Pregnancy
Sonnalli Seygall Pregnancy

Sonnalli Seygall Pregnancy: फेमस एक्ट्रेस सोनाली सेगल ने 7 जून 2023 को आशीष एल सजनानी के साथ शादी की थी। तब से, दोनों वैवाहिक जीवन का आनंद ले रहे हैं और अपने फेंस को अपनी लाइफ की झलक भी दिखाते रहते हैं। अब, इस कपल ने अपने फैंस को ‘खुशखबरी’ सुनाई है और एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी न्यूज शेयर की।

Also read: एक्ट्रेस पूजा बनर्जी के साड़ी लुक्स से लें करवाचौथ आउटफिट इंस्पिरेशन: Puja Banerjee Inspired Saree

सोनाली सहगल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अशेष एल सजनानी के साथ अपनी शादी के एक साल के अंदर ही अपनी प्रेग्नेंसी की एनाउंसमेंट की। उन्होंने इस बात का खुलासा करते हुए प्यारी फोटोज शेयर कीं। एक फोटो में वह ‘आयुर्वेद मामा’ पर एक किताब पढ़ती नजर आ रही थीं, जबकि उनका डाॅग भी उनके साथ बेज रंग के बिस्तर पर बैठा हुआ था और किताब के साथ पोज दे रहा था। 

एक अन्य फोटो में सोनाली अपने पति आशीष के साथ पोज देती नजर आईं और होने वाली मां भी म्यूटेड टोन्ड एथलीजर में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं। लेंस के लिए पोज देते समय एक्ट्रेस बेहद खुश दिखी और उन्होंने अपने आधे खुले बालों के साथ मिनिमल मेकअप किया हुआ था। वह कई तरह के स्नैक्स के साथ अपनी प्रेग्नेंसी क्रेविंग का लुत्फ उठाती नजर आईं। इसके साथ उनके पति ने अपने एक हाथ में दूध की प्यारी बोतल के साथ पोज दिया।

आखिरी फोटो में उन्होंने एक किताब की झलक दिखाई, जिसमें लिखा था,  द डेली डैड.. इसके अलावा, एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी डिलीवरी डेट दिसंबर 2024 है। सोनाली सहगल और आशीष एल सजनानी ने पारंपरिक आनंद कारज समारोह में एक दूसरे से शादी की थी। अपनी शादी के दिन सोनाली ने मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​से डिजाइन हुई खूबसूरत साड़ी पहनी थी l