एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने रचाई शादी, ऐसे की धमाकेदार एंट्री कि चौक गए सब: Sonnalli Wedding Entry
Sonnalli Wedding Entry

Sonnalli Wedding Entry: बॉलीवुड में इन दिनों मानों शादियों का सीजन चल रहा है। पिछले कुछ ही समय में कई बॉलीवुड सेलेब्स शादी के बंधन में बंधे हैं। अब लिस्ट में एक और नाम शामिल हो गया है। फिल्म प्यार का पंचनामा फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने मुंबई में शादी रचाई। सोनाली ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और रेस्टोरेंट संचालक आशीष एल सजनानी के साथ शादी की। शादी के बाद इस न्यूली वेड कपल ने मीडिया के सामने कई तस्वीरें क्लिक करवाईं। शादी की कुछ फोटोज सोनाली ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की है। 

सोनाली का गॉर्जियस सिंपल लुक

शादी में सोनाली ने पेस्टल पिंक कलर की खूबसूरत साड़ी वियर की। साड़ी पर खूबसूरत पर्ल और व्हाइट थ्रेड वर्क किया गया था। साड़ी के साथ सोनाली ने लंबा मैचिंग दुपट्टा सिर पर लिया, जिसपर भी हैवी वर्क किया गया था। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए सोनाली ने कॉन्ट्रास्ट में डायमंड और एमरल्ड ज्वेलरी चुनी। एक्ट्रेस ने छोटे से एमरल्ड मांग टीके से अपने लुक को बढ़ाया। गले में हैवी नेकलेस और लॉन्ग डायमंड इयररिंग्स वियर किए। एमरल्ड और डायमंड की कॉकलेट रिंग ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। वहीं दूल्हे राजा आशीष एल सजनानी व्हाइट कलर की हैवी एम्ब्रॉयडरी शेरवानी और पेस्टल पिंक पगड़ी में नजर आए। डे टाइम वेडिंग के अनुसार सोनाली और आशीष दोनों के ही आउटफिट्स परफेक्ट दिखे। 

एंट्री रही बहुत ही डिफरेंट 

शादी में सोनाली की एंट्री काफी डिफरेंट रही। फूलों की खूबसूरत चादर के नीचे चलती हुई सोनाली वेडिंग वेन्यू तक पहुंची। इस दौरान ब्राइडमेड के तौर पर वे अपने प्यारे पेट डॉग को लेकर पहुंचीं। दुल्हन के साथ चलने वाले डॉग ने भी पिंक कलर कपड़े पहने थे। एक्ट्रेस ने अपने प्यारे डॉग के लिए शिमर ड्रेस चुनी। साथ में पिंक बेल्ट भी उसे पहनाई। सोनाली का यह अंदाज बाकी दुल्हनों से हटकर था। आपको बता दें कि सोनाली को अपने डॉग के काफी प्यार है और वह इसकी तस्वीरें अक्सर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी शेयर करती हैं।  

यह भी देखे-बॉयफ्रेंड संग सात फेरों के बंधन में बंधी सोनाली सहगल, पिंक साड़ी में की ग्रैंड एंट्री: Sonnalli Seygall Wedding

मेहंदी फंक्शन रहा खास 

अपने मेहंदी फंक्शन में भी सोनाली काफी ब्यूटीफुल लुक में दिखीं। सेलिब्रिटी मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा ने सोनाली के मेहंदी फंक्शन की कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट की हैं। वीना ने साथ में लिखा,”इस प्यारी जोड़ी सोनाली सहगल और आशीष एल सजनानी को बधाई। आपको एक खुशहाल वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं।” इन तस्वीरों में सोनाली गोल्डन येलो एंड रेड शरारा सेट में नजर आ रही हैं। हैवी मेकअप के साथ उन्होंने बड़े से मांग टीके से अपने लुक को कंप्लीट किया है। वहीं आशीष रेड कलर के हैवी एम्ब्रॉयडरी कुर्ते पायजामे में नजर आ रहे हैं।   

ऐसा रहा फिल्मी सफर 

सोनाली सहगल ने लव रंजन की हिट प्यार का पंचनामा में अभिनय किया था। इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन, सनी सिंह और नुसरत भरुचा ने अभिनय किया था। इसके बाद एक्ट्रेस ने वेडिंग पुलाव, प्यार का पंचनामा 2, सोनू के टीटू की स्वीटी, हाई जैक, सेटर्स और जय मम्मी दी जैसी कुछ फिल्मों में अभिनय किया। वह वेब शो इलीगल- जस्टिस, आउट ऑफ ऑर्डर और अनामिका में भी नजर आईं। सोनाली कई म्यूजिक वीडियोज भी कर चुकी हैं।