Overview:
अपनी बातों से सभी को हंसाने वाली सारा 12 अगस्त को अपना बर्थडे मना रही हैं। यह खूबसूरत एक्ट्रेस अपने शानदार ड्रेसिंग सेंस के कारण हमेशा से ही सुर्खियों में छाई रहती है।
Sara Ali Khan Birthday: फैशन और स्टाइल का दूसरा नाम हैं बॉलीवुड डीवा सारा अली खान। 28 साल की कम उम्र में एक्टर सैफ अली खान और एक्ट्रेस अमृत सिंह की इस लाड़ली ने अपने फैंस के दिल में खास जगह बना ली है। अपनी बातों से सभी को हंसाने वाली सारा 12 अगस्त को अपना बर्थडे मना रही हैं। यह खूबसूरत एक्ट्रेस अपने शानदार ड्रेसिंग सेंस के कारण हमेशा से ही सुर्खियों में छाई रहती है। सारा के वेस्टर्न लुक इंप्रेसिव हैं तो ट्रेडिशनल लुक्स भी दिल जीत लेते हैं। सारा अक्सर ट्रेडिशनल अवतार में नजर आती हैं। चलिए आज देखते हैं सारा के बेस्ट ट्रेडिशनल लुक्स-
Also read: व्रत में भी दिनभर बनी रहेगी एनर्जी, कमजोरी होगी दूर, ये टिप्स आएंगी आपके काम: Fast Health Tips
कलरफुल लहंगा
हाल ही में सारा अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के वेडिंग इवेंट में शानदार इंडियन आउटफिट्स में नजर आईं। सारा का हर लुक पहले से अलग था। प्री वेडिंग के एक इवेंट में सारा मयूर गिरोत्रा कॉउचर के इस मल्टी कलर लहंगे में नजर आई। पूरे लहंगे में मिरर वर्क किया गया था। शानदार ज्वेलरी और मेकअप ने सारा ने लुक में चार चांद लगा दिए।
पिश्वा लहंगा
अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करने वाली सारा इकबाल हुसैन के डिजाइन किए इस आइवरी लहंगे में नजर आई। खास बात ये थी कि इसमें लहंगे के साथ ब्लाउज की जगह ऑर्गेंजा पिश्वा डिजाइन किया गया था। इस पिश्वा की मोरी, कॉलर, स्लीव और फ्रिल पर खूबसूरत कढ़ाई की गई थी। गोल्डन जाल और हैवी एम्ब्रॉयडरी इस लहंगे को रॉयल बना रहे हैं।
रिडिजाइन किया कुर्ता
अपनी दादी एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर के सालों पुराने जरदोजी गोल्ड बॉर्डर कुर्ता को सारा ने फिर से रिडिजाइन करके पहना। सैल्मन पिंक कलर के कुर्ते के साथ सारा ने लाइट ग्रीन चूड़ीदार सलवार वियर की। इस रॉयल कुर्ता सेट को रिडिजाइन किया सेलिब्रिटी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने।
गोटा पत्ती वर्क सूट
गोटा पत्ती वर्क हमेशा ट्रेंड में रहते हैं और आपको क्लासिक लुक देते हैं। सारा अली खान का यह रॉयल ब्लू कलर का अनारकली सूट किसी फंक्शन या पार्टी के लिए एक परफेक्ट आउटफिट कहा जा सकता है। अबू जानी संदीप खोसला के डिजाइन किए गए इस पूरे सूट और दुपट्टे पर गोल्डन और सिल्वर गोटे का वर्क किया गया है, जो इसे रिच लुक दे रहा है।
येलो लहंगा
ब्राइट कलर्स आपके लुक्स को भी रोशन कर देते हैं। सारा की कलर च्वॉइस काफी अच्छी है और वह रंगों के साथ खेलने में विश्वास रखती हैं। गोपी वैद के इस सनशाइन येलो लहंगे में सारा अली खान बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
इंडो वेस्टर्न आउटफिट
अपने ड्रेसेज के साथ नए-नए प्रयोग करने वाली सारा अली खान का यह इंडो वेस्टर्न आउटफिट हर गर्ल के लिए एक शानदार च्वॉइस हो सकती है। हैवी एम्ब्रॉयडरी प्लाजो पैंट और क्रॉप टॉप के साथ सारा ने क्लासिक एम्ब्रॉयडरी वाला ओवरकोट वियर किया है। सिंपल मेकअप और पोनीटेल के साथ उन्होंने अपने लुक का कंप्लीट किया। लॉन्ग इयररिंग्स उनके लुक को निखार रहे हैं।
