Pathan Prequel: इस साल की शुरूआत में दर्शकों को स्पाई यूनिवर्स की नई कहानी ‘पठान’ के रूप में देखने को मिली। पठान ने बॉलीवुड फिल्मों की सफलता के रिकॉर्ड तोड़े और एक बार फिर शाहरूख खान का जादू दर्शकों पर चल गया। पठान उन फिल्मों में से एक रही जिसमें न सिर्फ हीरो बल्कि विलेन ने भी लाइमलाइट लूटी। जी हां जॉन अब्राहिम द्वारा निभाए गए किरदार जिम को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया। यहां तक की जॉन की अदाकारी और किरदार दर्शकों ने इतना पसंद किया कि उसपर अलग से फिल्म बनाने की मांग तक होने लगी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आदित्य चोपडा अब जिम (जॉन) की कहानी लेकर दर्शकों के सामने लाने की तैयारी कर रहे हैं।
Also read : रिलीज से पहले मुश्किलों में रणबीर की ‘एनिमल’, लगा कॉपी करने का आरोप: Animal Scene Copy
क्या होगी फिल्म की कहानी
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि ‘पठान’ में विलेन बने जिम को जितनी भारत से नफरत है कभी वो उसे जान से ज्यादा प्यार भी करता था। जिम भी कभी भारत के जांबाज स्पाई में से एक था। वो क्यों भारत के खिलाफ हुआ इसकी कहानी तो ‘पठान’ में दिखा दी गई है। लेकिन अब मेकर्स उसके स्पाई की सर्विस के दौरान की कहानी दर्शकों के सामने लाने वाले हैं। खबरों के मुताबिक, पठान के प्रीक्वल में ये कहानी दिखाई जाएगी। आपको बता दें कि पठान के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद भी एक बार इंटव्यू में इस बारे में हिंट दे चुके हैं।
रितिक की वॉर के साथ होगा कनेक्शन
हिंदी फिल्मों में स्पाई यूनिवर्स की फ्रैंचाइजी का अलग ही क्रेज है। वॉर, टाइगर और पठान अब तक तीन स्पाई इस यूनिवर्स में शामिल हैं। हालांकि अब स्पाई यूनिवर्स के विलेन की कहानियां भी शायद मेकर्स दिखाने को तैयार हैं। जिसकी शुरूआत पठान के जिम की कहानी से हो सकती है। कयास ये लगाए जा रहे हैं कि जिम का स्पाई कनेक्शन ‘वॉर’ के कबीर के साथ हो सकता है। आपको बता दें कि ‘वॉर’ में एक सीक्वेंस के दौरान कबीर अपने साथी स्पाई के बारे में बात करते हैं। कहा जा रहा है कि कबीर और जिम साथ में स्पाई सर्विसेज में होंगे। खबरों के मुताबिक इस फिल्म की शुटिंग जल्द ही शुरू होगी। फिल्म इंडस्ट्री शायद ऐसा पहली बार होगा कि विलेन के उपर फिल्म बनने जा रही है।
स्पाई यूनिवर्स की आ चुकी हैं अब तक ये फिल्में
बॉलीवुड के स्पाई यूनिवर्स की फिल्मों की शुरूआत टाइगर से हुई थी। सलमान खान की टाइगर की अपार सफलता के बाद इसकी अगली दो किश्तें ‘टाइगर जिंदा है’ और हाल ही में ‘टाइगर 3’ रिलीज हुई है। इसके अलावा रितिक रौशन की ‘वॉर’ साल 2019 में आई। ये फिल्म भी सफल रही। इस साल जनवरी में रिलीज हुई स्पाई यूनिवर्स की पठान ने सफलता के सभी रिकॉर्ड तोड दिए। फिल्म ने न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी अच्छा प्रदर्शन किया। अब बॉलीवुड के स्पाई यूनिवर्स की कहानियां एक के बाद एक दर्शकों का मनोरंजन करने को तैयार हैं। आपको बता दें कि वॉर के अगले पार्ट ‘वॉर 2’ की भी शूटिंग चल रही है और इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और रितिक एक दूसरे के आमने सामने होने वाले हैं।
