Shimmer Outfit Ideas
Shimmer Outfit Ideas

Shimmery Outfit Ideas For Sangeet Night : वेडिंग सीजन में दोस्त की शादी के संगीत फंक्शन पर जमकर नाचना और सबसे खूबसूरत दिखना अधिकतर लड़कियों का सपना होता है। ऐसे में इस वेडिंग सीजन आपकी खास सहेली भी शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। और आप शादी में खासकर संगीत नाइट पर सबसे खूबसूरत दिखने के लिए खास आउटफिट स्टाइल करना चाहती हैं, और उसी की खोज में लगी हैं। तो आपको बता दें आज हम आपके लिए दोस्त की शादी में कुछ बेहद काम आने वाले फैशन इंस्पिरेशन लेकर आए हैं। जिन्हें फॉलो कर आप दोस्त के संगीत फंक्शन पर पटाका नजर आ सकती हैं। आइए सेलिब्रिटीज इंस्पायर्ड कुछ शिमरी आउटफिट्स से इंस्पिरेशन लेते हैं।

Also read: वेडिंग सीजन में लहंगा स्टाइल करते समय बेली फैट छिपाने के लिए आजमाएं 5 बेस्ट ट्रिक्स: Hide Belly Fat In Lehenga

दोस्त के संगीत फंक्शन पर ये शिमरी एथेनिक लुक्स क्रिएट कर दिखेंगी सबसे हॉट और खास

श्रीलीला का पिंक लुक

साउथ इंडियन एक्ट्रेस श्रीलीला अपने और सुपर हॉट लुक्स और स्टाइलिश अंदाज के लिए इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर हैं। इस लुक में श्रीलीला के आउटफिट की बात करें तो उन्होंने बेहद खूबसूरत गुलाबी रंग की इंडोवेस्टर्न प्रीड्रेप्ड रफल साड़ी को बेल्ट के साथ कैरी किया है। आप भी संगीत नाइट पर हॉट पिंक आउटफिट स्टाइल करना चाहती हैं। तो श्रीलीला के लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

रकुल प्रीत सिंह का ब्लैक लुक

बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे स्टाइलिश अभिनेत्रियों में से एक रकुलप्रीत अपने ट्रेंडी ट्रेडिशनल आउटफिट्स से फैशन इंस्पिरेशन देती रहती हैं। इस लुक में रकुल ने सुपर स्टाइलिश ब्लैक इंडोवेस्टर्न फ्रंट स्लिट साड़ी को डीप वी नेक कट स्लीव्स ब्लाउज को कैरी किया है। इस लुक में रकुल का मॉडर्न प्रिंटेड ब्लाउज प्लेन ब्लैक शिमरी साड़ी को खूबसूरती से कॉम्प्लीमेंट कर रहा है। आप इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

मीरा कपूर का देसी गर्ल लुक

बॉलीवुड के सुपर स्टार शहीद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत का स्टाइल और फैशन सेंस किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है। इस लुक में मीरा के आउटफिट की बात करें तो वे इस बेहद खूबसूरत गोल्डन ब्लाउज और सिल्वर शिमरी साड़ी को स्टाइल कर देसी गर्ल वाइब दे रही हैं। ऐसे में आप भी दोस्त की शादी के लिए ऐसे ही हॉट और खूबसूरत आउटफिट की तलाश में हैं। तो बिना सोचे मीरा का ये टाइमलेस लुक रीक्रिएट कर सकती हैं।

मृणाल ठाकुर का क्लासिक शरारा लुक

बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर आजकल अपने ट्रेडिशनल लुक्स को लेकर आए दिन सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। ऐसे में मृणाल के इस आउटफिट की बात करें तो उन्होंने बेहद खूबसूरत लाइट येलो कलर की शिमरी शॉर्ट कुर्ती के साथ लॉन्ग फ्लोई शरारा और मैचिंग दुपट्टा कैरी किया है। दोस्त के फंक्शन में कुछ सुपर लाइट और सटल स्टाइल करना चाहती हैं, तो मृणाल ठाकुर से आउटफिट इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

जाह्नवी कपूर का वायरल साड़ी लुक

बॉलीवुड की फैशन दीवा और सुपर स्टार जाह्नवी कपूर अक्सर अपने एथेनिक लुक्स से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। ऐसे में आप भी जाह्नवी कपूर की तरह एथेनिक में सुपर हॉट और स्टाइलिश नजर आना चाहती हैं। तो जाह्नवी का सुपर ट्रेंडी शिमरी साड़ी लुक स्टाइल कर सकती हैं। इस लुक में जाह्नवी ने खूबसूरत ब्लिंगी साड़ी को मॉडर्न ब्लाउज और डायमंड ज्वेलरी के साथ कैरी किया है। जाह्नवी का ये लुक संगीत नाइट के लिए एकदम परफेक्ट है।

सोनम बाजवा का शिमरी व्हाइट लुक

पंजाबी एक्ट्रेस और फैशन क्वीन सोनम बाजवा के सभी एथेनिक आउटफिट्स सबसे यूनिक और खास होते हैं। ऐसे में सोनम के इस लुक की बात करें तो उन्होंने शिमरी सिल्वर कलर के बेहद खूबसूरत सूट को मैचिंग पेंट और ऑर्गेंजा दुपट्टे के साथ कैरी किया है। जो संगीत फंक्शन पर जमकर नाचने और स्टाइलिश दिखने के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन है। आप भी साड़ी और लहंगे से हटकर कुछ ट्राई करना चाहती हैं, तो सोनम से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...