चीन, अमेरिका ही नहीं भारत में भी है कांच का बना ब्रिज: Skywalk in India
Skywalk in India

सिक्किम में है भारत का पहले ग्लास स्काईब्रिज

यह सिक्किम के पेलिंग में है और चेनरेजिंग की 137 फीट ऊंची प्रतिमा के ठीक सामने स्थित है।

Skywalk in India: चीन, अमेरिका जैसे देशों में ग्लास ब्रिज का अनुभव बेहतरीन होता है। कई लोगों के लिए रोंगटे खड़े कर देने वाला होता है। आपको यह अनुभव करने के लिए वीजा और प्लेन टिकट की जरूरत नहीं है क्योंकि भारत का पहला ग्लास स्काईवॉक पूर्वोत्तर राज्य सिक्किम में है। यह सिक्किम के पेलिंग में है और चेनरेजिंग की 137 फीट ऊंची प्रतिमा के ठीक सामने स्थित है। हिमालय के हीच, ग्लास स्काईवॉक बौद्ध तीर्थ स्थल का सुंदर दृश्य देता है। पूरा परिसर समुद्र तल से 7200 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।
यह स्काईवॉक इस दर्शनीय धार्मिक स्थल के आकर्षण को बढ़ाता है। हालांकि ग्लास स्काईवॉक कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है क्योंकि जब इस ब्रिज से नीचे देखते हैं, तो दिल की धड़कनें बढ़ जाती है।

यह भी देखे-5 लाख साल से भी ज्यादा पुराने हैं क्रिस्टल से बने ये खंबे