Outfit Ideas For Bridesmaids: शादियों का सीजन आ रहा है, ऐसे में ब्राइड्समेड अपनी ड्रेसेज को लेकर काफी कन्फ्यूज्ड रहती हैं। कौन से फंक्शन में कौन सी ड्रेस पहनी जाए, ये सवाल हर ब्राइड्समेड के दिमाग में रहता है। बता दें, हर फंक्शन फिर चाहे वो सगाई हो, लगन हो, हल्दी हो, मेंहदी हो, संगीत हो, स्वागत बारात हो, वरमाला हो, फेरे हो या विदाई हो हर फंक्शन में थीम के अनुसार खास दिखना आज का ट्रेंड है।
अगर आप भी इस ट्रेंड को बेहद आकर्षक ढंग से फॉलो करना चाहती हैं तो आपको भी हर फंक्शन में अलग अलग ड्रेस पहननी होंगी। अगर आप अपनी ड्रेस चूज करने के लिए कन्फ्यूज्ड हैं, तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िएगा। जानते हैं, कि किस फंक्शन में कैसे करें अपनी ड्रेस चूज।
सहेली की शादी में ब्राइड्समेड ट्राई करें ये पांच बेहतरीन ड्रेसेज
सगाई

सगाई, शादी की रस्मों में सबसे ज्यादा इंपोर्टेंट रस्म होती है। इस फंक्शन में जहां लड़का लड़की एक दूसरे के साथ रिंग एक्सचेंज करते हैं, वहीं लड़की वाले लड़के का तिलक भी करते हैं। ऐसे में अगर आप अपनी ड्रेस च्वाइस को लेकर कन्फ्यूज्ड हैं, तो आप अब टेंशन फ्री हो सकती हैं। इस फंक्शन में आप कोई ट्रेडिशनल अटायर कैरी कर सकती हैं। अगर ऑर्गेनाइजर्स की ओर से कलर फ्री थीम है, तो आप किसी वाइब्रेंट कलर का कोई सलवार सूट या स्कर्ट सूट ऑप्ट कर सकती हैं। खुले बालों के साथ छोटे झुमके और ओपन दुपट्टा आपके लुक को एन्हांस कर देगा।
लगन
शादी की रस्मों में लगन का एक इंपोर्टेंट रोल होता है। इस फंक्शन में एक छोटी सी पूजा होती है, जिसमे लगन लिखा जाता है। इस पूजा के लिए आप बिलकुल थिन बॉर्डर की प्लेन साड़ी कैरी कर सकती हैं। लाइट पिंक या ग्रीन साड़ी इस ऑकेजन के लिए एक दम परफेक्ट है। हेड बन और ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी के साथ माथे पर बिंदी आपके लुक को बेहद खास बना देगी।
हल्दी

हल्दी की रस्म में अक्सर ऑर्गेनाइजर्स कलर थीम रखते हैं। इस फंक्शन में आप जहां एक तरफ कलर थीम के हिसाब से बांधनी की साड़ी कैरी कर सकती हैं, वहीं हल्दी की रस्म में फ्लोरल प्रिंट भी बेहद खूबसूरत लगता है। इस फंक्शन में आप फ्लोरल ज्वेलरी कैरी करके अपने लुक को बेहद खास बना सकती हैं।
मेहंदी

अगर आप अपनी दोस्त की मेहंदी के लिए एक बेहद यूनीक लुक चाहती हैं तो ग्रीन कलर का शरारा आपके लिए ठीक रहेगा। माथे पर झूमर के साथ, हरी चूड़ियां, आपके ट्रेडिशनल लुक को खास बना देंगी।
संगीत
संगीत में बतौर ब्राइड्समेड अगर आप खास दिखना चाहती हैं, तो आप चमचमाती, बॉलीवुड स्टाइल छनिया चोली या लहंगा चुनरी कैरी कर सकती हैं। संगीत में बॉलीवुड वाइब से आप तहलका मचा देंगी।
स्वागत बारात

स्वागत बारात में बनारसी साड़ी आपके लुक को बेहद खास बना सकती है। अगर आप चाहती हैं, स्वागत बारात में आप बिलकुल हट के दिखें, तो बेधड़क आप बनारसी साड़ी ऑप्ट कर सकती हैं। बालों में गजरा या गुलाब का फूल और टेंपल ज्वेलरी से आप स्वागत बारात में सबसे अलग दिखेंगी।
यह भी देखे-कॉलेज की लड़कियों को पसंद आते हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस के ये नोज रिंग स्टाइल: Nose Ring Style
फेरे
फेरों की रस्म में अक्सर ब्राइड्समेड कंफर्ट ढूंढती हैं, ऐसे में स्टेप नेक वाले कुर्ते के साथ नेट का दुपट्टा कैरी करके आप अपना लुक एन्हांस कर सकती हैं। हल्की एडी की ज्वेलरी और आपका ये सूट, पूरे फंक्शन में आग लगा देगा।
विदाई
विदाई की रस्म में आप बाटिक प्रिंट का सलवार सूट कैरी कर सकती हैं। फुलकारी कड़ाई का पंजाबी सूट लुक भी इस फंक्शन के लिए बेहद खास लगेगा। अगर आप इस रस्म के लिए खास पंजाबी लुक लेती हैं तो आप बतौर ब्राइड्समेड बेहद खूबसूरत नजर आएंगी।
कॉकटेल, पूल पार्टी और बैचलरेट

रस्मों के अलावा अगर आप ब्राइड की कॉकटेल पार्टी, पूल पार्टी या बैचलरेट में अपने वेस्टर्न लुक से कहर ढाना चाहती हैं, तो आप पार्टी गाउन, या कैजुअल गाउन कैरी कर सकती हैं। जहां कॉकटेल में पार्टी गाउन, या वन पीस बेहद खास लगेगा, वहीं पूल पार्टी में फ्लोरल प्रिंट का फ्रंट ओपन गाउन भी काफी खास लगेगा। बैचलरेट में आप हाई हील्स के साथ फिश्कट स्कर्ट भी ट्राई कर सकती हैं।
