Sobhita Dhulipala Festive Wardrobe : इंडस्ट्री की फैशन आइकॉन और सुपर टैलेंटेड बॉलीवुड एक्ट्रेस सोभिता धुलिपाला ‘मेड इन हेवेन’ और ‘मेजर’ जैसी सुपरहिट वेब सीरीज में अपने यूनिक और बोल्ड फैशनसेंस से दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं। सोभिता हाल ही में पॉपुलर साउथ इंडियन एक्टर नागा चैतन्य के संग सगाई कर चर्चा में बनी हुई हैं। सोभिता बोल्ड आउटफिट्स के साथ-साथ बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश ट्रेडिशनल लुक्स के लिए भी सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जाती हैं। सोभिता ट्रेडिशनल वियर के साथ मॉडर्न फैशन को खूबसूरती से ब्लेंड करना बखूबी जानती हैं। इस फेस्टिवल सीजन आप भी सोभिता की तरह खूबसूरत दिखना चाहती हैं। तो उनके खास फेस्टिवल वार्डरोब से आउटफिट इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
Also Read : हर मौके को खास बना देंगे सेलिब्रिटीज इंस्पायर्ड ये स्टाइलिश सूट डिजाइंस: Celebrity Inspired Suits
इस फेस्टिव सीजन सोभिता धुलिपाला के वार्डरोब से लें ट्रेंडी आउटफिट इंस्पिरेशन: Sobhita Dhulipala Festive Wardrobe
फेस्टिव स्पेशल ऑर्गेंजा साड़ी
इस फेस्टिवल सीजन सिंपल और सटल लुक स्टाइल करना चाहती हैं। तो सोभिता का ये खास ऑर्गेंजा साड़ी लुक ट्राई कर सकती हैं। इस लुक में लाइट क्रीम कलर की बेहद खूबसूरत और लाइटवेट साड़ी को दीप वी मेक गोल्डन बनारसी ब्लाउज और खूबसूरत झुमको के साथ कैरी किया है। आप भी शोभिता का ये बेहद खूबसूरत साड़ी लुक ट्राई कर सकती हैं।
मॉडर्न लुक इन शाइनी पेस्टल लहंगा
फेस्टिवल सीजन में अधिकतर लड़कियां लहंगा चोली स्टाइल करना पसंद करती हैं। इस एथेनिक लुक में सोभिता ने बेहद खूबसूरत ब्लू पेस्टल लहंगे को नेट के दुपट्टे और स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है। आप भी फेस्टिवल्स में मॉडर्न और ग्लैम लुक क्रिएट करना चाहती हैं। तो सोभिता का ये ग्लैमरस आउटफिट खूबसूरत एथेनिक ज्वेलरी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
क्लासिक ब्लू सिल्क साड़ी
फेस्टिवल सीजन में अधिकतर लड़कियां साड़ी ड्रेप करना पसंद करती हैं। आप भी साड़ी लवर हैं, और इस फेस्टिवल सीजन में खूबसूरत साड़ी स्टाइल कर सबसे खास दिखना चाहती हैं। तो सोभिता का ये सिल्क साड़ी लुक ट्राई कर सकती हैं। इस लुक में सोभिता ने ट्रेडीशनल सिल्क साड़ी को खूबसूरत गोल्डन झुमको और ब्लैक स्मोकी आई मेकअप के साथ कैरी किया है। आप इस लुक को ट्राई कर सकती हैं।
बेहद खूबसूरत पेस्टल अनारकली
आजकल सेलिब्रिटीज और फैशन इनफ्लूएंसर्स के बीच फ्लोरल प्रिंटेड अनारकली सूट काफी पॉपुलर और डिमांडिंग है। आप भी खास दिन पर मिनिमलिस्ट आउटफिट स्टाइल कर चिक और मॉडर्न लुक क्रिएट करना चाहती हैं। तो सोभिता का फ्लोरल प्रिंटेड पेस्टल अनारकली सूट कंट्रास्ट कलर चोकर सेट के साथ कैरी कर सकती हैं। इस तरह के आउटफिट टाइमलेस और एलिगेंट लुक पाने के लिए परफेक्ट हैं।
प्रीड्रेप्ड वेलवेट साड़ी लुक
फेस्टिवल सीजन में खास दिन पर थोड़ा एक्स्ट्रा स्टाइल करना तो बनता है। इस लुक में सोभिता ने बेहद खूबसूरत डीप रॉयल ब्लू कलर की प्रीड्रेप्ड वेलवेट साड़ी को स्ट्रैपी स्लीव्स मैचिंग ब्लाउज के साथ कैरी किया है। आप भी दिवाली जैसे बड़े फेस्टिवल पर ट्रेंडी और स्टाइलिश आउटफिट स्टाइल करना चाहती हैं। तो सोभिता का ये रॉयल लुक बड़े डायमंड इयररिंग्स के साथ कंप्लीट कर सकती हैं।
