Animal Scene Copy: एनिमल के ट्रेलर ने आते ही दर्शकों के बीच फिल्म की एक्साइटमेंट को और अधिक बढ़ा दिया है। ट्रेलर की शुरुआत एक बहुत ही अच्छे सीन से होती है जिसमें बेटे बने रणबीर पिता बने अनिल कपूर के किरदार को उसको कॉपी करने को कहता है। शायद इसलिए ताकि बाप को यह पता चल पाए कि जब एक बाप अपने बेटे पर चिल्लाता है तो उसे कैसे लगता है। बेटे का किरदार निभा रहे रनबीर को फिल्म में इतना कुर दिखाया है कि वो नहीं देखता सामने कौन है बस उसे हर शख्स से बदला लेना है, जिसने उसके पापा को बुरी नजर से देखा है। या उसके बाप पर गोली चलाई है।
Also read : Celebrity lifestyle: आलीशान लाइफस्टाइल जीते हैं बॉबी देओल, करोड़ों की संपत्ति के हैं मालिक
क्लाइमेक्स में सुनाई देगा बी प्राक का गाना
ट्रेलर के बीच-बीच में आपको कुछ लिरिक्स सुनाई देंगे, जो क्लाइमेक्स गाना होने वाला है। जिसकी जानकारी बी प्राक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके दी थी। इस पोस्ट में उन्होंने अपनी और एनिमल का पोस्टर शेयर किया था। साथ ही इस बात की एनाउंसमेंट भी की कि उन्होंने फिल्म ‘एनिमल’ के लिए एक गाने को पूरा कर लिया है। बी प्राक ने कैप्शन में लिखा ‘एनिमल मूवी में हमारा सबसे खूबसूरत गाना पूरा किया गया। यह गाना आपको भावुक कर देगा।
यह सीन है काॅपिड
फिल्म में रणबीर के किरदार की बात करें तो कहीं ना कहीं उनका यह लुक संजय दत्त की बायोपीक “संजू” से कॉपी लग रहा है जिसमें भी उनके लंबे बाल थे। दोनों लुक को कई लोग ने सेम बताया है। केवल लुक ही नहीं बल्कि रणबीर का हथौड़े वाला सीन भी “कोरियन फिल्म” का कॉपी माना जा रहा है। एनिमल के ट्रेलर में रणबीर कपूर का एक्शन अवतार दिखा है। जिसमें दिख रहा है कि वे एक कॉरिडोर में कुल्हाड़ी की मदद से दुश्मनों से भिड़ते नजर आते हैं। इसे देखने के बाद कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा पर दक्षिण कोरियाई फिल्म ‘ओल्डबॉय’ के सीन कॉपी करने का आरोप लगाया है। यह फिल्म 2003 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था।
ट्रेलर में बॉबी देओल को बहुत कम दिखाया है, और इनसे याद आया यहां भी एक सीन है जो “मिर्जापुर के शादी वाले सीन से कॉपी” किया गया है। मिर्ज़ापुर वेब सीरीज़ में एक शादी का सीन है, जिसमें कुछ लोग शादी के मंडप में जाकर गोली चलाते हैं। यह सीन किसी फ़िल्म का नहीं है, बल्कि यूपी के एक शादी समारोह का है। यही एनिमल में होने वाला है जिसकी झलक हमें ट्रेलर में बॉबी देओल के खून में लथपथ होने पर मिली। जिसमें वो शादी के स्टेज पर गोलियों से छल्ली खड़े है।
अगर आगे ट्रेलर में बढ़े तो आपको रणबीर को देखकर केजीएफ के रॉकी भाई की भी याद आएगी, जो बदला लेने के लिए आतुर है और सही और गलत भूल गया है और मशीनगन से फायरिंग कर रहा है। फिल्म 1 दिसंबर को सेम बहादुर के साथ क्लेश कर रही है।
