलते सभी डार्क रंगों के साथ मैजेंटा कलर भी काफी ट्रेंड कर रहा है। पूजा ने इस लुक में मैजेंटा कलर की सिल्क साड़ी के साथ कंट्रास्ट ग्रीन ज्वेलरी को स्टाइल किया है, जो साड़ी की खूबसूरती को बखूबी निखार रही है। आप इस तरह की साड़ी के साथ कंट्रास्ट के साथ सिंपल रियल गोल्ड या गोल्डन ज्वेलरी को भी स्टाइल कर सकती हैं।

क्लासिक नेट रेड साडी

करवाचौथ पर अधिकतर महिलाएं लाल रंग के कपड़े पहनना पसंद करती हैं। क्योंकि लाल रंग सुहाग के लिए शुभ माना जाता है। पूजा बनर्जी का ये क्लासिक नेट रेड साडी लुक करवाचौथ के लिए एकदम परफेक्ट है। सॉफ्ट नेट पर गोल्डन काम इस साड़ी को खास बना रहा है, आप भी पूजा की तरह सिंपल और क्लासिक रेड साड़ी के साथ हैवी झुमके सिंदूर और मंगलसूत्र कैरी कर सकती हैं।

मॉडर्न मोनोक्रोम साड़ी लुक

अधिकतर ऑफिस और वर्किंग महिलाएं करवाचौथ पर भी थोड़ा सिंपल लुक कैरी करना पसंद करती हैं। ऐसे में अगर आप भी कुछ बेहद सिंपल, खूबसूरत और मॉडर्न लुक खोज रही हैं, तो पूजा का ये मोनोक्रोम साड़ी लुक एकदम बेस्ट है। पूजा ने ब्लैक, व्हाइट और ब्लू शेड की सिंपल साड़ी के साथ स्ट्रेट हेयर और पर्ल ज्वैलरी कैरी की है। पूजा के इस लुक को आप हुबहु भी करी कर सकती हैं।

ट्रेंडी पर्पल साड़ी लुक

आपने देखा होगा आजकल पर्पल रंग की साड़ियों का क्रेज मार्केट में बढ़-चढ़कर देखने को मिल जाता है। इस करवाचौथ अगर आप भी कुछ ट्रेंडी स्टाइल करना चाहती हैं, तो पूजा का ये साड़ी लुक एकदम परफेक्ट रहेगा। डिजाइनर पर्पल वेलवेट ब्लाउज के साथ लाइट पल्लू काफी स्टाइलिश और खूबसूरत है। आप इस तरह की पर्पल साड़ी के साथ चांद बलिया और मैचिंग नेकलेस स्टाइल कर सकती हैं।

लहरिया स्टाइल रेड साड़ी

अगर आप करवाचौथ के लिए थोड़ी सिंपल और बेहद खूबसूरत साड़ी खोज रही हैं, तो पूजा की इस लहरिया साड़ी को ध्यान से देख लीजिए। खूबसूरत लाल रंग पर गोल्डन लहरिया डिजाइन काफी सुंदर दिख रहा है। आप पूजा की तरह ओपन कर्ली हेयरस्टाइल या मेसी हेयर बन भी कैरी कर सकती हैं। ध्यान रखें करवाचौथ पर शिमरी आईज, बोल्ड लिपस्टिक और क्लीन बेस अच्छा लगता है।

स्टाइलिश ब्लैक साड़ी लुक

इस करवाचौथ अगर आप स्टीरियोटाइप सोच को बदल कर कुछ नया और एकदम यूनिक ट्राई करना चाहती हैं, तो पूजा का ये खूबसूरत ब्लैक साड़ी लुक रीक्रिएट कर सकती हैं। प्लेन ब्लैक साड़ी के साथ फूलों के प्रिंट का मोटा बॉर्डर काफी खूबसूरत और आकर्षक लग रहा है। आप ब्लैक साड़ी के साथ मैचिंग या गोल्डन स्टड इयररिंग्स, मैसी हेयर और स्मोकी आई लुक क्रिएट कर मोहल्ले की सभी औरतों के बीच सबसे अलग, हॉट और सेक्सी दिख सकती हैं।